Top 10 Best Tripods For Youtube In Hindi 2020 | Technical Guruji

Top 10 Best Tripods For Youtube Hindi 2020

Top 10 Best Tripods For YouTube 2020 – अगर आप किसी भी तह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करते हैं, Vlog या Youtube Videos बनाते हैं तो आप जो भी कैमरा इस्तेमाल करते हैं, चाहे वो DSLR हो, Action Camera हो या Smartphone Camera वह एकदम चट्टान की तरह स्थिर होना चाहिए, तभी आप अच्छी तरह से वीडियो शूट कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए एक Tripod की भूमिका बढ़ जाती है जो इस काम में आपके लिए काफी मददगार साबित होता है और आपको किसी भी तरह की वीडियो या फोटोग्राफी में कैमरा के लिए एक अच्छा ट्राइपॉड इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

आपने देखा होगा, कि जो Youtubers होते हैं, जो Vlog इत्यादि बनाते हैं या जो अपने किसी स्टूडियो में Videography के लिए Tripod इस्तेमाल करते हैं और ऐसा करना भी चाहिये। अगर आप भी Youtube या किसी अन्य काम के लिए वीडियो रिकॉर्ड या शूट करते हैं और एक Tripod इस्तेमाल नहीं करते , तो हम आपको इसे इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं। अगर आप ऐसा करने के लिए कोई अच्छा Tripod खोज रहे हैं जो आपकी इस काम के लिए tripod की सभी जरूरतें पूरी कर सके, तो हम आज इस पोस्ट में आपको गाइड करने वाले हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 Best Tripods के बारे में बता रहे हैं, जो Youtube वीडियो बनाने या अन्य किसी भी Videography से सम्बंधित काम में आपकी मदद करेंगे। इसमें हम आपको कम और ज्यादा कीमत के Smartphone, DSLR या Action Camera इत्यादि के लिए सूटेबल ओर अच्छे फ़ीचर्स वाले Tripod बताएगें, जिनको आप सीधा यहाँ से खरीद सकते हैं ओर अपने Video, Photography में काम ले सकते हैं। तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं 2020 में Videography के लिए Top 10 Best Tripods के बारे में ओर उसके फ़ीचर्स के बारे में पूरे विस्तार से हिंदी में –

Top 10 Best Tripods For Youtube Or Videography In Hindi 2020 | Technical Guruji

Top 10 Best Tripods For Youtube Hindi 2020

Digitek DTR 500BH

सबसे Best Tripods For Youtube की इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है Digitek की तरफ से आने वाले Digitek DTR 500BH Tripod का। यह ट्राइपॉड आपके DSLR या SLR कैमरा के लिए एक शानदार विकल्प है। अगर आप प्रोफेशनल वीडियोग्राफी करते हैं, Vlogs शूट करते हैं या अन्य फोटोग्राफी इत्यादि करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ट्राइपॉड है।

यह tripod अल्युमीनियम का बना हुआ है और एकदम लाइटवैट आता है। आप इसको 1510mm तक हाइट कर सकते हैं और यह 7Kg तक का वजन उठा सकता है। फोल्ड  करने के बाद इसकी हाइट सिर्फ 445mm है और वजन में यह सिर्फ 1410gm है, मतलब यह कैरी करने में भी आपके लिए एकदम आसान है ओर आपको इसे कैरी करने के लिए एक ज़िपड कैरीबैग भी मिलती है। इसमें tripod ओर monopod दोनों आते हैं ओर आप इसको 4 सेक्शन तक हाइट में एडजस्ट कर सकते हैं। इसको आप हर तरह के कैमरा व स्मार्टफोन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Amazon पर इसकी कीमत लगभग 3740 रुपये है।

AmazonBasics 60-inch Tripod

इसके बाद AmazonBasics की तरफ से आने वाले 60-inch ट्राइपॉड का नम्बर आता है जो आपके कैमरा लिए एक अच्छा ट्राइपॉड है और यह tripod से सम्बंधित आपकी लगभग सभी जरुरतों को पूरा कर सकता है। इसको भी आप स्मार्टफोन ओर कैमरा दोनों के लिए काम मे ले सकते हैं। यह ट्राइपॉड एडजस्टेबल हाइट लैग्स ओर रब्बर फीट्स के साथ आता है। यह लगभग 3 से 4kg तक का वजन आसानी से उठा सकता है।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह 60 inch तक की हाइट तक बढ़ सकता है और एकदम लाइटवैट है। फोल्ड करने के बाद यह सिर्फ 25 इंच का है, इसी वजह से आप इसको कही पर भी आसानी से कैरी कर सकते हैं और इसके साथ एक कैरीबैग भी मिलता है। Amazon पर इसकी कीमत लगभग 1499 रूपये है।

Digitek DTR 550LW

Digitek की तरफ से काफी अच्छे ट्राइपॉड आते हैं। DTR 500BH के अलावा Digitek DTR 550LW भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। अगर आपको DTR 500BH ट्राइपॉड की कीमत कुछ ज्यादा लगे, तो आप DTR 550 LW को ले सकते हैं। इसके साथ भी आपको काफी फ़ीचर्स मिलते हैं। यह एकदम लाइटवैट है और इसका वजन मात्र 1200grm है और यह अधिकतम 5kg तक के वजन वाले कैमरा को भी आसानी से हैंडल कर सकता है।

इसको फोल्ड करने के बाद इसकी हाइट मात्र 615mm है, जिसकी वजह से इसको कहीं पर भी आसानी से साथ लेकर जाया जा सकता है ओर इसके साथ भी आपको कैरीबैग तो मिलती ही है। इसको भी आप स्मार्टफोन ओर कैमरा दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Amazon पर इसकी कीमत 1599 रुपये है।

GoPro AFTTM-001

अगर आप Vlogs शूट करते हैं और एक्शन कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो आपको एक मिनी ट्राइपॉड की जरूरत पड़ती है। इसके लिए GoPro का AFTTM-001 मिनी ट्राइपॉड आपके लिए बेस्ट है। gopro के एक्शन कैमरा के लिए यह अच्छा विकल्प है। हालांकि यह DSLR कैमरा के लिए नहीं है और आपको इसे एक्शन कैमरा या स्मार्टफोन के लिए ही इस्तेमाल करना होगा। यह Mini Tripod एक एक्सटेंशन पोल के साथ आता है और एकदम छोटा सा है, जिसकी वजह से आप इसको अपनी पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं।

यह कुछ कुछ किसी सेल्फ़ी स्टिक की तरह ही काम करता है। इसकी पॉकेट साइज 11.7cm है और 22.7cm तक खुलकर बड़ा हो सकता है। यह सभी GoPro कैमरा के लिए एकदम सूटेबल है। अगर आपके पास एक्शन कैमरा है और आपको कोई Mini Tripod लेना है तो आप इसको लेने के बारे में सोच सकते हैं। Amazon पर इसकी कीमत 2599 रुपये है।

Joby Gorilla Pod 325

अगर आप किसी ऊबड़खाबड़ जगह पर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, जहाँ Tripod लग पाना मुश्किल है, तो आपके लिए गोरिल्लापेड उपलब्ध है इसमें Joby का Gorilla Pod 325 आपके लिए अच्छा विकल्प है। हालांकि gorilla pod आपको tripod की तरह अच्छे फ़ीचर्स व हाइट इत्यादि तो नहीं दे सकता है लेकिन फिर भी यह आपके लिए काम का हो सकता है।  फ्लेक्सिबिलिटी ट्राइपॉड के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।

Joby का यह गोरिल्लापेड की लोड कैपेसिटी लगभग 350grm ओर इसका वजन मात्र 60 से 65 ग्राम है। मिनी कैमरा मिनी DSLR व स्मार्टफोन के लिए यह गोरिल्लापेड बेस्ट है और यह किसी भी सरफेस पर आसानी से किसी भी एंगल में लग सकता है। फोल्ड करने में एकदम आसान है इसको आसानी से कैरी भी किया जा सकता है। आप एक होल्डर क्लिप की मदद से इसपर स्मार्टफोन भी लगा सकते हैं। Amazon पर इसकी कीमत 1580 रुपये है।

Fotopro DIGI-3400 

Fotopro के काफी अच्छे और प्रीमियम फ़ीचर्स वाले tripods आते हैं। अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है। कम कीमत में एंट्री-लेवल फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए यह एक अच्छा tripod विकल्प है। Fotopro का यह ट्राइपॉड आकार में कॉम्पैक्ट है, एकदम हल्का और संचालित करने में आसान है। हालांकि यह भारी वजन वाले कैमरों के लिए सही नहीं है क्योंकि यह केवल 2kgs तक अधिकतम वजन ले सकता है। यह 360 डिग्री तक रोटेट हो सकता है और इसमें तीन डाइमेंशनल हेड हैं।

डिज़ाइन के मामले में यह काफी अच्छा है और इसको कैरी करने के लिए एक कैरीबैग भी मिलता है। इसपर मोबाइल फ़ोन लगाने के लिए इसके साथ एक मोबाइल होल्डर भी मिलता है। इसकी अधिकतम ऊँचाई 1210mm है और इसको फोल्ड करने के बाद इसकी हाइट 380mm है। इसका वजन मात्र 540grm है। यह स्मार्टफोन SLR, DSLR ओर Camcorder इत्यादि के लिए एकदम सही ट्राइपॉड है। Amazon पर इसकी कीमत मात्र 1155 रुपये है।

Manfrotto MTPIXI-B Mini Tripod

यह भी GoPro की तरह एक मिनी ट्राइपॉड है, लेकिन इसको आप किसी भी SLR या DSLR कैमरा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको Mobile Camera Stand Clip के जरिये अपने स्मार्टफोन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं या इसपर आप अपना स्मार्टफोन भी लगा सकते हैं। अगर आपको कोई Mini tripod चाइये जिसको आप कम से कम जगह, टेबल इत्यादि पर लगा सकें, तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है।

यह एक pocket ready tripod है, जिसको आप कहीं पर भी अपनी पॉकेट में कैरी कर सकते हैं और वजन में काफी हल्का भी है। यह 360° रोटेशन वाले छोटे हेडगियर के साथ आता है। यह 1kg तक के वजन वाले कैमरा के लिए एकदम सही है। Amazon पर इसकी कीमत 1699 रुपये है।

Simpex 2400 Tripod

Simpex 2400 भी आपके लिए एक अच्छा ट्राइपॉड हो सकता है। अन्य tripods की तरह इसमें भी आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सभी फ़ीचर्स मिल जाएंगे, ओर यह कीमत में भी आपके बजट में हो सकता है। आप इसको लगभग सभी तरह के कैमरा के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। यह एकदम लाइटवैट आता है व  इसका वजन मात्र 1340 ग्राम है और यह अधिकतम 2900 ग्राम वजन तक के कैमरा के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसको क्लोज करने के बाद इसकी हाइट सिर्फ 53cm है और खोलने के बाद यह 3 अलग अलग स्टेप्स में 620mm तक बढ़ सकता है। इसका हैडगियर काफी अच्छी क्वालिटी ओर फ़ीचर्स के साथ आता है। Amazon पर इसकी कीमत मात्र 1350 रुपये है। इसके अलावा Simpex का C-606 भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Tygot 3110 Tripod

अगर आप स्मार्टफोन से वीडियो बनाते हैं और कम बजट या पैसे में कोई ट्राइपॉड लेना चाहते हैं तो Tygot का 3110 tripod भी कम पैसे में आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और स्मार्टफोन के लिए यह कम कीमत का अच्छा Tripod Stand है जो आपकी तट्राइपॉड की सभी बेसिक जरूरतें पूरी कर देगा। यह 3D हेड ओर Quick Release Plate के साथ आता है। इसके साथ आपको स्मार्टफोन के लिए एक खाश अलग से Mobile Clip Holder मिलता है, जिसकी मदद से आप इसके साथ फ़ोन को आसानी से लगा सकते हैं।

इसकी मिनिमम हाइट 35cm ओर मैक्सिमम हाइट 105cm है। वजन में भी यह ज्यादा भारी नहीं है। इसका वजन 400 ग्राम के अंदर ही है। कैरी करने के लिए इसके साथ कैरीबैग भी मिल जाएगा। यह tripod सभी एंड्राइड ओर iOS स्मार्टफोन व GoPro ओर DSLR के लिए एकदम परफेक्ट है। Amazon पर इस Tripod की कीमत मात्र 699 रुपये है।

Vanguard Alta Pro 263AP Tripod

अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियोग्राफर हैं या Youtube के लिए कोई प्रोफेशनल ओर हाई क्वालिटी व फ़ीचर्स वाला ट्राइपॉड लेना चाहते हैं, तो Vanguard की तरफ से आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि Vanguard Alta Pro 263AP की कीमत थोड़ी ज्यादा है और यह हमारी इस लिस्ट का अंतिम व सबसे महंगा tripod है, इसलिए अगर आप कोई बजट ट्राइपॉड लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए नहीं है, परन्तु अगर आपको ज्यादा पैसे में अच्छा ट्राइपॉड चाहिए तो आप इसको लें। वैसे Vanguard के सभी tripods अच्छे, थोड़े ज्यादा बजट वाले ओर अच्छे फ़ीचर्स के साथ आते हैं।

अगर बात करें इस Tripod Vanguard Alta Pro 263AP के कुछ खासियतों के बारे में तो इसमें MACC ओर ISSL सिस्टम दिए गए हैं। इसका हैड 0° से 180° तक घूम सकता है, जिससे आपको काफी अच्छे शॉट्स लेने में मदद मिलेगी। इसमें अलुमिनियम अलॉय लेग्स दिए गए हैं और यह 26mm के 3 sections के साथ बढ़ सकता है। इसका सेंट्रल कॉलम 180° तक मूव कर सकता है। इन सबके अलावा भी इसमें कीमत के हिसाब से काफी बेहतरीन फ़ीचर्स दिए गए हैं। इसका वजन 2.6kg है और इसको कहीं पर भी कैरी करने के लिए एक प्रीमियम क्वालिटी का कैरीबैग भी मिलता है। Amazon पर इसकी कीमत 12,280 रुपये है।

तो दोस्तों, ये थे वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी या Youtube वीडियो बनाने के लिए Top 10 Best Tripods, जिनको आप अभी यहाँ से सीधा Amazon से खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में हमनें आपको कम और ज्यादा कीमत में उपलब्ध DSLR, Action Camera व Smartphone Camera के 10 सबसे अच्छे और सभी प्रकार के ट्राइपॉड बताए हैं जो आपकी ट्राइपॉड सम्बंधित जरूरतों को पूरा करेंगे।

Note :- अगर आपको इनमें से किसी भी Tripod को लेना है और उसको साथ में स्मार्टफोन के लिए भी इस्तेमाल करना है तो आप एक अलग से अच्छी Smartphone Holder Clip भी ले लीजिए, ताकि आप इनके साथ फ़ोन को भी आसानी से लगा सकें। कुछ tripods के साथ यह clip उपलब्ध नहीं होती है तो आपको यह अलग से लेनी पड़ती है। Tripods के लिए एक अच्छी स्मार्टफोन होल्डर क्लिप आपको 300 rs तक आसानी से मिल जाएगी।

उम्मीद करते हैं Youtube के लिए Best Tripods की यह लिस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। पोस्ट से सम्बंधित अपने सुझाव आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Geeky Rohit के साथ ओर Bell Icon पर क्लिक करके हमारे Newsletter को भी जरूर सब्सक्राइब करें। धन्यवाद.!

Read – Top 10 Best Microphones For YouTube In 2020 | Technical Guruji

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan