11 Best Android Apps For Youtube 2020 In Hindi

Top Best Useful And Must Have Android Apps For Youtube And Youtubers Of 2020 In Hindi - Geeky Rohit | Youtube Apps जिन्हें आपको अपने फ़ोन में जरूर रखना चाहिए
11 Best Apps For Youtube

11 Best Apps For YouTube 2020 – Youtube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है। आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब को ही चुनता है और अपना वीडियो यूट्यूब पर डालकर पैसे कमाना चाहता है। आज ऐसे बहुत से यूटूबर्स हैं, जो youtube की वजह से काफी फेमस हुए और आज इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप एक बार यूट्यूब में अपने पैर जमा लेते हैं और अच्छी मेहनत करके अपने चैनल को थोड़ा प्रसिद्ध कर लेते हैं, तो आप फिर इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यूट्यूब का अपना Full Time Earning Source भी बना सकते हैं।

Youtube से पैसे कमाने के लिए ओर इसमें कामयाब होने के लिए कुछ अच्छी Best Android Apps हैं, जो यूट्यूब में सफलता पाने में आपकी मदद कर सकती हैं। अगर आपका पहले से कोई यूट्यूब चैनल है और आप यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं व youtube से पैसे कमाना चाहते हैं, तो कुछ अच्छी एंड्राइड ऍप्स हैं, जिन्हें आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। खाश करके अगर आप मोबाइल फोन से ही यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो आपके लिए Apps का महत्व काफी ज्यादा हो जाता है।

अगर आप एंड्राइड फ़ोन से यूट्यूब पर काम करते हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको 11 Best Android Apps For Youtube के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको यूट्यूब में सफलता पाने में व अच्छे वीडियो बनाने में काफी मदद करेंगी। इसके अलावा अगर आप मोबाइल से वीडियो नहीं भी बनाते हैं, तो भी एक youtuber के हिसाब से आपको इन ऍप्स को अपने फ़ोन में जरूर रखना चाहिए, ताकि आपका काम आसान हो सके ।

तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं Top 11 Best Android Apps For Youtube ओर Youtubers के बारे में पूरे विस्तार से, जिन्हें आपको अपने फ़ोन में जरूर रखना चाहिए –

Top 11 Best Android Apps For Youtube 2020 In Hindi | Technical Guruji

11 Best Apps For Youtube

यहाँ हम टॉप 11 ऍप्स बता रहे हैं, जो आपको एक youtuber होने के नाते अपने फ़ोन में जरूर रखनी चाहिए, ताकि यूट्यूब से सम्बंधित आपके काफी काम आसान हो सके –

Youtube Studio

Youtube Studio यूट्यूब का ही एक सॉफ्टवेयर या टूल है, जिसको आप अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज करने के लिए काम में ले सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने फोन से ही आने चैनल को मैनेज कर सकते। इससे आप अपने चैनल का पूरा Analytics स्टेटस देख सकते हैं, अपने वीडियो का टाइटल, टैग व डिस्क्रिप्शन इत्यादि बदल सकते हैं और अपने चैनल वीडियो से हुई earning चेक कर सकते हैं। इसके अलावा भी यह आपके यूट्यूब से सम्बंधित काफी काम आसान कर सकती है। 

Youtube Studio app के बारे में पूरे विस्तार से जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढें – Youtube Studio क्या है और इसके फायदे क्या हैं

Open Camera

Open Camera एक बहुत ही अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग ऍप है। इससे आप काफी प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, क्योंकि इसमें रेकॉर्डिंग के लिए काफी ज्यादा फ़ीचर्स मिलते हैं। अगर आपके पास कोई अच्छा कैमरा या DSLR नहीं है तो आप इस एप्लिकेशन की मदद से अपने फोन से भी एक बेहतरीन वीडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं।

इसमें कई सारे फ़ीचर्स मिलते हैं, जैसे – रेसुलशन कम या ज्यादा कर सकते हैं, ISO सेट कर सकते हैं, रिकॉर्ड स्पीड सेट कर सकते हैं, एफ्फेक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं और कैमरा फोकस सेट कर सकते हैं। आपको इसमें और भी अच्छे और काम के फ़ीचर्स मिल जाएंगे। यह ऐप्प इस्तेमाल करने में फ्री भी है। इसके अलावा आप इस काम के लिए Cinema Fv-5 ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Legend App

Legend app भी एक काम की एप्लिकेशन है। इससे आप आप के चैनल के लिए प्रोफेशनल इंट्रो वीडियो बना सकते हैं या Text Sliders बना सकते हैं। इसलिए अगर आप इंट्रो बनाना चाहते हैं तो इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें इंट्रो बनाने के लिए बहुत सारे फ़ीचर्स, डिज़ाइन व टेक्स्ट फ़ॉन्ट्स इत्यादि मिल जाते हैं। यह आपली5फ्री ओर प्रीमियम दोनों वर्ज़न में उपलब्ध है। तो आप इस एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपके काम आ सकती है, इंट्रो इत्यादि बनाने के लिए।

Kinemaster व Powerdirector

अगर आप वीडियो एडिटिंग के लिए कोई अच्छी एप्लिकेशन चाहते हैं जो एडिटिंग के लिए आपकी सभी जरूरतें पूरी कर सके, तो आप Kinemaster ओर सायबरलिंक का Powerdirector Apps इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऍप्स एंड्राइड फ़ोन से वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छी ऍप्स हैं और ज्यादातर मोबाइल यूटूबर्स इन्हीं दो में से किसी एक video editing apps का इस्तेमाल करते हैं। आपको जो बेहतर लगे, उसको इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी वीडियो एडिटिंग के लिए सारी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।

इनके अलावा आप यूट्यूब वीडियो edit करने के लिए Filmora Go ओर Quik Video Editor ऍप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

TubeBuddy

TubeBuddy भी यूटूबर्स के लिए एक मददगार ऍप है। ओस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने चैनल का लाइव सब्सक्राइब काउंट देख सकते हैं, कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, Seo Tags बना सकते हैं और कमेंट्स इत्यादि को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस एप्लिकेशन में आपको बहुत से फ़ीचर्स मिलते हैं, जो आपको अपने चैनल को मैनेज करने और चैनल का SEO सेट करने में मदद कर सकते हैं। यह एप्लिकेशन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

Logopit

चैनल के लिए Logo ओर वीडियो के लिए Thumbnails का काफी ज्यादा महत्व होता है। अगर आपको आने चैनल का logo या thumbnail बनाना है तो यह एप्लिकेशन आपके काम आएगी। Logopit एक ऐसी एप्लिकेशन है, जिससे आप Logo बनाने के साथ साथ अपने वीडियो के लिए थंबनेल भी बना सकते हैं। इसके अलावा आप इससे सोशल मीडिया इमेज, व ब्लॉग पोस्ट थुम्बनाइल्स भी बना सकते हैं।

इसके अलावा थुम्बनाइल्स बनाने के लिए आप Ultimate Thumbnail Maker, Canva ओर Thumbnail Maker ऍप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Screen Recorder by InShot

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं या अपनी फ़ोन स्क्रीन से कोई यूट्यूब ट्यूटोरियल वीडियो बनाना चाहते तो यह एप आपके लिए सबसे अच्छी है। यह लाइव मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने में आपकी मदद करेगी। यह ऑडियो के साथ स्क्रीन रेकॉर्ड करती है और इस्तेमाल करने में फ्री भी है। इसमें mobile screen recording से सम्बंधित आपको काफी अच्छे फ़ीचर्स मिलते हैं और यह इस्तेमाल करने में एकदम आसान है। तो अगर आप मोबाइल की स्क्रीन रेकॉर्ड करके वीडियो डालते हैं तो आपको इस एप्लिकेशन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

Google Keep

सामान्य तौर पर यह एक Notes Writing App है, जहाँ पर आप notes के अलवा, listing, drawing, voice-over या image भी रख सकते हैं। आपको जब भी किसी टॉपिक के बारे में विडियो बनाने का idea आए, तो उसे आप इस app में लिखकर रख सकते हैं। फिर आप बाद में उस topic पर research कर उसके बारे में विडियो बना सकते हैं। हम भी इस app को काफी दिनों से इस्तेमाल करता हूँ, और आपको भी इस Google Keep App को इस्तेमाल करने का सलाह देता हूँ।

इस app पर आप अपने चैनल या वीडियो का title, उसकी description व tags इत्यादि की लिस्ट बना सकते हैं और फिर उसको कॉपी करके वीडियो डालते समय वीडियो डिस्क्रिप्शन व टैग्स सेक्शन इत्यादि में पेस्ट कर सकते हैं।

Real Time Subscribers Count

यह एप्लिकेशन यूट्यूब चैनल का रियल-टाइम सब्सक्राइब काउंटर के लिए सबसे अच्छी है। इस ऍप के माध्यम से आप अपने चैनल पर लाइव सब्सक्राइब काउंट देख सकते हैं। इसको आप अपने मोबाइल की होमस्क्रीन पर भी सेट कर सकते हैं, ताकि आपको हर पल पता चलता रहे, की आपके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर्स आ रहे हैं। आपको भी इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करके देखना चाहिए।

Pixabay

Pixabay एक फ्री स्टॉक फ़ोटो downloading वेबसाइट है और उसकी एप्लिकेशन भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। तो अगर आप अपने चैनल के लिए या वीडियो में लगाने के लिए फ़्री में जरूरी फ़ोटो चाहते हैं तो आपको इस एप्लिकेशन को अपने फ़ोन में रखना चाहिए। इसमें सभी फ़ोटो इस्तेमाल करने में एकदम फ्री हैं और 100% कॉपीराइट फ़्री हैं। तो आप अपनी पसंद की फ़ोटो यहाँ से डाउनलोड करके अपने वीडियो में डाल सकते हैं। यह एप्लिकेशन भी youtubers के लिए एक मददगार App है।

PicsArt ओर PixelLab

अब सबसे लास्ट में नंबर आता है फ़ोटो एडिटिंग ऍप्स का, ओर इसके लिए सबसे बेहतरीन apps हैं PicsArtPixelLab फ़ोटो एडिटिंग ऍप्स। अगर आप अपने वीडियो में कोई फ़ोटो डालना चाहते हैं तो उसको वीडियो में डालने से पहले एडिट करने में यह ऍप्स मददगार है। आप इन ऍप्स के माध्यम से फोटोज में Text, Filters ओर फ़ोटो में अपने चैनल का Logo या फ़ोटो में अपनी फ़ोटो इत्यादि डाल सकते हैं।

अगर आप thumbnails बनाना चाहते हैं या थुम्बनाइल्स में अपनी फोटो या स्टाइलिश टेक्स्ट इत्यादि डालना चाहते हैं तो यह ऍप्स काफी काम की हैं। आपको इन दोनों में से जो भी App अच्छी लागे, आप उसको इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही अच्छी ऍप्स हैं और खाश करके यूटूबर्स के लिए काफी मददगार हैं।

तो दोस्तों, ये थी Top 11 Best Android For Youtube के बारे में आज की हमारी जानकारी। अगर आप एक प्रोफेशनल Youtuber बनना चाहते हैं तो आपको ये Apps जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए या अपने फोन में इन ऍप्स को जरूर रखना चाहिए, ताकि यूट्यूब से सम्बंधित आपके काम आसान हो सकें। उम्मीद है आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। Youtube ओर Technology से सम्बंधित ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Geeky Rohit के साथ। धन्यवाद.!

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan