नए साल की शुरुआत के साथ ही आपने कई जगहों पर नया निवेश करने की योजना बना ली होंगी। ऐसी चीजों या कारोबारों में निवेश की योजना, जो आपके लिए बेहतर रिटर्न की गारंटी होगी। इस साल ऐसा ही एक बड़ा निवेश आपको अपने आप में भी करना है, जो आपको आने वाले साल में ज्यादा ऊर्जा ज्यादा दक्षता और ज्यादा खुशहाली का एक सुनिश्चित रिटर्न देगा। नए साल Shares या schemes से इतर self investment sectors पर भी कुछ ध्यान जरूर दें।
Top 03 Best Self Investment Sectors For Business In India 2020
अगर आप खुद में निवेश करेंगे तो जीवन को सहजता के साथ जी पाएंगे। जीवन में सबसे पहले अपना खुद का ख्याल रखना और अपने खुद पर इन्वेस्टमेंट करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। जानते हैं जीवन के खास निवेशों (Investments) के बारे में, जो आप अपने आप पर कर सकते हैं और खुद को और ज्यादा improve कर सकते हैं :-
Learning Investment
बेशक बचपन से ही पढ़ाई को बड़े होकर पैसा कमाने से जोड़ कर दिखाया जाता है लेकिन कमाना शुरू करने के बाद भी सीखना बंद नहीं करना है नए कौशल सीखें और अपने बिजनेस के काम आ सकने वाले किताबें पढ़े नए साल में सीखी गई कई छोटी-छोटी चीजें मिलकर आपको बिजनेस में बड़ा फायदा दिला सकती है।
Health Investment
अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपने जी-तोड़ मेहनत की है और इस दौरान खुद से काफी सख्ती भी बरती है। अब हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी खुद पर ओढ़ने के बजाय खुद को ज्यादा महत्वपूर्ण निर्णय के लिए समय देना है और अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल करना है।
Energy Investment
बिजनेस को स्टैंड करने के दौरान जिन खूबसूरत पलों से वंचित रहे हैं, उन्हें अपने जीवन में महत्व दें। अपने दोस्तों और संबंधियों से मुलाकात, सुबह की सैर और पसंदीदा हॉबी के लिए समय निकालना आपकी ऊर्जा को रिचार्ज कर जाता है। आप ज्यादा एकाग्र होकर बिजनेस से जुड़े निर्णय पाएंगे।
Bhai apka post har roj dekhta to hun. But apna blog post rank nhi kar pa rahe he.. or apko hum kuch bat puchne ke liye mail v send kar diye hai soo apse kuch bat karna tha mujhe mail reply lijye time mile to..🙏🙏🙏
Ji jaroor. Me aapke mail ka reply jaroor dunga. Thanks for visit my website.
nic article