Best Bluetooth Speakers For Traveling – दोस्तों आज की मेरी यह पोस्ट है खाश उन लोगों के लिए जो पसंद करते हैं ट्रेवलिंग के दौरान म्यूजिक को ओर जो इसके लिए खोज रहे हैं कोई अच्छा सा ओर अच्छी साउंड क्वालिटी वाला ब्लूटूथ म्यूजिक स्पीकर, क्योंकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं ऐसे कुछ खास ओर अच्छे सुप्रीम क्वालिटी साउंड ट्रेवलिंग म्यूजिक स्पीकर्स के बारे में। अगर आप भी सफर के दौरान म्यूजिक के लिए कोई अच्छा स्पीकर खोज रहे हैं, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ अच्छे ब्लूटूथ म्यूजिक स्पीकर्स के बारे में बता रहा हूँ। जानने के लिए पूरी पोस्ट पढें।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कुछ ऐसे सुप्रीम साउंडिंग ट्रेवल स्पीकर्स कर बारे में, जो आपके म्यूजिक सुनने कर अंदाज को बदलकर रख देंगे। (Bluetooth Speakers For Traveling)
Top 5 Best Bluetooth Speakers For Traveling In Hindi 2021
SPEAKER CUM CHARGER
JBL Charge 2 की परफॉर्मेंस भी शानदार थी। पर JBL Charge 3 वाकई आपका मन मोह लेगा। इसकी मदद से आप दूसरे डिवाइस, जैसे – फोन, टैबलेट ओर म्यूजिक प्लेयर को चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। कंपनी ने इस बार इसके लुक पर भी काफी ध्यान दिया है। इससे आपको म्यूजिक सुनते समय किसी तरह के व्यवधान का सामना नही करना पड़ता। अगर आप नए तरीके का स्पीकर ट्राय करना चाहते हैं तो यह आपके लिए उपयोगी है। इसे ebayindia.in से लगभग 10500 रुपये में खरीद सकते हैं।
BASS TARDS & TREBLE MAKER
Boss के ये स्पीकर्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से आपका दिल जीत लेंगे। Boss Sound Link 3 से आप सिंगल रिचार्ज पर 12 से 13 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। Boss ओर Treble पर ध्यान देने वाले संगीत प्रेमियों के लिए यह काफी उपयोगी है। सॉफ्टवेयर उपडेशन के लिए इसमें USB पोर्ट भी है। इसमें कार चार्ज का ऑप्शन है। इसके साथ ही ब्लूएटूथ ओर ऑक्स इनपुट जैसे फ़ीचर्स भी हैं। रंगीन केसिंग से आप इसे कस्टमाइज्ड भी बना सकते हैं। नई टेक्नोलॉजी की चाह रखने वाले लोगों को ये काफी पसंद आएगा। इसकी कीमत 22400 रुपये है।
BULB SPEAKER
ENRG LED Bulb Speaker अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा अपने फुंक्शन्स से प्रभावित करता है। इसे आप अपने रेगुलर CFL या बल्ब होल्डर में लगा सकते हैं। इसे किसी तरह की चार्जिंग की जरूरत नही पड़ती। इसे आप किसी भी डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं। इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ की सुविधा भी उपलब्ध है। यह म्यूजिक से जुड़ी हर जरूरत को पूरी के सकता है। इसकी कीमत 2590 रुपये है
BEER CAN SPEAKER
पोर्टोनिक्स गलिट्ज़ में आपको मल्टी कलर्ड लाइट मिलती है, जो म्यूजिक के साथ सिंक होती हैं। ऐसे में म्यूजिक सुनने का मजा दोगुना हो जाता है। लंबी बैटरी लाइफ, कनेक्शन में आसानी ओर मजबूत बॉडी इसको अन्य स्पीकर्स से अलग बनाती है। अगर आप वॉल्यूम को कम रखें तो यह Bass को आसान से हैंडल कर सकता है। इसके रबड़ एनक्लोजर के कारण यह फिसलता नहीं है ओर पकड़ मजबूत रहती है। इसमें ब्लूटूथ, एनएफसी, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट ओर ऑक्स इन जैसी सुविधाएं हैं। इस स्पीकर से आप लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। अमेज़न पर इसकी कीमत लगभग 3760 रुपये है।
LEATHER PLAY
हरमन कारडोंन एक्सवायर का साउंड काफी अच्छा है। लैदर और मेटल फिनिश के कारण यह काफी खूबसूरत नज़र आता है। ड्युएल ड्राइवर्स ओर बिल्ट इन बास पोर्ट क्रिस्टल क्लियर साउंड डिलीवर करते हैं। इसकी नॉइस कैंसिलेशन कैपिबिलिटी के कारण आप आसानी से म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है।
Also Read – Top 5 Best Innovative Gadgets Of 2021 In Hindi
Price ke hisaab se boss speakers sahi hai lekin inme frequent problems bhi aati hai compare to others