टेक्नोलॉजी का संसार पूरी तरह से इनोवेशन पर टिका हुआ है। इसलिए अब कई कंपनियां ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर काम कर रही हैं, जो आपकी मौजूदा टेक दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं। मार्केट में ऐसे बहुत से टेक्निकल गैजेट उपलब्ध हैं जो टेक्नोलॉजी का एक विशिष्ट आविष्कार कहे जा सकते हैं ओर ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स या टेक गैजेट्स आने वाले हैं जो आपकी टेक्निकल लाइफ के अनुभव और इस्तेमाल को बहुत ज्यादा आसान बनाएंगे।
आज इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे Top 5 Innovative Gadgets के बारे में बताएंगे, जो आपकी टेक लाइफ को एक नया मोड़ देंगे। ये प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी का एक नया आविष्कार हैं और आप इनको अपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी ज़िन्दगी में इस्तेमाल करने के लिए शामिल कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं जानते हैं Top 5 Best Innovative Gadgets के बारे में हिन्दी में –
Top 5 Best Innovative Gadgets Of 2021 In Hindi – Geeky Rohit
Movensee Pixio
पिक्सीओ कैमरों के लिए एक मोटराइज्ड रोबोटिक माउंट है। इसे खाश तौर पर एथलेटिक्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस गैजेट की खासियत है कि इससे आप बिना किसी की मदद लिए स्पोर्ट्स या किसी अन्य एक्टिविटी के दौरान खुद की फ़िल्म तैयार कर सकते हैं। इसमे आपको अपनी कलाई पर एक बैंड पहनना पड़ता है और फिर जिस दिशा में आप जाएंगे, यह माउंट अपने आप उस तरफ घूम जाएगा। इससे आप आसानी से खुद की पूरी फिल्म बना सकते हैं। आप इस माउंट को ट्राइपॉड पर फिक्स कर सकते हैं और इस पर कैमरा सेट कर सकते हैं। इस माउंट के साथ आपको कलाई के लिए बैंड भी मिलता है।
इस रोबोटिक माउंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल हैं तो यह आपके लिए ज्यादा नही है। इसकी कीमत लगभग 750$ है, लेकिन इसके अच्छे फ़ीचर्स ओर इसके उपयोग के हिसाब से यह कीमत कोई ख़ास ज्यादा नहीं है।
Zettaly Avy
इस समय एंड्रॉयड ज्यादा से ज्यादा डिवाइसेज में अपनी जगह बना रहा है। अब यह वायरलेस स्पीकर्स में भी अपनी जगह बना रहा है। इस डिवाइस में 1024×600 पिक्सेल की 7 इंच स्क्रीन है। यह 5.0 से पॉवर्ड है। इसमें HDMI Output, Bluetooth, 8 या 32GB का एक्सपेंडेबल स्टोरज ओर 1 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसमें वेबगाइड सिस्टम के साथ डुएल 5 वाट स्पीकर हैं। इससे मूवीज ओर वीडियोज देख सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं या इंटरनेट रेडियो सुन सकते हैं। इसे पारंपरिक ब्लूएटूथ स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी रिचार्जएबल बैटरी 7 घंटे तक चलती है।
इसकी कीमत भी कोई खाश ज्यादा नहीं है। यह अन्य अच्छे ब्लूएटूथ स्पीकर के जितनी ही कीमत में आता है। इसकी कीमत लगभग 179$ है।
Avegant Glyph
यह हेडफोन्स के पेअर की तरह नज़र आता है, लेकिन यह एक पर्सनल व्यूअर है। यह किसी भी वीडियो कोर्स से कनेक्ट हो सकता है। आप इसे बैंड की मदद से अपनी आँखों के सामने पहन सकते हैं। इससे लगेगा कि आंखों के नजदीक एक बड़ा टीवी चल रहा है। सैमसंग गियर वीआर की तरह यह वर्चुअल रियलिटी हेडसेट नहीं है, क्योंकि यह आस पास की दुनिया को ब्लॉक नही करता। आप ऊपर ओर नीचे देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आस पास क्या हो रहा है। इसे पहनकर चलने में परेशानी हो सकती है।
इस गैजेट की कीमत अन्य से थोड़ी ज्यादा है। यह लगभग 500$ का आता है, लेकिन अगर आप टेक्नोलॉजी में कुछ नया देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा अविष्कार है। आप इसको खरीद कर एक बार जरूर इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
Swissvoice Voicebridge
वॉइसब्रिज आपके स्मार्टफोन और टैबलेट को फिक्स्ड लाइन फोन में बदल सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फिक्स्ड लाइन कॉर्ड को डिवाइस में प्लगइन करना पड़ता है। इसके बाद यह किसी भी रिसीवड कॉल को उसी वाईफाई नेटवर्क पर कनेक्टेड एक एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर ट्रांसफर कर देता है। इसकी मदद से आप लैंडलाइन सर्विस के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से कॉल कर सकते हैं। यह एक समय में 5 स्मार्टफ़ोन्स या टैबलेट से कनेक्ट हो सकता है। यह आपको कॉल कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरकॉम की सुविधा भी देता है।
इसकी कीमत भी कोई खाश ज्यादा नही है। इसको आप ऐमज़ॉन या अन्य वेबसाइटों से 99$ के लगभग में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Fuz Noke
यह एक लॉकपैड हैं, जिसमें कोई चाबी नहीं होती। यह ब्लूटूथ पर आपके मोबाइल फोन को पहचान कर अनलॉक होता है। जब आप इसके पास जाएं तो आपको बस इसको दबाना होगा। इससे यह गैजेट आपके फोन को सर्च करने लगेगा। अगर यह फोन को सर्च कर लेता है तो यह अपने आप खुल जाएगा। यह मजबूत स्टील का बना हुआ है और इसमें बिल्ट इन बैटरी है, जो नियमित इस्तेमाल करने पर 1 साल तक चलती है।
अगर आप अपने किसी भी सामान को सुरक्षित रखना चाहते हैं और उसको कोई डिजिटल सेक्यूरिटी देना चाहते हैं तो आप इस डिजिटल स्मार्टलॉक को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लैटेस्ट टेक्नोलॉजी का एक अद्भुत नमूना है। इसकी कीमत भी आपके बजट में होगी। इसकी कीमत लगभग 59$ है। टेक्नोलॉजी को जानने और पसंद करने वालों के लिए यह कीमत कोई खाश ज्यादा नहीं कही जा सकती है।
तो दोस्तों, यह थे Top 5 इनोवेटिव गैजेट्स, जिनको आप अपनी टेक्निकल लाइफ को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। यह गैजेट आपको काफी पसंद आएंगे और इनसे आपके बहुत सारे काम आसान भी होंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी आज की यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के बारे में अपने कीमती सुझाव कमेंट बॉक्स में जरुर दें और पोस्ट पसंद आई तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें। टेक्नोलॉजी से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट Geeky Rohit के साथ जुड़े रहिए और हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करिए।
bhai kuch best wearable gadgets ki jaankari de sakte ho