Top 5 Best Smartphones Under 15000 In Hindi – जब कोई ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिए सोचता है तो उस के दिमाग में हजारों सवाल होते है जो कि सभी के दिमाग में होना एक आम बात है. जब हम मोबाइल खरीदते है तो हमारे पास सब से पहला सवाल मोबाइल के डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस, वीडियो क्वालिटी को लेकर आता है।
हमने सब की इच्छाओं के लिए को मध्यनजर रखते हुए हमने इन टॉप पांच मोबाइल में सब से महत्वपूर्ण मोबाइल की स्क्रीन पर दिया है –
- मोबाइल में काम से काम FHD + Big Screen (6.5 +) होनी चाहिए.
- इस लिस्ट में मोबाइल की बैटरी को पर स्पेस्ल ध्यान दिया गया है मोबाइल में कम से कम 4000mAh + Battery होनी चाहिए.
- मोबाइल के परसंस्कों की आश्यकता अनुसार मोबाइल की परफॉर्मेंस पर सब से ज्यादा ध्यान दिया गया है.
- मोबाइल खरीदते समय मोबाइल के कैमरा पर सपेस्ल ध्यान दिया गया है इसलिए मोबाइल में Quad Camera Setup का होना अत्यंत जरूरी है.
- सब से महत्वपूर्ण मोबाइल खरीदते समय मोबाइल की कीमत को सब ज्यादा त्वजो दिया गया है तथा इन सभी मोबाइल को 15000₹ से कम कीमत में रखा गया है.
Top 5 Best Smartphones Under 15000 In Hindi | Geeky Rohit
Realme 7 mobile
-
Realme 7 Dispaly
कोई भी मोबाइल लेने से पहले महत्पूर्ण होती है मोबाइल की स्क्रीन, Realme 7 मोबाइल में बहुत बड़ी एवम् अच्छी डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जो की यूजर्स को गेमिंग के साथ साथ वीडियो क्वालिटी में अच्छा एक्सपीरियंस देने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Realme 7 मोबाइल 6.5 इंच 1080 x 2400 पिक्सल, (~405 PPIdensity) डिस्प्ले के साथ आता है,जो कि full-HD डिस्प्ले है
-
Realme 7 Processor & Storage
अगर बात Realme 7 मोबाइल के प्रोसेसर की हो तो इस मोबाइल को इस कीमत में गेमिंग एक्सपीरियंस को भगाने व रोजमर्रा के काम में आने वाली एप्लीकेशंस को अच्छे से एवम् स्मूथ चलने के लिए बनाया गया है।
Realme 7 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर (ड्युल 2.05GHz A76 + हेक्सा 2GHz A55 CPUs) के साथ Mali-G76 3EEMC4 GPU, 6 GB रैम LPDDR4x दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64 GB (UFS 2.1) स्टोरेज दिया गया है जिसे 256GB तक बढाया जा सकता है, इसी मोबाइल का एक अपग्रेड वर्जन भी आता है जो की 8GB रैम एवम् 128GB स्टोरेज के साथ आता है परन्तु उसके लिए आपको अपना बजट 15 हजार से बढ़ाना पड़ेगा।
-
Realme 7 Camera
Rear camera – इस मोबाइल को बहुत कम कीमत में एक बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए चाईनीज कम्पनी Realme द्वारा डिजाइन किया गया है ऐसा इस लिए क्यूंकि इस मोबाइल मै बहुत कम कीमत में आपको 64MP का कैमरा देखने को मिल जाता है तथा इसके साथ सभी प्रकार के लेंस देखने को मिल जाते है जो कि हमें अच्छी फोटो क्वालिटी बनाने में मदद करते है जो कि कुछ इस प्रकार है –
इमेज के लिए रियलमी 7 में मेन कैमरा के साथ 4k, 1080p 30 /60fps, 720p 960fps दिया है, स्ट्रैरी मोड, Nightscape, पैनोरमा, पोट्रेट मोड, Time-lapse, HDR, अल्ट्र वाइड, अल्ट्र मैक्रो, AI सीन Recognition, AI ब्यूटी, Filter, Chroma Boost. इस मोबाइल में कैमरा में बाकी सभी प्रकार के मोड भी देखने को मिलते जिसकी मदद से हम अपनी इच्छा अनुसार अच्छी फोटो कैप्चर करने में काम में ले सकते है
Front camera – आज के दौर में मोबाइल से सेल्फी लेना एक ट्रेंड बन गया है अतः हर इंसान जो मोबाइल इस्माल करता है उसकी इच्छाओं को मध्यनजर रखते हुए 16 MP (f /2.4, वाइड angle) camera का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है .
-
Realme 7 Battery
जैसा कि हर यूजर को एक बड़ी बैटरी की जरूरत होती है ताकि कम समय में मोबाइल को चार्ज कर के उसे इस्तेमाल में लाया जा सके इसलिए कंपनी ने Realme 7 में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mah बैटरी दिया है . जो को इस कीमत में बहुत बड़ी बैटरी है
-
Realme 7 price
कंपनी ने मोबाइल की कीमत पर उसके फिक्चर्स में बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन तैयार किया है Realme ने इतनी कम कीमत मै बहुत अच्छी सुविधाएं एवम् एडवांस फिक्चर मोबाइल में एड किए है तथा इसके था नी कंपनी ने इस Realme 7 की कीमत 14,999 रुपए रखी है। रियलमी 7 फ्लिपकार्ट और सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy f41
-
Samsung Galaxy f41 Display
इस मोबाइल की स्क्रीन पर कंपनी ने अच्छा कार्य किया है Samsung Galexy F41, 6.4 इंच की सुपर एमोल्ड स्क्रीन के साथ आता है को की एक 1080 x 2340 पिक्सल डिस्प्ले है.
-
Samsung Galaxy f41 prosesor and storage
यह मोबाइल काम कीमत में अच्छी सर्विस देने के लिए तैयार किया गया है और इस Samsung Gamaxy f41 में मुख्यत Gaming Experience पर ध्यान दिया गया है.
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (4×2.3 GHz कॉर्टेक्ट-A73 & 4×1.7 GHz कॉर्टेक्ट-A53) के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6 GB LPDDR4x रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64 GB (UFS 2.1) स्टोरेज दिया गया है जिसे 512 GB तक बढाया जा सकता है.
-
Samsung Galaxy f41 camera
Rear Camera – Samsung मोबाइल के कैमरे वैसे बहुत ही ज्यादा बेहतरीन माने गए है लेकिन जैसे – जैसे सब कुछ Develop हो रहा है वैसे ही Samsung ने अपने कैमरों को भी Develop किया है तथा कीमत को ध्यान में रखते हुए मोबाइल में 64MP+8 MP+5 MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो की मेन कैमरा के साथ 4K 30fps (unconfirmed), 1080p 30fps दिया है, HDR, पैनोरमा, AI कैमरा, जायरो-EIS की भी सुविधा दी गई है
Front Camera – मोबाइल में सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy f41 मोबाइल पर विशेष ध्यान देते हुए इस मोबाइल में 32 MP (f /2.0, वाइड) कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है जो को इस कीमत मै बहुत अच्छी बात मानी जा सकती है और बहुत अच्छी फोटो क्लिक की का सकती है क्यूंकि इसमें अच्छी क्वालिटी के साथ बहुत से फिक्सचर देखने को मिल जाते है.
-
Samsung Galaxy f41 battery
अगर बात Samsung Galaxy f41 मोबाइल की Battery की हो तो इस मोबाइल की सब से बड़ी खास बात यही है कि इस मोबाइल में बहुत बड़ी बैटरी दी गई है को की आपको रोजाना इस्तेमाल में एक अच्छा एवम् लंबा बैटरी बैकप देने को सक्षम है Samsung Galaxy F41 में नॉन-रिमूवल Li-Ion 6000 mAh बैटरी दिया है जो कि आराम से 2 दिन तक चलने के लिए तैयार है.
-
Samsung Galaxy f41 Price
Samsung के इस मोबाइल में इतने सारे फिक्सचर देने के बाद भी इस मोबाइल की कीमत बहुत कम रखी गई है. Samsung Galaxy F41 15,499 रुपए है। Samsong Galaxy F41 फ्लिपकार्ट, अमेज़न और सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Samsung M21
-
Samsung M21 Display
Samsung Galaxy M21 एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि इसकी कीमत के अनुसार बहुत अच्छा अनुभव देती है Samsung Galaxy M21 में 6.4 इंच 1080 x 2340 पिक्सल की स्क्रीन दी गई है जो कि 19.5:9 रेशियो (~403 ppi डेंसिटी) के साथ आती है.
-
Samsong M21 Processor and storage
अगर बात इस Samsong मोबाइल परफॉर्मेंस की करें तो इस मोबाइल का इतनी कीमत में कोई तोड़ नहीं है, इस मोबाइल को काम बजट में गेमिंग और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर (क्वॉड 2.3GHz + क्वॉड 1.7GHz) के साथ Mali-G72MP3 GPU, 4 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64 GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 512 GB तक बढाया जा सकता है.
-
Samsung M21 camera
Rear Camera – इतनी कम कीमत होने के बावजूद भी इस मोबाइल के कैमरों में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलती है Samsong के इस मोबाइल में पीछे की तरफ तीन Camera Setup देखने को मिल जाता है, Samsung Galaxy M21 में पीछे की तरफ सब से उपर 48MP+8 MP+5 MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा देखने को मिलते है तथा एक LED light भी देखने को मिल जाती है जो की Tourch का भी काम करती है. इमेज के लिए Samsung Galaxy M21 में मेन कैमरा के साथ 1080p 30fps दिया है जो कि Geo-tagging, पैनोरमा, HDR, जायरो-EIS इत्यादि पर कार्य करता है.
Front Camera – Samsung Galaxy M21 में क्वालिटी को बेहतर एवम् कीमत को ध्यान में रखते हुए सामने की तरफ 20 MP (f /2.0, वाइड) कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है .
-
Samsung M21 battery
Samsung के इस मोबाइल में भी बैटरी पर बहुत कार्य किया गया है तथा कीमत के हिसाब से इस मोबाइल में बैटरी बहुत बड़ी दी गई है.
Samsung Galaxy M21 में नॉन-रिमूवल Li-Ion 6000 mAh बैटरी दिया है जो कि बहुत बड़ी बैटरी है और अपने यूजर्स को आराम से 2 दिन तक का टाइम देने में सक्षम है.
-
Samsong M21 Price
इतने सारे फिक्सचर होने के बावजूद भी इस Samsong के मोबाइल को बहुत कम बजट में लॉन्च किया गया है Samsung Galaxy M21 13,999 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी M21 , फ्लिपकार्ट और सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Realme Narzo 20 pro
Realme Narzo 20 pro Display
Realme के इस मोबाइल को एक बड़ी डिस्प्ले के साथ काम कीमत में तैयार किया गया है.
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 90.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है
-
Realme Narzo 20 pro prosesor and storage
Narzo 20 Pro में MediaTek Helio G95 चिपसेट को चुना है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 2.05 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाले दो कोर्टेक्स-ए76 कोर और 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले छह कोर्टेक्स-ए55 कोर शामिल हैं। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले दो विकल्प मिलते हैं।
-
Realme Narzo 20 pro Camera
आपको पहले ही बता दूं ये फोन कैमरा के लिए खास नहीं है. इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट में मौजूद है. दिन की फोटो प्राइमरी कैमरे से अच्छी आती है. 48MP से फुल रिजोल्यूशन फोटो ली जा सकती है और मैक्रो कैमरा आपको एडिशनल सपोर्ट ले सकते हैं. इसे केवल लेंस की वेराइटी ही मानें. अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे के आउटपुट में थोड़ा कलर और डिटेलिंग की दिक्कत है. इसी तरह पोर्ट्रेट शॉट्स में भी शार्प एजेज नहीं है.
नाइट मोड में दिक्कत जरा ज्यादा है. इसका नाइट मोड थोड़ी लाइट को बढ़ा तो देता है, लेकिन क्रिस्पी इमेजेज नहीं दे पाता. वाइड एंगल कैमरे से नाइट शॉट्स थोड़ी और भी नॉयजी हैं. वीडियो के लिए यहां आपको 4K रिकॉर्डिंग और अल्ट्रा स्टीडी मोड का सपोर्ट मिलेगा.
-
Realme Narzo 20 pro Battery
इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W SuperDart चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कीमत के लिहाज से यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. ये चार्जर इतनी बड़ी बैटरी को 3 मिनट में लगभग 14 प्रतिशत तक और लगभग 40 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर देत है.
-
Realme Narzo 20 pro Price
इतनी सारी स्पेसिफिकेशन के बावजूद इस मोबाइल की कीमत पर बहुत ध्यान दिया गया है. Realme Narzo 20 प्रो 14,999 रुपए है। रियलमी नारजो 20 प्रो फ्लिपकार्ट और सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Redmi note 9 pro
-
Redmi note 9 Pro Display
रेडमी के इस फोन में आपको 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए एक बड़ा होल-पंच दिया है और डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इस फोन में 60हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी है, जो कुछ को निराश कर सकती है। दरअसल, अब इस कीमत में कुछ कंपनियां 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही हैं तो इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रश रेट कम लगेगा।
-
Redmi note 9 Pro prosesor and storage
इस फोन में Snapdragon 720G दो हाई-परफॉर्मेंस 2.3 गीगाहर्ट्ज़ कोर और छह एनर्जी-एफिशिएंट 1.8 गीगाहर्ट्ज कोर के साथ आने वाला एक एडवांस चिपसेट है, जो 8nm प्रोसेस पर निर्मित है। यह फोन गेम को अच्छी तरह से सपोर्ट करता है और बेहतर परफोर्मेंस भी देता है। इसमें पबजी से लेकर कई हाई ग्राफिक्स गेम को आसानी से खेला जा सकता है। डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64 GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 256 GB तक बढाया जा सकता है.
-
Redmi note 9 pro Camera
Redme ने इसमें चार रियर कैमरे दिए हैं जिनमें एक कैमरा 48mp है, हालांकि डिफॉल्ट लेंस 8 mp का है। 48mp वाले लेंस को इस्तेमाल करने के लिए कैमरा एप में आपको अलग से एक बटन मिलता है। 48mp लेंस के इस्तेमाल के दौरान आप जूम नहीं कर सकते। यदि आप 48mp वाल लेंस से फोटो क्लिक करते हैं तो आपको HD previou मिलेगा।
-
Redmi note 9 pro Battery
बैटरी की बात करें तो शाओमी ने रेडमी नोट 9 प्रो के साथ 18वॉट का फास्ट चार्जर दिया है लेकिन बैटरी को फुल चार्ज होने में पूरे दो घंटे का वक्त लगता है। शाओमी के ही एमआई ए1 से इसकी तुलना करें तो एमआई ए1 की बैटरी 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फास्ट चार्जिंग के मामले में रेडमी नोट 9 प्रो ने हमें निराश किया। जहां तक बैटरी बैकअप की बात है तो बैटरी बैकअप शानदार है। गेमिंग खेलने या वीडियो स्ट्रीमिंग में बैटरी बढ़िया साथ देती है और तेजी से खत्म नहीं होती है। ठीक-ठाक वीडियो देखने और थोड़ा गेमिंग खेलने पर भी बैटरी दिनभर में 80 फीसदी ही खत्म होती है।
-
Redmi note 9 pro Price
Redmi Note 9 Pro भारत में दस्तक दे चुका है और इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है, जिसमें कई लेटेस्ट और दिलचस्प फीचर्स देखने को मिलते हैं। हालांकि इस समय मिड रेंज में कई लेटेस्ट फीचर्स वाले अन्य फोन भी मौजूद हैं, जिनमें रियलमी 6 और सैमसंग गैलेक्सी एम30एस जैसे नाम शामिल हैं.
दोस्तो यह थे हमारी लिस्ट के टॉप पांच मोबाइल जो कि आपको एक अच्छा मोबाइल खरीदने में मदद करेंगे. हम आशा करेंगे की आपको हमरे द्वारा दी गई जानकारी से बहुत हद तक बेसिक ज्ञान मिला है, अगर आप हमारे पेज पर मोबाइल और टेक्नोलोजी से सम्बन्धित जानकारी से जुड़ने के लिए Geeky Rohit पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें…
superb mobile review sir. thank you for the right information.