Top 7 Best Mid Range Smartphones 2020 In Hindi

Best mid-range smartphones of 2020 - 7 great mid-priced flagships In Hindi | Technical Guruji | मिड-रेंज सेगमेंट में Best Smartphones | Details In Hindi 2020
Best Mid Range Smartphones 2020 in hindi

Mid Range Smartphones 2020- दोस्तों अगर आप भी अपने लिए एक High Performance Best Budget Mid Range Smartphones खरीदना चाहते है तो पढ़ते रही इस पोस्ट को और इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Top 7 Budget Mid Range Smartphones Under RS. 20,000.

दरसल जब भी हमें नया Smartphone खरीदना होता है तो हम काफी Confuse हो जाते है की कौन सा लिया जाए | वजह चाहे जो भी हो आप सबसे बेहतर Smartphone अपने Budget के अनुसार लेने के लिए आप Internet पर सर्च करने लगते है और काफी ढूंढने के बाद भी आप Decide नहीं कर पाते के कौन सा Smartphone आपके लिए बेहतर रहेगा|

Also Read – Top 7 Best 5G Smartphones In India 2020

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु Top 7 Best Mid Range Smartphones के बारे में जो आपकी Budget के हिसाब से फिट हैं | आपको जो भी Smartphone पसंद आये उसे आप खरीद सकते है |

Top 07 Best Budget Mid Range Smartphones Under 20,000 In India (Hindi)

Best Mid Range Smartphones 2020 in hindi

Poco X2 –

हाल ही में पोको ने शाओमी से अलग होने के बाद एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में अपना पहला स्मार्टफोन Poco X2 भारत में लॉन्च किया। यह Poco F1 का अपग्रेड वेरिएंट है। यह फरवरी 2020 में लॉन्च हुआ था। फ़ीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco X 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है।

POCO X2 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यहां 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर चलता है। डिस्प्ले के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा है जिसे पंचहोल में रखा गया है। POCO X2 में Android 10 बेस्ड MIUI 11 दिया गया है।

प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए POCO X2 में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

POCO X2 की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ 27W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C का सपोर्ट दिया गया है और इसमें हेडफोन जैक है।

Poco X2 की भारत में शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है और इस कीमत में इसका 6GB रैम व 64 GB स्टोरज वाला वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा इसके 6/128GB व 8/256GB वाले वेरिएंट भी उपलब्ध हैं।

Realme 6 And Realme 6 Pro

Realme 6 Pro भारत में 13 मार्च 2020 को लॉन्च हुआ था और यह Realme के पिछले फ़ोन Realme 5 एंड Realme 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है। इसके फ़ीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पंच-होल-डिस्प्ले दी गयी है जो इसकी सबसे खाश बात है। इसके अलावा इसमें Android 10 पर आधारित Realme UI दिया गया है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन इत्यादि दिया गया है।

इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर, एड्रेनो 618 जीपीयू, 8GB तक रैम व 128GB तक स्टोरेज, 64+8+12+2 के चार रियर कैमरे व 16+8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है और यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। रियलमी 6 प्रो की भारत में कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 6/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये व 8/128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Redmi Note 9 Pro Max –

इस लिस्ट में अगला नंबर अभी मार्च में लांच हुए फ़ोन Mi का Redmi Note 9 Pro Max का आता है। यह भी एक अच्छा Mid Range Budget Smartphone है, जिसको आप लेने के बारे में सोच सकते हैं। अगर बात करें Redmi Note 9 Pro Max के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले है। रेडमी नोट 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।

यह फ़ोन 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 64+8+5+2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। यह फोन 5020mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है। भारत मे इस फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत में 6/64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 8/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Vivo S1 Pro

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन कंपनी की इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है और यह काफी अच्छे व दमदार फ़ीचर्स के साथ आता है। मिड रेंज में स्मार्टफोन भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जिसकी कीमत 20000 रुपये से कम है। इसके Features and specifications की बात करें तो यह फ़ोन Vivo s1 pro Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S1 Pro में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48+8+2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। Vivo S1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारत मे इस फ़ोन की कीमत 19,990 रुपये है।

Realme X2

Realme X2 स्मार्टफोन दिसम्बर 2019 में लॉन्च हुआ था और यह Mid Range स्मार्टफोन में अन्य सभी के मुकाबले एक अच्छा फ़ोन है। यह फ़ोन Realme XT का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके मुख्य फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.4-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का पोर्ट मौजूद है।

इसमें 64+8+2+2MP प्राइमरी कैमरा व 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है, जो 30W के VOOC Flash Charge 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। Realme X2 के तीन वेरिएंट भारत में उपलब्ध हैं हैं- 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Oppo F15

Oppo F15 ओप्पो का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो 25 जनवरी 2020 से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है ओर oppo की तरफ से काफी अच्छा Mid Range Smartphone है। अगर आप कोई अच्छा Mid Range phone खोज रहे हैं तो यह भी आपके लिए अच्छा विकल्प है। बात करें फ़ोन के फ़ीचर्स की तो इसमें इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Oppo F15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर चलता है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 दिया गया है।

इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 (MT6771V) प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। Oppo F15 में 48+8+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo F15 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह फ़ोन फ़ोन 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 19,990 रुपये है। फ़ोन अमेज़न, फ्लिपकार्ट व oppo की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo V17

Vivo के V सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V17 ओर Vivo V17 Pro हैं। हालांकि vivo v17 pro की कीमत बजट से थोड़ी ज्यादा है लेकिन vivo v17 आपके बजट में आ सकता है। यह फ़ोन दिसम्बर 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसके मुख्य फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 2,400 x 1,080 है। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FuntouchOS 9.2 पर काम करता है। 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग USB Type C पोर्ट भी दी गई है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 48+8+2+3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB में आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 22,990 है। यह सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि अगर आपका बजट 28000 तक का है तो आप Vivo V17 Pro लेने के बारे में सोच सकते हैं जो कि vivo की तरफ से एक शानदार फोन है।

आशा करता हु की ये पोस्ट “Top 7 Best Mid Range Smartphones 2020” आपको पसंद आई होगी यदि पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे, ताकि वे भी इसे जान सके | यदि आप भी किसी बेहतर smartphone के बारे में जानते है, जो Under 20,000 है और उसमे काफी बेहतर features है तो आप उसे comment box में लिख कर हमें जरुर बताए ताकि हम अपने पोस्ट को update कर सके और आप सभी के लिए बेहतर content ला सके | आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो |

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan