Amazon Great Indian Festival Sale शुरू | जानिए कौनसे Smartphones पर क्या है Offers

Amazon Great Indian Festival Sale

Amazon Great Indian Festival Sale 2019 – अगर आप इस दीवाली अपने लिए कोई नया फ़ोन, लैपटॉप या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही Amazon पर Great Indian Festival Sale होने जा रही है, जहाँ से आप बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान, जैसे Smartphone, Laptop ओर Camera जैसे सामान भारी डिस्काउंट ओर ऑफर पर खरीद सकते हैं।

जी हाँ, अमेज़न की ऑफिसियल वेबसाइट Amazon.com पर कल 29 सितम्बर से Great Indian Festival Sale शुरू हो रही है जिसमें आपको सभी तरह की खरीददारी पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आप अमेज़न से किसी भी तरह का online product खरीदने की सोच रहे थे, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है, जिसमें आप अपने पसन्द का सामान अच्छे खासे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि

amazon sale

Amazon Great Indian Festival Sale 2019 क्या है, यह कब से शुरू हो रही है और इसमें कौनसे प्रोडक्ट्स पर कितना डिस्काउंट ओर ऑफर मिलेगा।

 

बता दें कि हर साल अमेज़न सभी बड़े Indian Festivals पर Sale लगाता है, जिसमें अमेज़न अपने ग्राहकों को 90% तक डिस्काउंट देता है। अमेज़ॉन की Great Indian Summer Sale ओर Great Indian Festival Sale मुख्य हैं।

इस बार दीवाली नजदीक है और दीवाली ओर इस भारतीय त्यौहार का सीजन चल रहा है, जिसको देखते हुए Amazon ने Great Indian Festival Sale 2019 जारी की है, जिसमें आपको सभी तरह की खरीद पर 90% तक डिस्काउंट मिलेगा। तो अगर आप कोई बड़ी खरीद या अपने लिए कोई भारी रकम वाला सामान, जैसे – Smartphone, TV, Camera, Laptop या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आपके पास पैसे बचाने का सुनहरा मौका है।

Amazon Great Indian Festival Sale 29 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है जो 4 अक्टूबर मध्य रात्रि तक चलेगी।

Note :- Amazon Prime Members के लिए यह Sale आज 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गयी है, तो अगर आप प्राइम मेम्बर हैं तो आज से ही इस शैल का हिस्सा बन सकते हैं।

 

Great Indian Festival Sale 2019 की ख़ास बातें –

Great Indian Festival Sale की कुछ खाश बातें या इसमें मिलने वाले Offers और Discounts ये रहने वाले हैं –

offers and discount on Great Indian Festival Sale

Discounts

  • Smartphones पर 40% तक का डिस्काउंट
  • Electronics पर 60% तक का डिस्काउंट
  • Fashion products पर 90% तक का डिस्काउंट
  • Home ओर Kitchen के सामान पर 80% तक डिस्काउंट
  • Cosmetics पर 60% से ज्यादा का डिस्काउंट
  • Books ओर Gaming के सामान पर 70% तक डिस्काउंट
  • Echo व Kindle इत्यादि पर 45% तक डिस्काउंट

Offers

  • No-cost EMI
  • Credit card, Debit card and Bajaj Finserv EMI Available
  • 10% Extra Instant discount on SBI Debit card (Up to 10,000)
  • Up to 60% discount on Exchange Offer
  • Extra Cash back on selected product’s
  • Fast and Free Delivery
  • Exchange Offer And Free Screen Replacement On Smartphones

इन सबके अलावा भी आपको बहुत से ऑफर्स ओर डिस्काउंट amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएंगे। आप अमेज़न की वेबसाइट को विजिट करके देख सकते हैं।

कौनसे Smartphone पर कितना Discount

अब अगर बात करें Great Indian Festival Sale में smartphones पर मिलने वाले कुल डिस्काउंट की तो आप अलग अलग smartphones पर अलग डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसमें बहुत से बड़े फ्लैगशिप ओर mid-range स्मार्टफोन हैं।

संक्षिप्त में बात करें तो Oneplus 7 की कीमत में 3,000 रुपये और OnePlus 7 Pro दाम में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। पहले इनकी कीमतें क्रमशः 32,999 रुपये और 48,999 रुपये थी। अन्य फ़ोन्स पर डिस्काउंट की बात करें तो OnePlus 7 Pro अब आपको 48999 की जगह 44,999 में, iPhone XR 49990 की जगह 39999 में मिलेंगे।

Samsung Galaxy note 9 अब आपको 73600 की जगह 44,999 में, Redmi 7 अब आपको 9,999 की जगह 5,999 में, Samsung galaxy M30s आपको 15,500 की जगह 13,999 में, Oppo K3 आपको 24,990 की जगह 15,990 में, Realme U1 अब आपको 12,999 की जगह 7,999 में, Honor 9N अब आपको 15,999 की जगह 8,499 में, Nokia 6.1 Plus अब आपको 20,499 की जगह 9,999 में, Honor 8X अब आपको 17,999 की जगह 9,999 में, LG W30 अब आपकी 10,000 की जगह 7,999 में, Oppo A7 आपको 16,990 की जगह 9,990 में मिलेंगे।

इसके अलावा mid-range smartphones में Vivo Y15 आपको 15,990 की जगह 12,990 में, Poco F1 आपको 24,999 की जगह 14,999 में, Vivo V15 आपको 26,990 की जगह 15,990 में, Oppo K3 आपको 24,990 की जगह 15,990 में, Huawei Y9 Prime आपको 19,990 की जगह 15,990 में मिल सकेगा।

Premium Smartphones की बात करें तो Samsung Galaxy Note 10 आपको 75,000 की जगह 69,999 में, Huawei Mate 20 Pro आपको 79,990 की जगह 49,990 में, Oppo Reno 2 z आपको 32,990 की जगह 29,990 में, Vivo V17 प्रो आपको 32,990 की जगह 29,990 में मिल जाएगा। इनके अलावा भी बहुत से प्रीमियम फ़ोन्स पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा।

यहां मैंने आपको सिर्फ कुछ मुख्य स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताया है। इन सबके अलावा भी बहुत से फ़ोन हैं, जिनपर आपको अच्छा डिस्काउंट दिया जाएगा।

स्मार्टफोन्स के अलावा आपको सभी तरह की smartphone accessories पर भी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं, बल्कि अन्य सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक, जैसे – लैपटॉप, कैमरा, Tv, फ़्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि पर भी बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। ज्यादा ओर संक्षिप्त जानकारी के लिए आप amazon की official website को विज़िट करें।

 

Amazon Great Indian Festival Sale में इतना डिस्काउंट क्यों दिया जा रहा है

जैसा कि मैंने आपको बताया था कि amazon भारतीय त्योहारों के सीजन पर हर साल यह sale लगाता है, चाहे वो होली हो या दीवाली। अभी दीवली आने वाली है और दीवली की खरीद को मद्देनजर रखते हुए अमेज़न ने यह शैल लगाई है। amazon की हर शैल में अरबों रुपये की शॉपिंग होती है, जिससे अमेज़न ओर ग्राहक, दोनों को प्रॉफिट हो जाता है।

इस Sale ओर भारी डिस्काउंट का दूसरा कारण Flipcart पर लगी Flipkart Big Billion Days Sale भी है जो कल से ही शुरू हो रही है, जिसमें फ्लिपकार्ट सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसलिए फ्लिपकार्ट को टक्कर देने और उसका मुकाबला करने के लिए ही अमेज़न ने Amazon Great Indian Festival Sale 2019 को जारी किया है ओर फ्लिपकार्ट से बढ़कर डिस्काउंट दे रहा है।

 

Amazon Great Indian Festival Sale के प्रोडक्ट्स Original हैं या Local

क्या Amazon Great Indian Festival Sale से प्रोडक्ट खरीदना सही रहेगा? या क्या अमेज़न इस Sale में Original Products देता है या Local?

आपके ये सवाल लाजमी है। क्योंकि इतने बड़े डिस्काउंट पर सस्पेंस तो बनता ही है। लेकिन आपकी बात दें कि इस Amazon Great Indian Festival Sale से कोई भी प्रोडक्ट 100% ओरिजिनल ओर full guarantee के साथ आता है। ये वही प्रोडक्ट्स होते हैं जो, अमेज़न पर local days में अवेलेवल होते हैं। इनमें किसी भी तरह से कोई issues नही होते और ये original होते हैं। सिर्फ यही नही, आपको अमेज़न इस शैल में खरीदे गए प्रोडक्ट की रिप्लेसमेंट ओर easy return के ऑप्शन भी देता है। तो अगर आपको सामान पसंद नहीं आया या आपकी ओरिजनल नहीं लगा, तो आप उसको return कर सकते हैं।

मतलब आपको किसी भी तरह से सोचने की जरूरत नहीं है। आप इस Amazon Great Indian Festival Sale से अपनी पसंद का प्रोडक्ट निश्चित होकर खरीद सकते हैं। आपको आपका प्रोडक्ट 100% ओर Full Guarantee के साथ मिलेगा।

तो दोस्तों, जल्दी करें। अगर आप अपने लिए इस त्योहारों के अवसर पर कुछ भी खरीदने का प्लान बना रहे थे तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। Amazon Great Indian Festival Sale का फायदा उठाकर अपने लिए अपना प्रोडक्ट मंगवाए ओर अच्छा डिस्काउंट व कैशबैक भी पाएं। वैसे ऐसी ही शैल अमेज़ॉन दीवाली पर फिर से भी लगाएगा। तो आप उस शैल का भी इंतेजार भी कर सकते हैं।

अभी Visit करें Amazon Great Indian Festival Sale को और Offers व डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपनी पसंद का Tech Product अपने घर ले आएं। Thanks for Visit Technical Guruji.

Visit Amazon And Buy Now

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan