Top 7 Best Mid Range Camera For Youtube 2020 In Hindi

Top 7 Best Budget Camera For YouTube 2020 | Youtube video banane ke liye sabse acche camera ki janakari hindi me | Technical Guruji | Camera for youtube 2020
best mid range camera for youtube 2020 hindi

Best Mid Range Budget Camera For Youtube 2020 – नमस्कार दोस्तों। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूट्यूब के लिए मोबाइल फोन से वीडियो बनाना सम्भव नही है। यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए हमें एक अच्छे कैमरा की जरूरत पड़ती ही है और अच्छा कैमरा बहुत ज्यादा महँग आता है, जिसको कम बजट वाले लोगों के लिए खरीद पाना मुश्किल होता है, इसलिए हम इस काम के लिए कोई अच्छा लेकिन मिड रेंज (कम पैसे का) अच्छा कैमरा लेने की सोचते हैं और ऐसे कैमरे खोजते हैं जो अच्छे भी हो और बजट में भी आते हों।

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए अच्छा और बजट कैमरा खोज पाना एक मुश्किल काम होता है। ज्यादातर नए ओर कम अनुभव वाले यूटूबर्स या VLoggers अच्छा कैमरा नहीं चुन पाते। तो अगर आप भी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिये कोई अच्छा और बजट (कम पैसे का) कैमरा खोज रहे हैं और लेना चाहते हैं तो आज में आपको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिये कम पैसे में आने वाले कुछ अच्छे और बेहतरीन वीडियो कैमरों के बारे में बताने वाला हूं, जिनको आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के काम मे ले सकते हैं। जानने के लिए यह पूरी पोस्ट पढ़े और अपने लिए कोई अच्छा कैमरा चुनकर यहाँ से अभी खरीदें।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कुछ अच्छे और मिड रेंज बजट वीडियो कैमरों के बारे में –

Best Budget Mid Range Camera For Youtube Videos 2020

best mid range camera for youtube 2020 hindi

Nikon D3300

Nikon D3300

Nikon का यह कैमरा इस लिस्ट में सबसे बेस्ट बजट कैमरा है। अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कोई अच्छा और कम रुपये का बजट कैमरा खोज रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा कैमरा है। अमेज़न पर अभी यह एक ऑफर कर तहत ₹ 26772 में मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत ₹ 32950 है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस ओर पॉपुलैरिटी के हिसाब से यह कीमत इसकी जायज है।

Nikon D3300 24.2 मेगापिक्सल सेंसर लैंस के साथ आता है, जो आपजे वीडियो को 1080p तक HD में शूट करने के काफी है। आपके वीडियो को बेहतर क्वालिटी देने के अलावा यह अच्छा साउंड भी देगा। ज्यादा अच्छे साउंड के लिए आप ब्लूटूथ माइक इस्तेमाल में ले सकते हैं। इसके अलावा यह 16 GB माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, USB सपोर्ट, WIFI सपोर्ट, 3 inch HD डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल अड्डेप्टर जैसे अच्छे और जरूरी फ़ीचर्स के साथ आता है।

कुल मिलाकर ओर हमारे अनुभव के तौर पर कहा जाए तो यह कैमरा यूट्यूब वीडियो बनाने ओर यूटूबर्स के लिए कम कीमत का सबसे बेहतरीन कैमरा है। आप इसको वीडियो बनाने या फोटोग्राफी कर लिए खरीद सकते हैं। यह आपको अन्य के मुकाबले बेहतर अनुभव देगा और आप इसकी परफॉर्मेंस से जरूर सेटिस्फाई होंगे। इसकी कीमत ₹ 26999 है। (Limited Time Offer Price)

Buy Now From Amazon

Canon PowerShot SX540HS

Canon PowerShot SX540HS

Canon मुख्य रूप से अपने अच्छे कैमरों के लिए जाना जाता है। इसके कम और ज्यादा कीमत के बहुत ही अच्छे कैमरे आते हैं। इसलिए अगर Nikon D3300 आपको ज्यादा महंगा लगता है और आपके बजट में नही है, तो आप Canon का PowerShot SX540HS खरीद सकते हैं। यह भी आपके लिए एक अच्छा कैमरा है ओर यह मिड रेंज बजट कैमरा है। अपनी परफॉर्मेंस, पॉपुलरिटी ओर कम कीमत की वजह से यह Nikon का यह कैमरा हमारी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है।

Also Read – Canon EOS 80D Digital SLR Camera Review: Technical Guruji

दोनों कैमरों में ज्यादा ख़ास फर्क नही है। Canon का यह कैमरा 20.3 मेगापिक्सल CMOS सेंसर के साथ आता है। इसको आप 50× तक ज़ूम कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 3 inch की हद डिस्प्ले, Wifi सपोर्ट, ब्लूटूथ माइक सपोर्ट, 1080p HD वीडियो शूट ओर एसडी कार्ड सपोर्ट जैसे अच्छे फ़ीचर्स है। इसलिए अगर आप इसको अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए चुनते हैं ओर इसको खरीदते हैं, तो यह कैमरा आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देगा ओर आप इससे अपनी पसंद की क्वालिटी का अच्छा वीडियो शूट कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹ 20999 है।

Buy Now From Amazon

Sony Cyber-shot DSC-H300/BC E32

Sony Cyber-shot DSC-H300/BC E32

20.4 MP सेंसर के साथ आने वाला Sony का यह कैमरा यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कम कीमत का आपके लिए तीसरा सबसे बेस्ट कैमरा है। यह बहुत ही अच्छा और मिड रेंज कैमरा है। इससे आप यूट्यूब के लिए अच्छे वीडियो शूट कर सकते हैं

Sony का यह कैमरा 35× ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। यह आपको 720p HD में वीडियो शूट करने की इजाजत देता है। इसके अलावा इसमें 3 इंच की HD LCD डिस्प्ले, 2× डिजिटल ज़ूम, 720p HD डिस्प्ले रेसोल्यूशन, 1280×720p वीडियो कैप्चर रेसोल्यूशन, USB सपोर्ट ओर ऑटोफोकस जैसे अच्छे फ़ीचर्स देता है, जो एक अच्छा और हाई क्वालिटी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए काफी है। इसलिए कहा जाये तो यह भी यूटूबर्स के vlogging के लिए एक अच्छा कैमरा है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इसकी कीमत ₹ 13966 है।

Buy Now From Amazon

Nikon Coolpix D500

Nikon Coolpix B500

इस लिस्ट का अगला सबसे अच्छा कैमरा आता है Sony का Coolpix D500. यह DSLR कैमरा भी यूटूबर्स के लिए अच्छे यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा कैमरा है। इसकी कीमत भी ज्यादा नही है और यह मिड रेंज कैमरों में आता है। यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के लिए आप इस कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंने खुद इसका इस्तेमाल किया है ओर यह बहुत ही अच्छा रिजल्ट देता है एवं इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है।

सोनी का यह DSLR कैमरा 16 मेगापिक्सल का आता है ओर 40× ऑप्टिकल ज़ूम तक सपोर्ट करता है। यह 1080p HD वीडियो शूट ओर 1920 × 1080p HD वीडियो रेसोल्यूशन देने में सक्षम है, जो यूट्यूब वीडियो के लिए काफी बेहतर क्वालिटी होती है। इसके अलावा इसमें 3 इंच की HD टच स्क्रीन डिस्प्ले, HDMI केबल सपोर्ट, USB कनेक्टर, 20 MB मैमोरी स्टोरज कैपेसिटी ओर एसडी कार्ड सपोर्ट जैसे शानदार ओर जरूरी फ़ीचर्स देता है। इसलिए आप इस कैमरे को अपने लिए खरीद सकते हैं। यह आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देगा ओर आपके यूट्यूब वीडियो बनाने के अनुभव को ओर बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसकी कीमत ₹ 14950 है।

Buy Now From Amazon

Sony HDRCX405

Sony HDRCX405

Sony के कैमरे बहुत ही अच्छे आते हैं। Sony का यह कैमरा Vloggers के लिए एक बहुत ही अच्छा और बजट कैमरा है। आप इसको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए काम में ले सकते हैं। इसमें आपको अच्छा वीडियो शूट करने के लिए बहुत बढ़िया फ़ीचर्स मिलते हैं।

Sony का यह कैमरा एक कैमकॉर्डर श्रेणी का हैंडी कैमरा है। यह कैमरा 9.2 MP की कैमरा क्वालिटी के साथ आता है। यह 1920×1080 पिक्सेल की सुपर एचडी क्वालिटी का वीडियो शूट करने में सक्षम है। इसमें 30× ऑप्टिकल / 60× जूम होता है, जिससे आप अपने वीडियो को दूर से भी ज़ूम करके साफ शूट कर सकते हैं। इसके साथ 26.8 mm वाइड ऐंगल ZEISS लैंस आते हैं, जो कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं एवं अच्छा और HD वीडियो शूट करने में मदद करते हैं। इसके अलावा फ़ाइल ट्रांसफर के लिए बिल्ट-इन USB कैबल, फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल स्टेडी शॉट मोड जैसे अच्छे फ़ीचर्स भी आते हैं।

इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और आपके लिए यह बजट कैमरा है। इसकी कीमत ₹ 18499 है। मतलब यह आपके लिए ज्यादा महंगा ना होकर, बजट कैमरा है। इससे आप अपने यूट्यूब वीडियो को अच्छे से शूट कर सकते हैं। अगर आओ एक vlogger हैं तो आप इसको खरीद सकते हैं। इसकी कीमत ₹ 12790 है।

Buy Now From Amazon

Logitech C922x Pro Stream Webcam

Logitech C922x Pro Stream Webcam

Logitech का यह कैमरा एक वेबकैम है। वीडियो स्ट्रीमिंग के लिये यह सबसे बेस्ट वेबकैम है। अगर आप यूट्यूब के लिए कोई अच्छा कैमरा या वेबकैम खोज रहे हैं तो यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। सामने से सेल्फ वीडियो रिकॉर्ड करने या अपने कंप्यूटर ओर लैपटॉप से वेबकैम के तौर पर कैमरा लगाकर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यह सबसे बेस्ट है।

यह 1080p वीडियो रेकॉर्ड सपोर्ट के साथ आता है, जो एक अच्छा ओर हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने के लाइट काफी है। अगर आप सेल्फ वीडियो रेकॉर्ड करते हैं तो यह वेबकैम आपकी मदद करेगा। वीडियो स्ट्रीम के लिए यह सबसे अच्छा कैम है और vloggers अथवा youtubers के लिए वीडियो बनाने के लिए यह एक अच्छा, जरूरी अक्सीसोरी भी है। वीडियो बनाने के लिए इसको आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी कीमत भी ज्यादा नही है यह सिर्फ ₹ 11999 का आता है। यह एक अच्छा प्रोडक्ट है और आपके बहुत ज्यादा काम आएगा। में खुद इसका इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए कई बार करता हूं। इसकी कीमत ₹ 9990 है।

Buy Now From Amazon

GoPro Hero 4

GoPro Hero 4

अगर आप एक्शन और अडवेंचर वीडियो शूट करने के लिए कोई अच्छा वीडियो खोज रहे हैं, तो आपके लिए GoPro का Hero 4 कैमरा सबसे बेस्ट है। एक्शन वीडियो को शूट करने के लिए इससे बेहतर कैमरा ओर कोई नही मिलेगा। इसकी कीमत 40990 रुपये है। इस कैमरा का प्राइस थोड़ा ज्यादा है और यह आपके बजट में फिट नही होता, लेकिन फिर भी यह एक बेहतरीन एक्शन कैमरा है। आप इसको खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

अगर आप एक्शन और अडवेंचर वीडियो बनाते हैं तो आपको इसके लिए थोड़े पैसे खर्च होंगे ओर अगर आप इतने पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपके लिए इससे बेहतर कैमरा कोई और नही होगा। यह आपको 12 MP की कैमरा क्वालिटी के साथ 4K एवं 1080p अल्ट्रा HD क्वालिटी में वीडियो रेकॉर्ड करने के फ़ीचर्स देता है। इसके अलावा भी यह एक्शन वीडियो रेकॉर्ड करने के बहुत सारे अच्छे और जरूरी फ़ीचर्स देता है। अडवेंचर वीडियो शूट करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा कैमरा है। इसको काम मे लेने के बारे में एक बार जरूर सोचें। इसकी कीमत ₹ 40990 है।

Buy Now From Amazon

तो दोस्तों। ये है आपके लिए कुछ खाश अच्छे, सस्ता ओर मिड रेंज कैमरे, जिनसे आप अच्छे और एचडी वीडिओज़ शूट कर सकते हैं। कम कीमत में इनसे ज्यादा अच्छे यूट्यूब कैमरे आपको ओर नहीं मिलेंगे। अब अगर आपको इनमें से कोई भी कैमरा पसंद आया है ओर आप उसको खरीदना चाहते हैं, तो उसको आप यहाँ से सीधा खरीद सकते हैं। मैंने खुद इन कैमरों को इस्तेमाल किया है और मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि कम कीमत में आपको इनसे ज्यादा अच्छे कैमरे नही मिलेंगे। इसलिये इन कैमरों में से यूट्यूब वीडियो के लिए जरूर इस्तेमाल करके देखें।

ऐसी ही अन्य जानकारियो के लिए सब्सक्राइब करें टेक्निकल गुरुजी वेबसाइट के न्यूज़लेटर को ओर हमारी सभी लेटेस्ट पोस्ट्स पाए सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स पर फ्री में, या रोजाना विज़िट करें www.geekyrohit.com को। पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। जय हिंद। वन्दे मातरम।

Also Read This – DSLR Camera Vs Action Camera Comparison ; Which is Best For Youtube Also Read This – Best Youtube Video Editing Software 2020 In Hindi

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan