Best smartphones under 10000 – आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ₹10000 से कम की कीमत में आने वाले 7 सबसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में। अगर आप भी अपने लिए ₹10000 से कम की कीमत में कोई अच्छा स्मार्टफोन देख रहे हैं और खरीदना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपके लिए ₹10000 से कम कीमत में आने वाले 2020 के 7 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में और उनके फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है, जिनको आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके यहां से खरीद सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते ₹10000 से कम की कीमत में आने वाले 2020 के 7 सबसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में :-
Top 7 Best Smartphones Under 10000 In India 2020
Redmi Note 8
10000 रुपये से कम कीमत में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर Redmi Note 8 का आता है। यह भारत में 7 नवम्बर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था और इसको काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन काफी शानदार है। इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6.3 इंच की डिस्प्ले, 48 MP क्वैड कैमरा सेटअप ओर 13 mp का फ्रंट कैमरा ओर इसमें 4000 mAh की बैटरी है जो 18W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।
Amazon पर Redmi note 8 की कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसका 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
तो इस रेंज में redmi note 8 एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीद सकते हैं – Buy Now
Samsung Galaxy M30
इस लिस्ट में अगला नम्बर आता है Samsung के Galaxy M30 स्मार्टफोन का। 10K से कम की कीमत में यह भी एक अच्छा फ़ोन है और काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसमें काफी दमदार फीचर्स हैं और यह आपके लिए अच्छी पसन्द हो सकती है।
Galaxy M30 के मुख्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की FHD डिस्प्ले, 1.8 GHz Exynos 7904 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है, जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है व Type C यूएसबी पोर्ट दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP + 5MP + 5MP Triple रियर कैमरा व 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M30 की कीमत 9499 रुपये है और इसमें आपको 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 GB रैम – 64 GB स्टोरेज व 6 GB रैम – 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 11,999 ओर 15,999 रुपये है। यह आपके बजट के हिसाब से एक अच्छा स्मार्टफोन है।
तो इस रेंज में Samsung Galaxy M30 एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीद सकते हैं – Buy Now
Vivo U10
10 हजार से कम कीमत में Vivo U10 भी एक बहुत ही अच्छा और स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन है। यह सितम्बर 2019 में लॉन्च हुआ था। हालाँकि इसमें Vivo U20 भी उपलब्ध है जो इसी फ़ोन का लेटेस्ट अपडेट वेरिएंट है, लेकिन इसकी कीमत 10 हजार से थोड़ी ज्यादा है।
Vivo U10 में काफी अच्छे व खाश फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जिसमें मुख्य इसकी 6.35 इंच की Waterdrop Notch डिस्प्ले, Snapdragon 665AIE प्रोसेसर, Android Pie v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि हैं। कैमरा ओर बैटरी की बात करें तो इसमें 13MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा व 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें face unlock ओर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
Vivo U10 के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9990 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 4GB रैम व 64 GB स्टोरेज मिलती है। 3GB रैम व 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8990 है। अगर आपको थोड़े ओर पैसे खर्च करने हैं तो आप Vivo U20 को लेने के बारे में भी सोच सकते हैं, जिसकी कीमत 11,990 रुपये है।
अगर आप Vivo U10 को amazon से अभी खरीदना चाहते हैं तो इसको यहां से खरीद सकते हैं – Buy Now
Realme 3
Realme के भी काफी अच्छे बजट स्मार्टफोन्स आते हैं, जिसमें Realme U1, Realme C2 व Realme 3 मुख्य हैं। Realme 2 के बाद कंपनी ने Realme 3 का मार्केट में उतारा जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में अच्छा फ़ोन है। यह अप्रैल 2019 में लॉन्च हुआ और रियलमी 2 की तुलना में Realme 3 के डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव है वाटरड्रॉप नॉच की मौज़ूदगी।
अन्य मुख्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 13+2 MP को ड्यूल रियर कैमरा, 13MP का फ्रंट कैमरा, Android Pie v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, 2.1GHz MediaTek Helio P70 AI प्रोसेसर, 4230mAH की बैटरी इत्यादि मुख्य है।
हालांकि यह फ़ोन अभी थोड़ा पुराना हो गया है और फीचर्स के मामले में वैसा नहीं है जैसा आजकल के फ़ोन्स होने चाहिए, लेकिन फिर भी 10 हजार रुपये में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 10 से 15 हजार के बीच realme के बहुत से अच्छे फ़ोन उपलब्ध हैं, लेकिन 10 दस हजार के अंदर realme वैसे फीचर्स फ़ोन में नहीं देता, जैसे इसको देने चाहिए। Realme 3 आपको 3GB रैम व 32 GB स्टोरेज ओर 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 8990 रुपये से शुरू होती है।
अगर आप Realme 3 को अभी खरीदना चाहते हैं तो आप यहाँ से इसको खरीद सकते हैं – Buy Now
इसके अलावा realme 5 व realme 2 pro भी इस कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे, आप उनको लेने के बारे में भी सोच सकते हैं।
Oppo A7
Oppo A7 को लांच हुए काफी दिन हो गए हैं। ओप्पो के A सीरीज के फ़ोन काफी पसंद किये जाते हैं। देखा जाए तो Oppo A7 हैंडसेट Oppo A5 का अपग्रेड है। हालांकि यह फोन जब लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत बजट से थोड़ा ज्यादा थी, लेकिन अभी यह कीमत में थोड़ा कम कर दिया गया है, इसलिए यह अभी 10 हजार की कीमत में फिट बैठता है।
ओप्पो ए7 जिस प्राइस रेंज में है, उसमें इसका मुकाबला रियलमी के यू1, नोकिया 6.1 प्लस, रेडमी नोट 6 प्रो और आसुस के नए जेनफोन मैक्स प्रो एम2 से होगा। लुक से फोन शानदार है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, वॉटर ड्रॉप नॉच, 4+64 जीबी रॉम, 13+2 एमपी रियर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4230 एमएएच बैटरी, फिंगरप्रिंट, फेसअनलॉक व ऐंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि प्रमुख हैं।
Oppo a7 की कीमत 8990 रुपये है। आप इसको अमेज़न से खरीद सकते हैं। अभी खरीदें – Buy Now
इसके अलावा आपके लिए इस बजट में Oppo A5s भी एक शानदार फ़ोन है। अभी देखें – Check Now
Honor 8X
Huawei के सभी फ़ोन अच्छे आते हैं, चाहे वो कम कीमत का हो या ज्यादा का। Huawei Honor 8X भी उसी का एक अच्छा उदाहरण है। यह low range smartphone की श्रेणी का एक अच्छा स्मार्टफोन है जो कीमत के हिसाब से काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन देता है। हालांकि इसको लॉन्च हुए 1 साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी फ़ोन काफी ट्रेनिंग है व लोग इसको पसन्द करते हैं। अगर आप भी 10 हजार तक कोई अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो यह फ़ोन भी एक अच्छा विकल्प है।
फ़ीचर व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ऑनर 8एक्स में 6.5 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 397 पीपीआई है। हैंडसेट में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर है। फोन आपको 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन ऐंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2.0 पर चलता है। इसमें 20+2 MP का प्राइमरी कैमरा व 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750mAh बैटरी दी गई है।
Honor 8X की कीमत की बात करें तो भारत में amazon पर इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में आपको 4 GB रैम व 64 GB स्टोरज वाला वेरिएंट मिलेगा। अगर आप इसको अभी खरीदना चाहते हैं तो यहां से Honor 8X को खरीदें – Buy Now
Vivo Y91
Top 7 Best Smartphones Under 10000 In India की इस लिस्ट में अंतिम नम्बर आता है इसी साल जनवरी में लांच हुए Vivo V91 का। वीवो V91 ऊपर बताये किसी भी फ़ोन से किसी भी मामले में कम नहीं है। हालांकि मैं ऊपर वीवो का एक स्मार्टफोन Vivo U10 आपको पहले भी बता चुका हूँ, लेकिन यह उससे भी शानदार है।
Vivo v91 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे हैं। इसमें 6.22 -इंच HD Plus डिस्प्ले, 1.95 GHz, स्नैपड्रैगन 439 Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 4030 mAh क्षमता की बैटरी मिलती है।
ये स्मार्टफ़ोन 2GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हम माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। इसकी अमेज़न पर कीमत 8490 रुपये है।
इसके अलावा इसमें आपके लिए Vivo का V91i व vivo v12 भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9 से 10 हजार रुपये है। Vivo v91 को अभी अमेज़न से खरीदें – Buy Now
इन सब 7 स्मार्टफोन के अलावा भी 10 हजार रुपए से कम कीमत में आपके लिए कुछ और स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं, जिनको आप लेने के बारे में सोच सकते हैं। कुछ अन्य अच्छे फ़ोन्स ये हैं –
Smartphones Unders 10000 | Buy Now |
LG W10 | Buy Now |
MOTO G6 | Buy Now |
Motorola One Action | Buy Now |
Lenovo A6 Note | Buy Now |
Redmi Note 7 Pro | Buy Now |
supper post. bahut acchi list hai best phones ki. thanks
Super yaar
Super bhai bahut badhiya