Blogger Template Setup ब्लॉग में टेम्पलेट का Mobile या desktop view कैसे सेट करें – ब्लॉगर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग टेम्पलेट्स का अभाव है। यहाँ पर आपको ज्यादा अच्छी और modern style टेम्पलेट्स नही मिलती है और आप अपने ब्लॉग को अच्छा design नही कर पाते हैं। ऐसे में आपको blogger blog पर नई custom टेम्पलेट्स लगानी पड़ती हैं।
हम अपने blog को अच्छी तरह design करने के लिए कोई अच्छी सी नई custom टेम्प्लेट लगा तो लेते हैं, लेकिन उसमें कोई bloggers को एक problem होती है। जो custom टेम्प्लेट हम लगाते हैं, वो desktop version में तो सही तरह दिखती है, लेकिन वह mobile version में वैसी ही दिखती है, जैसी simpl टेम्प्लेट पहले वाली दिख रही होती थी। ऐसे में उसका mobile version ओर desktop version सेट करना पड़ता है, ओर इसके बारे में कुछ नए bloggers नही जानते होंगे।
Also Read – Top 10 Best Free Responsive Blogger Templates 2020 In Hindi
इसलिए आज इस पोस्ट में मै आपको custom blogger template का मोबाइल version ओर desktop version कैसे सेट करते हैं, उसके बारे में बता रहा हूं। जानने के लिए यह पोस्ट पढें…
Blogger Template Setup – ब्लॉग में टेम्पलेट का Mobile या desktop view कैसे सेट करें
अगर नई टेम्पलेट अपलोड करने के बाद भी आपके ब्लॉग को व्यू करनेे पर आपका ब्लॉग पहले जैसा, या कुछ अलग तरह का दिख रहा है, तो इसका मतलब आपने अपने ब्लॉग की टेम्पलेट को मोबाइल के लिए mobile view सेट कर रखा है। आपको इसको बदल कर desktop view करना होगा, तभी टेम्पलेट मोबाइल में अच्छी तरह से दिखेगी।
इसके लिए आप यह स्टेप पूरी करें –
- सबसे पहले Template पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी टेम्पलेट के 2 preview दिखेंगे।
1 :- Live on blog
2 :- Mobile
इसमें से mobile के नीचे दिख रहे Settings icon पर क्लिक करें।
सहायता के लिए फ़ोटो में देखे
:- इसमें अगर आपके mobile view हुआ तो, “yes, show mobile template on mobile device” पर टिक (Tick) किया हुआ मिलेगा।
कुछ इस तरह –
- इसको बदल कर आपको “No, show desktop templet on mobile devices” को टिक (Tick) करके, निचे दिख रहे Save पर क्लिक करके सेव कर देना है।
बस इतना करते ही आपका काम पूरा हो गया है। अब आपकी टेम्पलेट मोबाइल में अच्छी तरह, ऑरिजिनल दिखनी शुरू हो जाएगी, और आपके ब्लॉग पर आपकी कस्टम टेम्पलेट लग जाएगी।
किसी भी तरह की ज्यादा सहायता के लिए हमसे comment box में अपना सवाल करें। Other Helpful Posts About Blogging – Blogger Par Blog Banane Ke Baad Kya Kya Kare ( Step-To-Step Guide) And Blogger Blog Me Table Of Contents Ya Posts Sitemap Kaise Add Kare
Sir mobile se set kr sakte hai kya templet ko
Reply krna sir
Rajasthan se jila nagaur
ji blogger template ko jaroor set kar sakte hain. lekin mushkil hota hai. har ek code ko manually find karna padta hai. time jyada lagega