Best Blogging Apps For iPad 2020 in Hindi

Blogging Apps For iPad 2020

Best Blogging Apps For iPad and iPhone Hindi 2020 – ब्लॉगिंग करना आसान है और ब्लॉगिंग के लिए उचित Sources होना ब्लॉगिंग को ओर ज्यादा आसान बना देता है। ipad ब्लागिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा और उचित Source है। बहुत से ब्लॉगर्स हैं जो ब्लॉगिंग ipad का इस्तेमाल करते हैं या ब्लॉगिंग के लिए iPad का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ब्लॉगर्स की सूची में हैं तो यह पोस्ट आपके काम की है।

दोस्तों..। Apple के प्रोडक्ट्स बहुत ही शानदार है। इसके iPad भी बहुत ही शानदार Gadget प्रोडक्ट है। यह ब्लॉगिंग में आपके बहुत ज्यादा काम आ सकता है। यह ब्लॉगिंग के लिए उतना ही उपयोगी है, जितना कि PC या Laptops। आप iPad को ब्लॉगिंग के लिए किसी लैपटॉप की जगह काम मे ले सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए iPad उतने ही काम कर सकता है, जितना आपका लैपटॉप करता है।

इसलिए अगर आप भी ब्लॉगिंग के लिए iPhone को इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं या iPad इस्तेमाल करते हैं तो आज में आपको कुछ ऐसी iPad ऐप्स के बारे में बताऊँगा जो ipad and iphone से ब्लॉगिंग करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकती हैं या आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –

Best Blogging Apps For iPad Hindi 2020 (ब्लॉगिंग के लिए कुछ अच्छी iPad ऐप्स)

Blogging Apps For iPad 2020

BlogPress (iPhone and iPad)

अगर आप अपने iPhone या iPad के लिए Full Featured ओर इस्तेमाल करने में एकदम आसान ब्लॉगिंग ऐप ढूंढ रहे हैं, तो BlogPress आपके लिए एक अच्छी ब्लॉगिंग ऐप है। BlogPress लगभग सभी पॉपुलर blogging platforms, जैसे- WordPress, ब्लॉगर, Tumblr, Zoomla, TypePad इत्यादि को सपोर्ट करती है।

BlogPress में आपको बहुत सारे काम के फ़ीचर्स मिलते हैं, जैसे – आसान फोटो और वीडियो उपलोडिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट्स से integration, emoji icon’s को सपोर्ट करना, schedule publishing, Local Preview, Geo Tagging, Password Protection इत्यादि। इन सब शानदार फ़ीचर्स को मिलाकर कहा जा सकता है कि BlogPress आपके लिए सबसे बेस्ट ब्लॉगिंग iPad App है।

BlogPad Pro (iPhone and iPad)

अगर आप iPad से ब्लॉगिंग के लिए अच्छी apps खोज रहे हैं तो में BlogPress के अलावा BlogPad Pro को इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव देता हूँ। यह ऐप इस्तेमाल करने में आसान और अच्छे फ़ीचर्स से लैस है।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाए तो यह ऐप भी BlogPress से कम नही है। Multiple Blogs Support, Offline Saving Options, Dropbox integration, Conflict Management इत्यादि इसमें ओर बहुत से फ़ीचर्स हैं, जो इस ऐप को ब्लॉगिंग के क्षेत्र में शानदार बनाते हैं। इसलिए कहा जाए तो यह ऐप आपके लिए एक अच्छी ब्लॉगिंग iPad app है।

Blogo (iPhone and iPad)

अगर आप प्रीमियम ब्लॉगिंग करते हैं तो आप इस ऐप को उपयोग में ले सकते हैं। यह ऐप फ्री ओर प्रीमियम दोनों फॉर्मेट्स में उपलब्ध है। अगर आप एक प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर हैं या ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते हैं तो ब्लॉगिंग के लिए यह आपकी अच्छी मददगार ऐप साबित होगी।

यह ऐप भी आपको ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छे फ़ीचर्स देती है। ऐप आपके WordPress, Blogger ओर Medium ब्लोग्स को मैनेज करने में आपकी मदद करती है। Blogo app इस्तेमाल करने में आसान है और ऐप का इंटरफेस भी अच्छा है। वैसे तो इस ऐप का free version भी आपको अच्छे फ़ीचर्स देगा, लेकिन अगर आप इसमें ओर कई अच्छे फ़ीचर्स जोड़ना चाहते हैं तो इसका premium version भी खरीद सकते हैं।

Posts

आप चाहे ब्लॉगर इस्तेमाल करते हों, वर्डप्रैस इस्तेमाल करते हों या इन दोनों को इस्तेमाल करते हों, यह iPad App सभी प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट पब्लिश करने में आपकी मदद करेगी। यह ऐप ब्लॉग पोस्ट्स को मैनेज करने और पोस्ट्स पब्लिश करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

इस ऐप में भी अन्य ऐप्स की तरह आपको अच्छे फ़ीचर्स देती है, लेकिन यह ऐप ज्यादा ब्लॉग के ऊपर पोस्ट्स लिखने और प्रीवियस पोस्ट्स को मैनेज करने में ही मददगार है। यह ऐप ऑफ़लाइन भी काम कर सकती है। ऑफ़लाइन होने पर सभी work(पोस्ट्स) dropbox में सेव हो जाते हैं और ऑनलाइन होने पर पब्लिश हो जाते है। फोटोज ओर वीडियो उपलोडिंग के लोए भी यह ऐप अच्छी है।

OneNote

Microsoft OneNote अन्य सभी नोट लिखने वाली एप्पलीकेशन से बहुत ज्यादा बैटर है। हालांकि Evernote इससे ज्यादा अच्छा है और अच्छे फ़ीचर्स देता है, लेकिन में Evernote से ज्यादा OneNote पर भरोसा करता हूं। यह अच्छी एप्पलीकेशन है और ब्लॉग कर लिए पोस्ट्स लिखने के लिए ओर नोट बनाने कर लिए अच्छे फ़ीचर्स देती है।

ब्लॉग पोस्ट ओर नोट्स लिखने के लिए यह सबसे बेस्ट ऐप है। यह इस्तेमाल करने में एकदम आसान और फ्लैट डिज़ाइन है। में ऑफलाइन पोस्ट लिखने और ब्लॉग के लिए नोट्स बनाने के लिए आपको Ms OneNote को इस्तेमाल करने का सुझाव देता हूँ।

Blogsy

Blogsy भी एक अच्छी ipad ब्लॉगिंग ऐप है, जो स्पेशली ipad के लिए ही बनाई गई है और आपकी ब्लॉगिंग के लिए सारी जरूरतों को पूरा करती है। अन्य ऐप्स की तरह यह भी मल्टीप्ल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करती है, जैसे – WordPress, Blogger ओर Tumblr इत्यादि।

इसके अलावा आप इस ऐप से अपने सोशल मीडिया साइट्स, youtube, twitter, facebook को भी मैनेज कर सकते हैं। इससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट्स में यहाँ से डायरेक्ट फ़ोटो अपलोड कर पाएंगे। यहां से आप ब्लॉग पर नई पोस्ट्स लिखने, पुरानी पोस्ट्स को मैनेज करने इत्यादि काम आसानी से कर सकते हैं। इसलिए अगर कहा जाए तो यह ऐप भी आपके लिए एक परफेक्ट ipad ब्लॉगिंग ऐप है।

Some Other iPad Apps For Blogging –

  • WordPress
  • Blogger
  • Tumblr
  • Evernote
  • Weekly
  • BlogTouch Pro.
  • Squarespace Blog
  • Cube- Your Mobile Blog
  • Buffer
  • PressSync Pro (for WordPress) etc.

तो दोस्तों।
यह कुछ अच्छी ब्लॉगिंग ipad and iPhone ऐप्स की सूची है, जिनको आप ब्लॉगिंग के लिए अपने ipad डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हो। यह ऐप्स ipad से आपकी ब्लॉगिंग को आसान बनाएंगी।

यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं एवं इसके अलावा आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल हमसे करें। ऐसी ही अन्य मददगार पोस्ट्स के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें।पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।
Happy Blogging…

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan