Custom Domain Name Setup On Blogspot From Godaddy – हम पिछली कुछ पोस्ट्स में ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में काफ़ी कुछ जान चुके हैं। हमने ये भी जाना था की ब्लॉगर (Blogger.com) से फ्री में ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉगस्पॉट (Blogspot) पर उसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन,
Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाने से हमको अपनी पसंद का कोई डोमेन नाम नहीं मिलकर, एक फ्री का सब-डोमैन (sub-domain) मिलता है, जैसे :- www.geekyrohit.blogspot.com
ऐसा डोमेन नाम हमें भी अच्छा नही लगता, और सर्च में हमारे विज़िटर्स को भी ज्यादा अच्छा नही लगता व इसका सीधा असर हमारे ब्लॉग के ट्रैफिक पर पड़ता है, इसलिए हम इसको बदल कर अपनी पसंद का कोई अच्छा सा कस्टम (custom) डोमेन नाम लेकर लगाना चाहते हैं, जो विज़िटर्स को अच्छा लगे।
तो दोस्तों आप ऐसा कर सकते हो। ब्लॉगर पर मिलने वाले सब-डोमेन नाम को आप अपने कस्टम डोमेन नाम में बदल सकते हो, ऐसी सुविधा गूगल ब्लॉगर (google.blogger.com) ने हमको दे रखी है। जैसे www.geekyrohit.blogspot.com को आप अपने कस्टम डोमेन नाम, जैसे :- www.geekyrohit.com में बदल सकते हो। लेकिन,ऐसा करने के लिए आपको पहले अपना कस्टम डोमेन नाम खरीदना पड़ता है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स है, जो आपको किफ़ायती दरों पर डोमेन नाम देती है। ऐसी ही कुछ वेबसाइट्स के बारे में मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था।
दोस्तों, फ्री ब्लॉग बनाने के बाद सबसे जरुरी काम होता है, अपने ब्लॉग को कस्टम डोमेन नाम के साथ जोड़ना। अब में सोचता हूँ की आपने अपना कस्टम डोमेन नाम तो खरीद लिया है, लेकिन अब आप ये जानना चाहते हैं की :-
कस्टम डोमेन को ब्लॉग में कैसे सेट करें – Domain Name Setup
Blogger Blog Par Apna Custom Domain Name Kaise Set Kare – Godaddy Se (Step-to-Step Guide In Hindi)
- सबसे पहले blogger.com पर जाएं और अपने अकाउंट (account) से लॉग-इन (Login) करें।
- अब ब्लॉग की Settings पर जाएं और Basic पर जाएं।
- अब आपको यहाँ खुले पेज में Publishing दिखेगा और उसके सामने Blog Address दिखेगा।
(Publishing>> blog address>> +3rd party url) - यहाँ आपको +3rd party url दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो (popup window) खुलेगा, उसमे ब्लॉग एड्रेस में आपने जो डोमेन नाम ख़रीदा है, उसका पूरा url डालें और सेव (save) पर क्लिक कर दें।Note :- ब्लॉग का url www के साथ ही डालें, वरना invalid बताएगा।
समझ में न आये तो स्क्रीनशॉट में देखें
अब आपको इस पेज को ऐसे ही ओपन रहने देना है और टैब को बंद नही करना है, क्योंकि ये 4 नाम आपको आगे बहुत काम आने वाले हैं।
Step 2 :-
अब आप इस टैब (tab) को ऐसे ही खुला रहने दें, और एक नई टैब खोलें और आपने जिस भी डोमेन नाम प्रोवाइडर से डोमेन नाम लिया है, उस वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट से login करें।
Note :- यहाँ में आपको godaddy के बारे में बताऊँगा, इसलिए godaddy पर जाएं और अपने अकाउंट से login करें।
- login करने के बाद Domain name में जाएं और अपने domain को select करें।
- डोमेन नाम को सलेट करने के बाद आपका डोमेन नाम खुलेगा। अब आप MANAGE DNS में जाएं।
( Manage Domain>> Manage DNS>> dns zone files में जाएं ) - अब आपको dns zone files में जाना है और वहाँ add record पर click करना है।Screenshot में देखें
यहाँ आपको 4 फील्ड (field) भरने होंगे –
- CNAME(alias) select करें।
- host में www select करें।
- Points to में >>GHS.google.com select करें..
- ttl में >> 1 hour ही रहने दें।.
Note :- यहाँ मैंने फील्ड 2 और 3 में मैंने वही भरा है, जो आपने ब्लॉगर से जो 4 फ़ील्ड्स कॉपी (copy) किये थे। उन 4 में से यहाँ मैंने शुरू के 1 और 2 को भरा है।)
- चारों fields भरने के बाद नीचे (down me) दिख रहे Add Another पर click करें। अब आपका पहला cname जुड़ गया है।
Step 4 :-
Add Another पर click करते ही दुबारा वही window खुलेगी और अबकी बार इसमें जो शुरू में code कॉपी किये थे, उनमें से 6 और 7 को यहाँ भरना है।
सहायता के लिए यह screenshot देखें
- cname(alias) select करें
- host में >> xhddndnbbx (दूसरा code जो copy किया था)
- points मे >> dfthjjjkl-ohhhl (दूसरा code जो copy किया था)
- TTL >> 1 hour ही रहने दें ।
अब उसको select करके finish पर click करें और save कर दें। अब आपका डोमेन नाम server पर set हो चुका है।
लेकिन अभी आपको 4 ip adress को A HOST में add करना है और उन्हें set करना है, जो ip adress ये है :-
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
तो चलिए इनको set करते हैं।
Step 1 :-
Add Record पर click करें।
Step 2 :-
अब आपके सामने एक window खुलेगी। फ़ोटो में देखें –
अब इस window में आपको 4 फील्ड भरने हैं :-
- record में >>A(host)>>select करें।
- host में @ select करें
- Points to me >>पहला ip address भरें।
- ttl me >> 1 hour ही रहने दें.
और अब Add Another पर click करें।
Step 3 :-
अब इसी प्रकार 4 ip address को भरना है और अंत में save कर देना है।
(Note :- ऊपर बताया है वैसे ही भरते जाना है और चारों को भरने के बाद अन्त में save कर देना है।)
Last Step 5 :-
अब ये सब कुछ करने के बाद आपको वापिस Blogger.com पर जाना है।
यहाँ Setting में जाएं और basic में जाकर blog address में अपने ब्लॉग का डोमेन नाम (domain name) डालना है और redirect पर click करके save कर देना है।
screenshot में देखें
Leave a Reply