Covid-19 से दुनियाभर में lockdown की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग डिजिटल पेमेंट का अधिक Use कर रहे हैं। ऐसे में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाएं भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। ऐसे में जरूरत है कि आप सतर्कता से डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग करें और Cyber Crime का शिकार बनने से बचें। इन दिनों जो साइबर क्राइम देखे जा रहे हैं, उनमें online froud से लेकर टेलीफोन, fishing व अन्य प्रकार के क्राइम भी शामिल हैं। इसका कारण लोगों की मोबाइल या सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता को माना जा रहा है।
मौजूदा दौर में कई धोखेबाज लोग Corona Virus के नाम पर आपको परेशान कर सकते है। इनसे बचने के लिए आपको पूरी सावधानी रखनी चाहिए।
कोरोना वायरस का भी इलाज नहीं है। कई वेबसाइट्स Bogus Drugs और इलाज का दावा कर रही हैं। वहीं नकली protective gears और टेस्ट की भी चर्चा है। कई जगह पर तो नई नौकरियां खोजने में मदद करने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। यह धोखाधड़ी का नया रूप है। लॉकडाउन में लोगों को सचेत करने के लिए दुनियाभर की सरकारे कोशिश कर रही हैं। कई बार आपके पास फर्जी फोन कॉल आ सकते हैं व मदद करने के लिए कॉल करने के लिए कह सकते हैं। आपको सिर्फ आधिकारिक नम्बर्स पर ही कॉल करना चाहिए। धोखेबाज निजी जानकारियां चुराकर धोखाधड़ी करते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दवा होने का दावा भी किया जा सकता है। यह जानकारी किसी अनजान से मिलने के बजाय प्रामाणिक स्रोत से मिले, तभी ठीक है। यह भी जांचना चाहिए कि कोई व्यक्ति आपसे Charity मांग रहा है तो वह व्यक्ति या संस्था कानूनी रूप से सही है या नहीं। कोई परिचित या मित्र ईमेल या मैसेज पर वित्तीय मदद मांग रहा है तो उन्हें फोन करके कन्फर्म करना चाहिए। Hand Sensitizer, ग्लव्स और Masks के ऑनलाइन विज्ञापनों पर सही तरह से विचार करने के बाद विश्वास करना चाहिए।
तो अगर आप भी इस महामारी ओर लॉकडाउन में अपने घर से ही काम करते हैं, ज्यादा digital काम करते हैं या ऑनलाइन पैसे का लेनदेन ज्यादा करते हैं तो आपको Online Cyber Crime, Fraud व Hacking जैसी गतिविधियों से सावधान रहना चाहिए और किसी भी तरह के ठगी जैसे झांसों में आने से बचना चाहिए, वरना आपको नुकसान हो सकता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां देने वाले हैं जो आपको इन सब से बचने में मदद कर सकती हैं और आपको Cyber Crime या ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रख सकती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से की आजकल किस तरह के Cyber Crimes हो रहे हैं और आप इससे कैसे बच सकते हैं।
Corona Virus ओर Lockdown में हो रही ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी ओर Cyber Crime से कैसे बचें?
कोरोना महामारी के चलते हर इंसान घर पर बैठकर सूचनाओं के लिए इंटरनेट पर निर्भर है। कई वेबसाइट्स आपकी online privacy को ट्रैक कर डेटा इकट्ठा कर रही हैं। आपको इससे सावधान रहना चाहिए। आइए जानते हैं कि इनसे कैसे सावधान रहें –
चेक करें कि क्या आपको Track किया जा रहा है
क्या आप जानना चाहते हैं कि कितनी वेबसाइट्स आपको अपने ब्राउजर के माध्यम से ट्रैक कर रही हैं? इसके लिए https://panopticlick.eff.org/ वेबसाइट पर जाकर Test Me बटन पर क्लिक करें। यह साइट कुछ सेकंड्स में आपके ब्राउज़र को स्कैन करेगी और फिर आपको privacy tests की एक चेकलिस्ट देगी, जिसे आपका ब्राउजर पास और फेल हुआ है। यह आपको अपनी प्रोटेक्शन में सुधार करने के सुझाव भी देता है।
इसी तरह से Disconnect (https://disconnect.me) भी एक उपयोगी टूल है जो ब्राउजर extension के तौर पर इंस्टॉल हो जाता है और आपको बताता है कि कोई वेबसाइट आपके ब्राउज़र को ट्रैकिंग की किस तरह की रिक्वेस्ट भेज रही है। यह आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखकर उस खास रिक्वेस्ट को Block करने की सुविधा भी देता है।
Social Media की जानकारी कंट्रोल करें –
ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां शेयर करते हैं। हम कहां पैदा हुए, क्या काम करते हैं, कितनी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, यह सब सोशल मीडिया पर होता है। By default यह जानकारी हर किसी के लिए होती है। ऐसे में प्राइवेसी नहीं रह पाती है। आपको तय करना चाहिए कि जानकारियों को कौन देख सकता है। इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट की privacy settings में जाकर सेटिंग में बदलाव करना चाहिए।
App Permissions को रिव्यु करें –
जब आप फोन पर कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो वह कई जानकारियों का एक्सेस मांगता है। कई लोग हां करके अपनी प्राइवेसी को भूल जाते हैं और ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं। लेकिन आप इस App permission को कंट्रोल कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स Settings में Apps पर जाएं, ऐप के नाम पर टैप करें और देखें कि ऐप को कितनी परमिशन दी हुई है। यहां तय कर सकते हैं कि कौनसी परमिशन वापस लेनी है। iOS के लिए सेटिंग्स में privacy पर जाएं और इंस्टॉल ऐप्स की सूची देखें। ऐप के नाम पर टैप करने पर दी गई परमिशन पता लगती है। यहां परमिशन कंट्रोल कर सकते हैं।
Unusual Services से छुटकारा पाएं –
क्या आपको याद है कि आपने कितनी सर्विसेज, न्यूजलेटर्स और वेबसाइट्स को sign up कर रखी हैं? यह भी एक संभावना है कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से बचने के लिए गूगल और फेसबुक बटन के साथ साइन अप किया हो। इससे कई वेबसाइट्स को निजी डाटा की एक्सेस मिल जाती है। इससे बचने के लिए G-mail खोलें। ‘Manage Your Gmail Account’ पर जाएं। वहां सिक्योरिटी में जाकर ‘Third party apps with account access में जाएं। यहां सारी अनुपयोगी सर्विसेज को रिमूव दें। इसी तरह से फेसबुक पर सेटिंग्स में apps and websites पर जाएं और उन सर्विसेज को डिलीट करें जो अकाउंट डिटेल्स को एक्सेस करती हैं।
Online Fraud में यह सबसे अधिक –
कोरोना महामारी में मारक व सेनेटाइजर ज्यादा बिक रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए साइबर ठग फर्जी वेबसाइट, इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल बनाकर यहां से मेडिकल प्रोडक्ट बेचने और देने का दावा करते हैं। साथ ही वह पीड़ितों को ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के जरिए भुगतान करने के लिए कहते हैं और इस तरह से अपनी ठगी का शिकार बना लेते हैं।
क्या है Fishing Strategy –
साइबर ठग ईमेल व महामारी से संबंधित लिंक भेज रहे हैं। ताकि पीड़ित एक नए वेब पेज से जुड़ जाए। वे इस तरह ईमेल पता और पासवर्ड के साथ login करवाते हैं। Schemers तब संवेदनशील जानकारी का उपयोग करने के लिए अपनी क्रेडिट का उपयोग करते हैं और पैसे चोरी करते हैं। इसलिए किसी भी नए लिंक पर क्लिक करने से पहले जानकारी जरूर जुटाएं।
इनसे भी रहें सावधान –
महामारी के संकट के बीच मानवता को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे की मदद करने की अपील की जा रही है। साइबर ठगों ने मानवता से संबंधित इस कार्य में भी सेंध लगाने का प्रयास किया है। हाल में कई राज्यों की पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है कि यदि आप किसी की आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो उसके बारे में थोड़ी जानकारी अवश्य लें। कुछ लोग आपसे झूठी मदद मांगकर भी आपको झांसा दे सकते हैं और आपसे ठगी कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से भी थोड़ा सचेत रहें।
Work From Home में भी रखें सावधानी –
इस महामारी के दौर में बहुत से कंपनी work from home की सुविधा दे रही हैं और बहुत से कर्मचारी अपनी कंपनी के लिए ऑफिस का काम घर से ही ऑनलाइन ही करते हैं। अगर आप भी घर पर बैठकर ही अपने ऑफिस का काम ऑनलाइन करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आपको सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मजबूत पासवर्ड सेट करने चाहिए, लिंक्स इत्यादि शेयर करने से बचना चाहिए, सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना चाहिए और रिमोट एक्सेस करने से भी बचना चाहिए। वरना अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आपको Hacking जैसे Cyber Crime का सामना करना पड़ सकता है आप अपना व अपनी कंपनी का पर्सनल डेटा भी खो सकते हैं।
Note :- Interpol ने भी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर महामारी में बढ़ रहे इस Syber crime ओर धोखाधड़ी से सम्बंधित बहुत सी जानकारी साझा की है, जिसमें इंटरपोल (Interpol) ने आपको इससे सुरक्षित रहने के लिए बहुत सी हिदायतें ही है, तो आपको वहाँ जाकर भी इससे सम्बंधित जानकारी जरूर लेनी चाहिए और इस बढ़ते Syber crime ओर Froud से बचना चाहिए।

तो दोस्तों, भारत में यह महामारी अभी तक काबू में नहीं है। आपको इस महामारी Covid-19 ओर इसकी आड़ में हो रहे Cyber Crime ओर ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुक रहना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इसमें अगर आपको कोई भी धोखाधड़ी ओर फ़्रॉड जैसा कुछ भी महसूस हो या आपको लगे कि कोई फर्जी बनकर आपसे सहयोग मांग रहा है या आपको कुछ ऑनलाइन बेचने की कह रहा है और आपको उस से सचेत रहना चाहिए और Cyber Crime कंट्रोल विभाग को भी सूचित करना चाहिए।
खाश करके अगर आप डिजिटल पेमेंट ज्यादा करते हैं, ऑनलाइन काम करते हैं, ऑनलाइन सामान मंगवाते हैं या कोरोना पीड़ितों को चैरिटी करते हैं तो आपको ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है और अपने आप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर मजबूत बनाने की जरूरत है, ताकि आप Froud या Hacking जैसी गतिविधियों से बच सकें। आप इससे बचने सम्बंधित ओर भी वेबसाइटों या यूट्यूब के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर सकते हैं जो आपको मदद करें।
फिलहाल Corona Virus से बचने के लिए अपने घरों में रहें, बिना काम के बाहर न निकलें, Lockdown का पालन करें और सरकार का सहयोग करें। इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि Corona के नाम पर चल रही धोखाधड़ी व फ़्रॉड से बचने में उनको मदद मिल सके और जागरूक हो सकें। Please Share This Post by Clicking On Share Buttons Below, Because – Sharing is Caring
Leave a Reply