ब्लॉग पोस्ट्स या यूट्यूब वीडियो में फ़ोटो इस्तेमाल करने का काफी महत्व होता है। बिना फोटोज के कोई भी पोस्ट या वीडियो अट्रेक्टिव नहीं लगता। ऐसे में हर कोई इनमें इमेजेज इस्तेमाल करता है, इसलिए Free Stock Photo या Copyright Free Photo का महत्व काफी बढ़ जाता है, जिनको इस्तेमाल करने के बाद आपको कॉपीराइट जैसी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और आप आसानी से अपनी पसंद की फ़ोटो अपने किसी भी प्रेजेंटेशन, पोस्ट या वीडियो में इस्तेमाल कर सकें।
दोस्तों, ज्यादातर लोग गूगल से फ़ोटो सर्च करके डाउनलोड करते हैं और उनको इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन यदि आप अपने पर्सनल इस्तेमाल अथवा वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो या किसी प्रजेंटेशन के लिए अच्छी क्वालिटी की इमेज चाहते हैं तो आपको गूगल के सर्च नतीजों में उपलब्ध कोई भी तस्वीर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ये तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हो सकती हैं और इनका अनऑथोराइज्ड इस्तेमाल आपको परेशानी में भी डाल सकता है।
तो अगर आप कुछ ऐसी वेबसाइट खोज रहे हैं जहाँ से आप free में Stock Photo या Copyright Free फ़ोटो डाउनलोड कर सके कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं, जहां से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको टॉप 5 सबसे अच्छी Free Stock Photo Download करने के लिए वेबसाइट्स बताने वाले हैं जहां से आप अपनी पसंद की फ़ोटो फ्री में डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट या यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना किसी कॉपीराइट चिंता के। तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं और जानते हैं Top 5 Best Free Stock Photo Downloading Websites के बारे में –
Free Stock Photo या Copyright-Free Photo कैसे डाउनलोड करें
Pixabay
Pixabay एक बहुत ही चर्चित free stock photo डाउनलोड वेबसाइट है। यहाँ पर हजारों की संख्या में फ्री फ़ोटो उपलब्ध हैं जिनको आप HD क्वालिटी में डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट, वीडियो या किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां उपलब्ध सभी फ़ोटो Copyright फ्री हैं और आप बिना किसी एट्रिब्यूशन के इनको इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादातर bloggers ओर यूटूबर्स इस वेबसाइट को इस्तेमाल करते हैं। डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – Visit Now
FreeRange
यह ऐसी वेबसाइट है, जो इक्वलिसेंस लाइसेंस के अधीन काम करती है। आप यहां मौजूद इमेज को पर्सनल या कॉमर्शियल किसी भी रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको इमेज एट्रिब्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को visit करें और pics डाउनलोड करें – Visit Now
Unsplash (अनस्प्लैश)
Unsplash भी एक काफी प्रसिद्ध Free Stock Photo डाउनलोडिंग वेबसाइट है। ईद वेबसाइट पर भी आप कॉमर्शियल या नॉन-कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए तस्वीरों को बिना किसी शर्त के डाउनलोड कर सकते हैं। आप इन तस्वीरों को मॉडिफाई कर डिस्ट्रीब्यूट भी कर सकते हैं। वर्तमान में यहां कोविड-19 category भी जोड़ी गई है। यहाँ पर आपको काफी अच्छी क्वालिटी के फोटो मिलेंगे। Copyright Free फोटोज डाउनलोड करने के लिए अभी Unsplash को विजिट करें – Click Here
Pexels
Pexels पर भी free में बहुत ही अच्छी और HD फ़ोटो उपलब्ध हैं और यह Free Stock फ़ोटो उपलब्ध करवाता है। अगर आप टैलेंटेड क्रिएटर्स के बेस्ट फ्री स्टॉक फोटोज और वीडियोज की तलाश में हैं तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इसका लाइसेंस भी आपको तस्वीरों व वीडियोज को किसी भी रूप में या मॉडिफाई कर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। तो आप यहाँ से फ़ोटो डाउनलोड करके बिना किसी कॉपीराइट चिंता के फोटो इस्तेमाल कर सकते हैं। Visit Pexels Now
Life Of Pics
यह भी एक Free Stock Photo डाउनलोडिंग वेबसाइट है। यदि आप फ्री हाइ-रिजॉल्यूशन फोटोग्राफी की तलाश में हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। यहां भी विभिन्न श्रेणियां (Categories) दी गई है, जिसमें आप अपनी पसंद की फ़ोटो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट या वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसपर मौजूद सभी Pics एकदम कॉपीराइट फ्री हैं। Visit Now
तो दोस्तों, ये थी 5 सबसे बेस्ट Free Stock Photo (Copyright Free) फ़ोटो डाउनलोडिंग वेबसाइट्स, जिनको आप अभी विज़िट करके अपनी पसंद की कोई भी फ़ोटो एकदम HD क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इन वेबसाइटों से किसी भी फ़ोटो को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं तो आपको कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक की चिंता नहीं होगी और आपको कॉपीराइट नहीं आएगा। अगर आप अन्य वेबसाइट से किसी फ़ोटो को उठाकर इस्तेमाल करते हैं तो वह कॉपीराइट के अधीन हो सकती है। तो आपको सावधान रहना चाहिए।
तो बस दोस्तो, आज की इस Copyright Free Photo कैसे डाउनलोड करें, जानकारी में बस इतना ही। उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और यह पोस्ट आपके लिए मददगार होगी। ऐसी अन्य Technology ओर Internet से सम्बंधित जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Geeky Rohit के साथ।
Nyc
Nice
Bahut acchi Jankari hai or Helpful bhi. Thanks For Shering Good Information with us
Nice post with a great quality of content. This is really helpful content. Thanks for sharing such a informative information.
Thank you for sharing this with us