Game Khelkar Paise Kaise Kamaye – आपने games तो बहुत से खेले होंगे और आज भी अपने मोबाइल में Game खेलने के शौकीन होंगे व बहुत से गेम्स खेलते होंगे, क्योंकि गेम खेलना हर किसी के लिए मनोरंजन और Time Pass का जरिया होता है। बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो हर समय Games खेलते रहते हैं व अपना सारा समय गेम खेलने में ही निकाल देते हैं। इस लत (Addicted) की वजह से वो ओर कोई काम नही कर पाते, जैसे Study, Job Etc.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Games खेल कर भी आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है। जी हाँ दोस्तों, अब आप मोबाइल पर गेम खेलने के अलावा गेम्स खेल कर अपने लिए कुछ Real Money भी कमा सकते हैं और अपने लिए गेम्स से थोड़े पैसे जोड़ कर अपना खुद का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं। अगर आप अच्छे Game Player हैं और आपको अच्छी तरह से Game Control करना आता है तो आप अपने Mobile phone पर Games खेलकर Paise Kamana शुरू कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि Mobile Phone Par Game Khelkar Paise Kaise Kamaye ?
. तो चलिये दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि Game Khelkar Paise Kaise Kamaye?
Mobile Phone Par Game Khelkar Paise Kaise Kamaye?
वैसे तो ज्यादातर Mobile Video Games सिर्फ Entertainment के लिए ही होते हैं और Real Money Earn करने का कोई ऑप्शन नहीं देते हैं। लेकिन आजकल ऐसे कुछ गेम्स लॉन्च हो चुके हैं जो आपको मनोरंजन के साथ साथ पैसे कमाने का मौका भी देते हैं। इनमें कुछ direct games होते हैं और कुछ Apps होते हैं, यानी आपको games ऐप के माध्यम से खेलने होते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ Games या Gaming Apps के बारे में जिनसे आप अपने mobile पर Online Game खेलकर Paise काम सकते हैं।
Top Trusted Apps And Games For Earn Money By Playing Online Games –
GetMega (Earn Real Money With GETMEGA)
दोस्तों Game खेलकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहला और विश्वसनीय (Trusted) नाम GetMega Application का आता है। GetMega एक ऑनलाइन Real Money Gaming प्लेटफॉर्म हैं, जो मेगाशाट्स इंटरनेट प्राइवेट द्वारा स्वामित्व और संचालित हैं। GetMega का UI/UX यूजर फ्रेंडली हैं और यहां कोई बॅाट या धोखाधड़ी नहीं हैं, क्युकि यहाँ पर 100% वास्तविक और verified खिलाड़ी हैं। GetMega कूपन कोड LIST2ELQ का उपयोग करके पहली जमा पर 100% धनराशि प्रदान करती हैं।
GetMega में 24*7 रनिंग लीडर बोर्ड हैं, जो उपयोगकर्तायों को हर महीने 10,00,000 INR जीतने का मौका दें रहे है। ऑनलाइन गेम खेलने के लिए और पैसे कमाने GetMega भारत में सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित प्लेटफॉर्म हैं। GetMega 1 मिनट की निकासी सुविधा प्रदान करता हैं। बैंक ट्रैन्स्फर, PayTm, और UPI ( गूगल पे, फोन पे, आदि ) सहित श्रोत GetMega में उपलब्ध हैं।
GetMega में चैट समर्थन में 15 मिनट का समय निर्वाचन हैं। आईटेक टेक्नॉलजी, ऑस्ट्रेलिया से नंबर जनरल प्रमाणक और ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन [AIGF] की सदस्यता, इसे भारत का सबसे सुरक्षित बनाता हैं।
GetMega भारत का पहला RMG प्लेटफॉर्म हैं, जिसमें उपयोगकर्ता Rummy खेल सकते हैं, खिलाड़ी विडिओ चैट कर सकता हैं। आप एक सुरक्षित वातावरण में, असली पैसे से अपने दोस्त और परिवारजन के साथ खेल सकते हैं। GetMega के Rummy प्रस्ताव में ३ प्रमुख श्रेणियों के अलावा 12+ खेल यानि card games ( Poker और Rummy ) casual games ( carrom, pool, आदि ) trivia (GK, 123, आदि) भी हैं।
GetMega पर Rummy खेले और 1 अंक जमा पर 100% धनराशि वापस पाए।
कूपन कोड: LIST2ELQ
Features:
- नकद खेल खेले और
- प्रति घंटा ,दैनिक, और साप्ताहिक लीडरबोर्ड
- फ्री एंट्री लीडर बोर्ड
- एआईजीएफ और आरएनजी प्रमाणित
- लाइव चैट समर्थन
- 1 मिनिट की वापसी
- विडिओचैट समर्थन
- 1 रुपए के कम में खरीदे
- न्यूनतम जमा 10 रुपए से शुरू होता हैं.
अद्वितीय विशेषता:
- विडिओचैट पर दोस्तों और परिवार के साथ Rummy खेले.
Download GetMega Now
MPL Live (Mobile Premier League) –
दोस्तों MPL वैसे तो एक Android App है लेकिन इसमें आपको बहुत से अच्छे गेम्स दिए हुए मिल जाएंगे, जिनको आप डाऊनलोड करके ऑनलाइन खेल सकते हैं। सभी गेम्स की downloading size भीत ही कम होती है और आप सभी गेम्स को एक साथ इस app में download करके save कर सकते हैं। इसमें किसी भी दिए गए game को बार बार डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। एक बार डाऊनलोड करने के बाद आप जब चाहें तब इस app को open करके अपना पसंदीदा game खेल सकते हैं।
इसमें आपको बहुत सारे आसान गेम्स मिल जाएंगे, जिनको आपने बहुत बार खेल होगा और उसमें expert होंगे, जैसे – Fruit Dart, Fruit Chop, Run Out, Runner No.1, Go Ride Moto, Monster Truck, Tiny Army, Bubble Shooting, Tuk-Tuk-Go And Real Cricket इत्यादि। ये सारे games खेलने में बहुत ही आसान हैं।
अब जानते हैं कि MPL Game से आप Paise Kaise Kama सकते हैं –
सबसे पहले आपको MPL App को download करनी है। इसको आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं –
Download and Install करने के बाद ऐप को खोलें ओर अपनी mail id या facebook account से नया खाता बनाएं। खाता या Account बनाने के बाद अपनी सारी प्रोफ़ाइल जानकारी सही से भरें।
इसके बाद आपको app के open होते ही दिखाई देने वाले games में से अपनी पसंद के game को click करके download करना है। अगर आप सारे गेम डाऊनलोड करना चाहो तो सभी एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना game डाउनलोड करने के बाद आपके पास उस game को खेलने के दो तरीके हैं, पहला – आप पैसे देकर खेलें व 2 – MPL Tokens देकर गेम खेलें। यहां आपको बहुत से अच्छे अच्छे कॉन्टेस्ट मिल जाएंगे, जो पैसे, फ्री, या mpl token के बदले जॉइन होते हैं। जब आप किसी भी game contest को जॉइन कर लेते हैं तो आप अन्य लोगों के साथ गेम खेलना शुरू कर सकते हैं। यहाँ online game tournament होते हैं यानी यहाँ आपके अलावा उस गेम को ओर भी बहुत से लोग खेलेंगे।
For Example – अगर आप 15 MLP Token या 5 रुपये देकर कोई कॉन्टेस्ट जॉइन करते हैं तो उस कॉन्टेस्ट को आपके अलावा मान लो 20000 लोग ओर खेलेंगे, तो MPL उनमें से सिर्फ 10000 को ही इनाम देगा। इसलिए जो सबसे ज्यादा अच्छा खेलेगा ओर ज्यादा स्कोर करेगा, उसी को इनाम मिलेगा। MPL टूर्नामेंट खत्म होने के बाद Rank घोषित करेगा। अगर आपकी रैंक आयी तो आप उचित राशि जीत जाएंगे। इस प्रकार आप अलग अलग टूर्नामेंट जॉइन करके पैसें कमा सकते हैं और निर्धारित सीमा तक जाने के बाद आप अपने जीते हुए पैसे को अपने Paytm खाते या Bank खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
MPL में अगर आप बिना पैसे लगाए भी कोई टूर्नामेंट जॉइन करना चाहें तो आप MPL Token देकर भी जॉइन कर सकते हैं। MPL आपको Free में टोकन जीतने के बहुत से Task ओर offers देता है जिनको पूरा करके आप हर रोज फ्री में MPL token जीत सकते हैं और फिर उनसे टूर्नामेंट जॉइन करके पैसे कमा सकते हैं। MPL App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इससे आप हर रोज हजारों रुपये कमा सकते हैं। बड़े बड़े टूर्नामेंट जॉइन करके ओर सबसे ज्यादा स्कोर करके आप इससे अच्छे पैसे कमाने में कामयाब हो सकते हैं। यह गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी App है।
Note – अपने कमाए हुए पैसों को Withdraw करने के लिए आपको पहले KYC Complete करनी होगी।
Bulb Smash –
इसके बाद नंबर आता है Bulb Smash Gaming App का। यह भी game खेलकर पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छी, विश्वसनीय ऐप है। Bulb Smash App भी लगभग MPL की तरह ही है। इसमें भी आपको कुछ गेम्स मिलते हैं, जिनको आप पहले डाउनलोड करके फिर खेल सकते हैं।
Bulb Smash भी MPL की तरह Live Online Cash Winning Tournaments करवाता है, जिनमें जॉइन होकर आप अन्य लोगों के साथ गेम खेल सकते हैं और उनसे ज्यादा स्कोर करके पैसे जीत सकते हैं। Bulb Smash में आपको फ्री लाइफ जीतने के भी बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिनकी मदद से आप फ्री लाइफ जीतकर फ्री में कांटेस्ट जॉइन करके पैसे कमा सकते हैं। यह फ्री में टूर्नामेंट जॉइन करने का बहुत ही अच्छा तरीका है।
Bulb Smash में भी आपको MPL की तरह ही बहुत से अलग अलग गेम्स मिल जाएंगे, जिनको आप चुन सकते हैं और ज्यादा स्कोर करके cash जीत सकते हैं। इसमें भी आप जीती हुई राशी को निर्धारित सीमा पूरी होने के बाद अपने paytm wallet या bank account में transfer कर सकते हैं। यह gameing app 2017 में लांच हुई थी और आज भी इसको बहुत से लोग खेलते हैं व Online games खेल कर पैसे कमाते हैं।
यह game आपको google play Store पर आसानी से मिल जाएगा। वहाँ से डाऊनलोड करके आप अपना फ्री एकाउंट बनाकर खेलना शुरू कर सकते हैं और कैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। यह इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है। आप इसको try कर सकते हैं।
तो दोस्तों, यह थे दो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ओर विश्वसनीय games, जिनको खेलकर आप time pass ओर मनोरंजन के साथ साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ Gaming Apps हैं जो games खेलकर online पैसे कमाने का ऑप्शन देती हैं, जैसे – Dream11 Fantasy, Whaff Regards Etc.
तो अगर आप गेम्स ज्यादा खेलते हैं, गेम्स के शौकीन हैं और उसको खेलकर अपने लिए कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आप इन free gaming apps को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Other Recommended Posts –
Virtual Reality Vs Augmented Reality Kya Hai Or Dono Me Difference
bahuthi accha information hain
Good information rohit bhai
Grammarly, a widely used cloud-based writing helper, checks for spelling and grammar errors in multiple programs, including the fascinating Wordtune.
check out Wordtune Vs Grammarly
Excellent article! Your insights and thoughtful analysis of the topic are truly commendable. It is evident that you have thoroughly researched and possess a profound understanding of the subject matter. I particularly enjoyed the way you incorporated real-world examples and effortlessly explained complex concepts for better comprehension. Keep up the great work, and I eagerly anticipate reading more from you in the future!