Google का google pixel 4a का लांच इस साल का सबसे ज्यादा इंतज़ार वाला था। लेकिन covid-19 के कारण ये लॉच कुछ समय के लिए रोक दिया गया अब ये बात सामने आ रही है कि जल्द ही गूगल अपने pixel 4a को जून के प्रथम सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।इसी संदर्भ में कुछ ऑनलाइन लीक सामने आए है जो pixel 4a के specs और pixel 4a के प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे है।
Google pixel 4a full specification and price Details In Hindi
Pixel 4a hardware:- pixel 4a की स्क्रीन की बात करे तो उसमे 5.8 इंच की डिस्प्ले होगी जो कि फुल hd होगी जिसका रेसोलुशन 1080×2350 पिक्सेल हो सकता है।
Procesor की बात करे तो pixel 4a में Qualcomm Snapdragon 730 processor होने की पूरी सम्भवना है जो कि ऑनलाइन लीक में बताया जा रहा है।
Camera :- google pixel 4a में कैमरा का कॉम्बिनेशन 1 रियर कैमरा होगा और 1 फ्रंट कैमरा हो सकता है। rear camera में सोनी का 12.2MP Sony IMX363 sensor होने की संभावना है। सेल्फी कैमरा में 8MP camera हो सकता है जो कि punch hole के साथ हो सकता है।
Storage में यह 4GB एंड 6GB RAM और 128 GB storage के साथ release हो सकता है।एक rumour के मुताबिक इनमे 128 और 64 GB दो वैरिएंट भी हो सकते है।
Battery :- pixel 4a में 3800 mAh की बैटरी होने की सम्भावना है। जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। और type c चार्जर होगा। Pixel 4a मोबाइल Android 10 OS पर चलेगा और इसमें प्रीलोडेड OS आएगा।
GOOGLE PIXEL 4A Price:-
ऑनलाइन लीक के अनुसार इस बार google pixel 4a का प्राइस पहले के मोबाइल से कम हो सकता है। इस बार प्राइस 349$ के पास हो सकते है जो कि भारतीय रुपये में (26,480 रुपये) के आस पास है। कुछ लीक इसका प्राइस 399$ भी बता रहे है उम्मीद है कि इस बार pixel 4a का प्राइस कम ही होगा।
Expected launch date :- pixel 4a की एक्सपेक्टेड लॉच डेट 3 जून बताई जा रही है।

Nice