Apple iPhone SE 2020 Review In Hindi | Technical Guruji

Apple iPhone SE 2 (iPhone SE 2020) Full DetailsIn Hindi | Features, Specifications And Price Details Of New iPhone SE 2020 In Hindi | Review By Geeky Rohit In Hindi
Apple iPhone SE 2020 Review Hindi

Apple ने अपना सबसे सस्ता आईफोन Apple iPhone SE 2020 भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप एक iPhone पसन्द करने वाले हैं और कोई सस्ता नया आईफोन लेना चाहते हैं तो एप्पल आपके लिए एक budget iphone लेकर आया है और आप कम कीमत में भी एक अच्छा iphone लेकर अपना शौक पूरा कर सकते हैं। यह फ़ोन खाश करके कम पैसे में आईफोन लेने वालों के लिए है।

बता दें कि एप्पल के अभी तक के फ़ोन काफी महंगे आते हैं और आपको किसी प्रीमियम आईफोन के लिए 1 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि एप्पल का iPhone XR भी एक बजट आईफोन है, जो कम पैसे में आईफोन लेने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है, लेकिन नया iPhone SE 2 या Apple iPhone SE 2020 उससे भी कम पैसे वाला बजट फ़ोन है।

Also Check – Special Edition Gold iPhone 11 Pro Max Giveaway | Technical Guruji

iphone SE 2 2018 में लॉन्च हुए iphone SE का अपग्रेड वर्ज़न है और इस बार इस फ़ोन को कंपनी ने पहले से ज्यादा बेहतर फ़ीचर्स, कैमरा व गेमिंग स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है। हालांकि फ़ोन Lockdown की वजह से अभी तक भारत में बिक्री के लिए तो उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्च ओर इसकी कीमत इत्यादि के बारे में सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी हैं।

फ़ोन डिज़ाइन के मामले में भी काफी अच्छा है और iPhone 8 जैसा दिखाई देता है। इसके अलावा भी फ़ोन में काफी अच्छे फ़ीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं iphone SE 2 (2020) के पूरे फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन व इसकी कीमत के बारे में पूरे विस्तार से कि यह फ़ोन क्यों इतना खाश है –

Apple iPhone SE 2020 (iPhone SE 2) Review – Full Features, Specifications And Price Details In Hindi

Apple iPhone SE 2020 Review Hindi

इसके Features ओर Specifications की बात करें तो इसमें 4.7 इंच (750×1334 पिक्सल) रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। हालांकि यह डिस्प्ले आजकल के नए एंड्राइड फ़ोन्स की डिस्प्ले के मुकाबले काफी छोटी है, लेकिन बता दें कि इसका डिस्प्ले पैनल Haptic टच सपोर्ट के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट ऐप्पल आईफोन में A13 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले Apple ने इसी चिपसेट का इस्तेमाल iPhone 11 series में भी किया था। एप्पल के Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन भी इसी चिपसेट के साथ आते हैं। यह फ़ोन लेटेस्ट iOS13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Read – Android Vs iOS Comparison | Whos The Best Smartphone Operating System

इसके अलावा इसमें 12MP का रियर कैमरा व 7MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी है। इससे आप कैमरे से आप 4K वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कैमरा काफी अच्छे फ़ीचर्स के साथ आता है और इसके कैमरे किसी बड़े android फ़ोन के कैमरे को टक्कर दे सकते हैं। कैमरे के साथ एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Apple iPhone SE 2 (2020) colours image guruji

बैटरी की बात करें तो इसमें काफी दमदार बैटरी है। दावा है कि iPhone SE 2 की बैटरी 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, हालांकि इसके लिए अलग से 18 वॉट का चार्जर खरीदना होगा जिसे भी कंपनी ने पेश किया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। iPhone SE 2020 फ़ोन वाटरप्रूफ व डस्टप्रूफ है और इसमें In-display फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो iPhone SE 2020 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। नए आईफोन में टच आईडी बटन है। इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है जिसके अलग-अलग सेंसर्स की ज़रूरत पड़ती है। नए फोन का डाइमेंशन 138.4×67.3×7.3 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम है। फोन की बॉडी ग्लास और एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम की बनी है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

Apple iPhone SE 2020 (2020) की कीमत –

अब अगर बात करें इस फ़ोन की भारत में कीमत की तो जैसा कि हमनें आपको पहले बताया है कि यह apple का भारत में सबसे सस्ता iphone है। यह फ़ोन 3 अलग अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है। इसमें आपको 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा इसके 128GB व 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं। फ़ोन 3 अलग अलग रंगों – Black, White ओर Red में उपलब्ध है।

iPhone SE 2020 Unboxing Video And Giveaway by Technical Guruji

तो दोस्तों, कुल मिलकर कहा जाए तो यह एप्पल का सस्ता iPhone काफी बेहतर है और देखने में भी काफी अच्छा है। फोन एकदम स्लिम या ओर Lightweight है। अगर आप कोई सस्ता और आपकी पॉकेट के हिसाब से एक बजट फ़ोन लेना चाहते हैं तो यह फ़ोन आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। यह iphone SE 2 या  iphone SE 2020 वर्ज़न आपको जरूर पसंद आएगा और कम कीमत में एक आईफोन लेने का सपना भी आपका पूरा हो जाएगा। फिलहाल, आपको यह फ़ोन व इस फ़ोन को लेकर हमारा यह ओपिनियन आपको कैसा लगा, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ओर ईद फ़ोन को लेकर हमारी Overall Rating भी नीचे जरूर देखें

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan