Mi 10 And Mi 10 Pro Smartphones Review In Hindi

Xiaomi Mi 10 Series - Mi 10 And Mi 10 Pro Smartphones Review In Hindi By Geeky Rohit | Full Features, Specifications And Price Details | The 108MP Camera Phone By MI
Mi 1o Series Smartphones hindi review

Xiaomi ने अपनी ऑफिसियल Mi 10 सिरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी पहली शैल आज दोपहर 12 बजे amazon पर शुरू हुई। Mi ने इस सिरीज़ में Mi के दो नए स्मार्टफोन Mi 10 व Mi 10 Pro को लॉन्च किया है। अगर आप काफी दिनों से इनमें से किसी को खरीदने के इक्छुक थे और इसके भारत मे लॉन्च या बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि आज आप इन स्मार्टफोन्स को 12 बजे (8 मई, 12PM) से Amazon से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

बता दें कि यह स्मार्टफोन चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका था। यह ग्लोबल मार्केट में आधिकारिक तौर पर 28 मार्च को ही लॉन्च हो चुका था और इसकी Xiaomi ने एक Live स्ट्रीमिंग में लॉन्च किया था। भारत में भी इसके लॉन्च की घोषणा तो पहले से ही हो चुकी थी लेकिन इसकी बिक्री शुरू होने के बारे में कोई सूचना नहीं थी। Corona virus के चलते हुए Lockdown की वजह से कंपनी ने इसकी Launch ओर Sale को Delay कर दिया था।

इसमें कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन Mi 10 ओर Mi 10 Pro काफी शानदार फ़ीचर्स के साथ लॉन्च किए हैं और दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की तरफ एक Premium सैगमेंट के Flagship Smartphones हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन में मिलने वाले फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन ओर इनकी भारत में कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे कि इनमें क्या कुछ खाश है। जानने के लिए इस पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े और जानें हमारे ओपिनियन को इन्हीं Mi 10 Series के बारे में।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं Mi 10 Series के आज से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Smartphones Mi 10 ओर Mi 10 Pro के बारे में पूरे विस्तार से हिंदी में

Mi 10 Series Review And Price Details In Hindi (Mi 10 And Mi 10 Pro Smartphones Review In Hindi)

Mi 1o Series Smartphones hindi review

Mi 10 और Mi 10 Pro में काफी चीजें एक समान हैं, अंतर केवल आपको बैटरी, कैमरा और स्टोरेज में देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं इन दोनों के बारे में विस्तार से –

Mi 10 Features And Specifications Details In Hindi –

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले Punch-Hole डिजाइन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो Mi 10 Pro में Qualcomm का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है और Adreno 650 GPU दिया गया है। इसकी CPU फ्रीक्वेंसी 2.84GHz है।

फोन में Quad Rear Camera सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फोन 8K रेजॉलूशन वाला विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका Front camera 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

फ़ोन आपको 8GB रैम व 128GB स्टोरेज ओर 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स में मिलेगा। रंगों की बात करें तो यह दो अलग अलग रंग Coral Green ओर Twilight Grey में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Mi 10 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है और इसके 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।

Mi 10 Pro Features And Specifications Details In Hindi –

Xiaomi Mi 10 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ HDR10+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी Mi 10 वाला ही परफॉर्मेंस व प्रोसेसर है।  Mi 10 Pro में भी Qualcomm का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है और Adreno 650 GPU दिया गया है। इसकी CPU फ्रीक्वेंसी 2.84GHz है।

इस फोन में भी Quad Rear Camera सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। हालांकि इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इसका Front Camera 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 50W वायर और 30W Wireless charging सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स Wireless Charging का फीचर भी दिया गया है।

यह फ़ोन आपको 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसमें सिर्फ यही एक वेरिएंट उपलब्ध है। इसके रंगो की बात करें तो यह Alpine White ओर Solstice Grey दो रंगो में उपलब्ध है। इसकी भारत में कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 56,999 रुपये है।

दोंनो ही फ्लैगशिप फ़ोन्स में इन सब फ़ीचर्स के अलावा भी फ़ोन में बहुत से अच्छे फ़ीचर्स हैं, जिनको आप Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं – Check Now

Mi 10 And Mi 10 Pro Hindi Guruji

Full Features And Specifications Details Of MI 10 Series

Features Mi 10 Features Mi 10 Pro Features
Processor Qualcomm Snapdragon 865 Qualcomm Snapdragon 865
GPU Adreno 650 Adreno 650
Display 6.67 Inch 6.67 Inch
Resolution 2340 x 1080 FHD+ 2340 x 1080 FHD+
Rear Camera 108+13+2+2MP 108+8+12+20MP
Front Camera 20MP 20MP
Battry 4780mAh 4500mAh
Fast Charge 30W (30W Wireless) 50W (30W Wireless)
RAM/Storage 8GB/128GB/256GB 8GB/256GB

Mi 10 Unboxing Video And Giveaway | Technical Guruji

Key Features Of Mi 10 Smartphones – 

  • 5G Supported
  • Wireless Charging
  • Wifi 6 Supported
  • Dust And Waterproof
  • Gorilla Glass 6 Protection
  • Smart Liquid Cooling System

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan