Microsoft surface duo foldable mobile review in Hindi

Microsoft surface duo foldable smartphone - Surface Duo फोल्डेबल फोन | Full details, features, specifications, price and launch date in Hindi
Microsoft surface duo foldable mobile review hindi

स्मार्टफोन की दुनिया में foldable स्मार्टफोन का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में Samsung Motorola और Huawei के बाद माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने foldable मोबाइल microsoft surface duo को लेकर आ रही है। अभी इस फ़ोन से जुड़े कुछ लीक्स जारी हुए है। हालांकि इसकी लॉच करने की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अक्टूबर में ही दे दी थी। अब उम्मीद है कि ये जल्द ही लॉच होने वाला है। इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको इसके लीक के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताऊंगा। तो चलिए जानते है पूरे डिटेल के साथ :-

Microsoft surface duo design and specifications :-

Screen:- Microsoft surface duo में Windowscentral के अनुसार 1800×1350 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि साथ मे दोनों तरफ बड़े bazel के साथ है। इसमे दो स्क्रीन होगी जो कि फोल्डएबल होंगी और 360 डिग्री पर घूम सकती है। इतना ही बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है। दो स्क्रीन वाला यह फोन किताब की तरह बीच से मुड़ता है। single display के साथ यह स्मार्टफोन बन जाता है तथा फोल्ड करने पर 8.3 इंच का टेबलेट बन जाता है। जब माइक्रोसॉफ्ट डुओ फोल्ड होगा तो इसकी मोटाई 9.6mm और ओपन होने पर स्क्रीन की मोटाई 4.8mm हो जाती है। Microsoft Surface Duo में दोनों डिस्प्ले के लिए ड्रैग एंड ड्रॉप सपोर्ट दिया जाएगा। 

प्रोसेसर and स्टोरेज :- Microsoft surface duo में Qualcomm’s snapdragon 855 SoC प्रोसेसर  होने वाला है जो कि अभी लेटेस्ट release चिपसेट से थोड़ा पुराना है ।हालांकि इसकी घोषणा कंपनी ने पहले की कर दी थी यही चिपसेट इस मोबाइल में होने वाला है।

तो इस processor के ये मोबाइल 5G को सपोर्ट नही करेगा ये 4G lte पर ही चलेगा। यह 6जीबी रैम  (6 GB) के साथ आयेगा। स्टोरेज की बात करे तो microsoft surface duo में 256GB का स्टोरेज क्षमता होगी। यह android 10 के साथ लांच होगा और जैसे ही android 11 लांच होगा इसमे अपडेट कर दिया जाएगा इसमे पहले से दी गयी माइक्रोसॉफ्ट की सभी apps काम करेगी तथा थर्ड पार्टी apps भी इनस्टॉल हो सकेगी।

Camera :- इसमे कैमरा एक ही होगा जोकि 11 MP f/2.0 snapper with 1.12um pixel के साथ आएगा । रियर और front दोनों के लिए एक ही कैमरा होगा।

Battery :- microsoft duo में में पावर के लिए 3,460 mAh की बैटरी होगी। जो कि USB टाइप की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इसमे वायरलेस चार्जिंग नही होगी।

Microsoft surface duo

लॉचिंग डेट एंड price :- microsoft surface duo अब जल्द ही लॉच हो सकता है। और price की बात करे तो इसकी कीमत अभी पता नही चल सकी है। लेकिन इसके specs के अनुसार यह एक मिड रेंज फ़ोन हो सकता है।

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan