अभी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियाँ Cutting Edge Technology के मामले में एक दूसरे को टक्कर देना शुरू हो गयी है ओर नई नई व अलग टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही हैं। मार्केट में Samsung व Apple के Foldable Phones पहले से ही उपलब्ध हैं, ऐसे में Motorola ने Moto Razr के रूप में एक ओर Foldable Phone लॉन्च कर दिया है और अपने आप को Cutting Edge Technology के क्षेत्र में स्थापित करने और आगे लाने की कोशिश की है। Moto इस फ़ोन को लेकर काफी दिनों से काम रहा था और इसके लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही थी।
Motorola Moto Razr Review And Full Details In Hindi | Technical Guruji
प्रीमियम व फ्लैगशिप फ़ोन्स पसन्द करने वाले ओर कुछ अलग व नई टेक्नोलॉजी से लैस फ़ोन लेने के इच्छुक लोगों के लिए मोटोरोला का Moto Razr एक शानदार पसन्द हो सकता है। इसमें बहुत से नए फ़ीचर्स होंगे व यह फ़ोन पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पैक्ड फ़ोन है। जो बात Motorola Moto Razr स्मार्टफोन की सबसे अलग बनाती है, वो है इस फ़ोन की फ़ोल्ड होने वाली Foldable Display, जो Samsung Fold व Apple Fold से थोड़ा अलग अनुभव देती है। फ़ोन की डिस्प्ले Samsung Fold 1 की तरह ज्यादा बड़ी नहीं है और यह पूरी तरह से Pocket-ready साइज व डिज़ाइन में है।
बता दें कि यह स्मार्टफोन विदेशी बाजारों में पहले ही नवम्बर में लॉन्च हो चुका था, लेकिन भारत में इससे पर्दा अभी मार्च 2020 में ही उठा है। क्लैमशेल डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन की टेस्टिंग काफी पहले से चल रही है। यह फोन साल 2004 में आए Moto Razr 2004 के डिजाइन से प्रेरित है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी इस फोन Moto Razr V3 के नए वर्जन के रूप में पेश कर रही है, जो कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स में से एक था। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज भी जारी कर दिया है। पर मौजूद इसके पेज से भी साफ हो गया है कि कंपनी इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ही भारतीय बाजार में बेचेगी।
Moto Razr – Features And Specifications In Hindi | Technical Guruji
फिलहाल अगर इस फ़ोन के features ओर specifications की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। मोटोरोला रेजर एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फ़ोन में दो डिस्प्ले दी गयी हैं, जिसमें मुख्य डिस्प्ले 6.2 इंच का है और इसका रेसुलशन 876×2142 पिक्सल है। दूसरी डिस्प्ले नोटिफिकेशन्स, समय इत्यादि चेक के लिए 2.7 इंच (Quick View Display) की है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। दूसरी डिस्प्ले इसके मुड़ने के बाद ही बन पाती है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो बहुत से अच्छे फ़ीचर्स नाईट मोड व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इत्यादि के साथ आएगा व इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 2510 mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। इसके बॉटम चिन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है। रैम व स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB रैम व 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में बहुत से नए ओर शानदार फ़ीचर्स दिए गए हैं जो आपको काफी काम आ सकते हैं।
Moto Razr फ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इसकी कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है और इसको लेने के इच्छुक लोगों के लिए Flipcart पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू है।
हमारा Opinion –
Moto Razr एक अच्छा प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो स्मार्टफोन्स में नई तकनीक देने की एक अद्भुत कोशिश को दर्शाता है, लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत हमारे हिसाब से काफी ज्यादा है, जो इसके फ़ीचर्स के हिसाब से सही नहीं दिखती है। हालांकि इसी के जैसे टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले अन्य कंपनियों के फ़ोन्स, जैसे Samsung Galaxy Fold, Apple Fold व Huawei Mate X इत्यादि के मकाबले इसके कीमत कम है। Samsung का फोल्ड फोन 1,64,990 रुपये का आता है जो काफी ज्यादा कीमत है।
यह फोन हो सकता है कि सामान्य से थोड़े ज्यादा हो, लेकिन अगर आप एक टेक्नोलॉजी पैक्ड व नई तकनीक वाले ओर सबसे अलग डिज़ाइन के फोन लेना पसंद करते हैं व आपका बजट भी इस तरह के फ़ोन्स के लिए काफी है तो आपके लिए Motorola Razr निश्चित ही इस शानदार विकल्प है। इस फ़ोन का डिज़ाइन तो काफी हद तक पॉकेट रेडी रखा गया है, लेकिन इसकी कीमत पॉकेट फ्रेंडली नहीं है। तो अगर आप महंगे फ़ोन्स लेना पसंद करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को ले सकते हैं।
इसके अलावा भी Samsung का Fold 1 व Huawei का Mate X भी इसी तरह के फोल्डेबल फ़ोन्स लेने वालों के लिए अच्छा विकल्प हैं, वही Apple का भी एक Foldable फ़ोन जल्द हो लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत भी करीब 1,50,000 के लगभग होगी।
You May Also Like
तो दोस्तों, यह था हमारा review ओर Opinion Cutting-Edge Technology के Moto Razr पप्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में, जिसकी प्री बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू है और जल्द ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। अगर आप इसको लेना चाहते हैं तो Flipcart पर इसका एक अलग से बुकिंग पेज बना है, वहाँ इसकी प्रीबुकिंग कर सकते हैं। आपको यह फ़ोन कैसा लगा व आप इसके बारे में क्या सोचते हैं, ये हमें नीचे comment box में कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं व इस पोस्ट को share जरूर करें।
Nice information about Moto RAZR