मोटोरोला ने Samsung Galaxy S20+ और Oneplus 8 Pro को टक्कर देने के लिए अपना नया फ्लैगशिप स्मार्ट फोन Motorola Edge+ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल की सबसे आकर्षक बात इसमें मौजूद 108 मेगापिक्सल का Camera है। इसमे चार कैमरा होंगे।इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह मोबाइल 26 तारीख से flipkart और अन्य ऑनलाइन जगह पर बिकना शुरू हो जाएगा जिसकी प्री बुकिंग अभी से स्टार्ट हो चुकी है।
यह फोन 26 मई से फ्लिपकार्ट और दूसरे बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा. प्री-बुकिंग अब खुल चुकी हैं.
मोटोरोला Motorola Edge+ फुल स्पेसिफिकेशन एंड रिव्यु by Technical Guruji
Motorola Edge+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Without bazels display है । यह1080×2340 पिक्सेल तथा 19.5:9 के aspect ratio के साथ है।यह स्क्रीन corning गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्टफोन में octa core snapdragon 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। Gpu में इनमे adreno 650 GPU है। साथ 12 GB की RAM होगी। इसके साथ इसमे 256GB का onboard storage है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।
Camera :- इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका प्राइमरी कैमरा ही है जो कि 108 मेगापिक्सेल का है जो कि काफी जबरदस्त फ़ोटो और वीडियो लेने का मज़ा देने वाला है। इसके साथ इसमे quad कैमरा होंगे।कैमरा प्रेमी लोगो के लिए ये सबसे बेस्ट है। फोन में 108 108MP कैमरा primary sensor f/1.8 apereture lens के साथ आता है।Selfie camera 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 लेंस के साथ दिया गया है!.इसके अलावा 16 MP का एक (ultrawide) कैमरा दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर के साथ टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर 3x optical zoom कैमरा दिया गया है। video शूटिंग में यह 1080p@30/120fps के वीडियो शूट कर सकता है।
Motorola edge+एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में USB type c, 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इसमे आपको स्टीरियो लाउडस्पीकर भी मिलेगा। फिंगरप्रिंट अनलॉक के लिए indisplay सेंसर दिया गया है। इसके साथ इनमे सारे बेसिक सेंसर जैसे accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer सारे है। motorola edge+ की physical डायमेंशन 161.1×71.4×9.6mm और 203 gm वजन है।
Battery :- Motorola Edge+ स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड चार्जिंग, 18W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस रिवर्स पावर शेयरिंग को सपोर्ट करती है। यह टाइप c चार्जिंग के साथ आता है।
Price :- Motorola Edge+इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 74,999 रुपये होगी.
Discount :- ऑफर्स में फ्लिपकार्ट पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदने पर 7,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. खरीदार को ICICI बैंक के कार्ड का ऑफलाइन इस्तेमाल करने पर भी समान कैशबैक मिलेगा. यह ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन दोनों पर मान्य होगा.
- Read – Realme X50 Pro Player Edition Game Oriented Mobile Specs Leaked Review
- Read – Poco F2 Pro Review In Hindi | Features, Specifications And Price Details

Leave a Reply