दोस्तों काफी दिनों के बाद Oneplus ने अपनी Oneplus 8 Series के नए स्मार्टफोन Oneplus 8 ओर Oneplus 8 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है और आप अब इनको खरीदने के लिए सोच सकते हैं। पिछले काफी दिनों से Oneplus 8 सिरीज़ के इन नए स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग लगातार टलती जा रही थी, ऐसे में वनप्लस का ये फ़ोन लेने वालों को काफी दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अभी अगर आपका मन इसको लेने का था तो Oneplus ने इसको भारत में लॉन्च कर दिया है और भारत में Oneplus 8 Series के इन सभी फ़ोन ओर वेरिएंट्स की कीमत का भी खुलासा हो चुका है।
आपको बता दें कि Oneplus 8 को विदेशी मार्केट में कंपनी काफी पहले ही लॉन्च कर चुकी है और विदेशी मार्केट में इसकी कीमत भी अलग है। oneplus 8 series की भारतीय कीमत अन्य सभी देशों के मुकाबले कम है। हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन अगर आप Oneplus के शौकीन हैं और कोई अच्छा Flagship smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो वनप्लस आपके लिए बहुत ही शानदार विकल्प है।
हमें Oneplus 8 Series के इन सभी फ़ोन्स की भारत में कीमत के बारे में आधिकारिक जानकारी हासिल हुई है, जिसको हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि Oneplus 8 Series के सभी स्मार्टफोन की भारत में कीमत क्या है या वनप्लस 8 का कौनसा वेरिएंट कितने रुपये में आता है। तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं Oneplus 8 Series के सभी स्मार्टफोन वेरिएंट्स की भारत में कीमत के बारे में विस्तार से –
Oneplus 8 Series | All Smartphone Price In India – Official News
दोस्तों वनप्लस 8 की कीमत की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि Oneplus के दो अलग अलग स्मार्टफोन Oneplus 8 ओर Oneplus 8 Pro लॉन्च किए हैं और दोनों में अलग अलग वेरिएंट्स भी रखे हैं, ताकि कस्टमर्स अपनी पसंद से कम या ज्यादा स्टोरेज व रैम वाले वेरिएंट्स खरीद सकें।
Oneplus 8 की कीमत
सबसे पहले Oneplus 8 की कीमत की बात करें तो इसमें कंपनी ने 3 अलग वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। पहला वेरिएंट 6GB रैम ओर 128GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। Oneplus 8 का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आता है जो 44,999 रुपये का मिलेगा व oneplus 8 का तीसरा वेरिएंट 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है।
Oneplus 8 Pro की कीमत
अब Oneplus 8 Pro की कीमत की बात करें तो इसमें भी कंपनी ने दो अलग अलग वेरिएंट लॉन्च किए हैं। Oneplus 8 Pro का पहला वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत भारत में 54,999 रुपये हैं वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 59,999 रुपये है।
You May Also Like
वहीं इसके साथ ही Oneplus ने BulletWirelessZ नाम के ब्लूटूथ ईयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं और इसकी कीमत भारत में 1999 रुपये है। यह Oneplus 8 के लिए काफी अच्छे ब्लूटूथ इयरफोन हैं, जो काफी अच्छी साउंड के साथ म्यूजिक का अनुभव देते हैं। साथ ही इसके लिए कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 10 मिनट चार्ज के बाद 10 घंटे तक म्यूजिक सुनवा सकता है, जो इसका काफी अच्छा परफॉर्मेंस है।
दोस्तों, अगर आप Oneplus 8 Series के दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में या इनके फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमने इस पोस्ट में इसके बारे में पूरे विस्तार से बताया है कि इसमें क्या कुछ खाश मिलता है। तो जानने के लिए यह पोस्ट जरूर पढ़ें – Oneplus 8 And Oneplus 8 Pro; Features, Price And Launch Date In Hindi
तो दोस्तों, ये थी Oneplus के सभी वेरिएंट्स की भारतीय कीमत के बारे में एक आधिकारिक जानकारी। फिलहाल अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के इक्छुक हैं तो आप इसको Oneplus की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.oneplus.in पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
Oneplus 8 And Oneplus 8 Pro Unboxing –
अगर आप Oneplus 8 व Oneplus 8 प्रो की unboxing देखना चाहते हैं कि यह फ़ोन कैसा है और बॉक्स में क्या क्या मिलता है तो आप इस वीडियो को जरूर देखें –
Sir nice work
Great
I loved 1+