Oppo ने Ace सिरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन Oppo Ace 2 लॉन्च कर दिया है। फ़ोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनों से न्यूज़ आ रही थी, ओर अभी इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। फोन चीन में लॉन्च कर दिया है और लांच के साथ ही इसके फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन ओर कीमत के बारे में भी खुलासा हो चुका है। फोन फ़ीचर्स के मामले में काफी शानदार है और इसको काफी अच्छी रेटिंग्स भी मिल रही हैं। फोन अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बता दें कि Oppo Ace सिरीज़ का पहला स्मार्टफोन Oppo Reno Ace उपलब्ध है, जो कंपनी ने पिछले साल Launch किया था। इस बार कंपनी ने Ace Series का दूसरा स्मार्टफोन Oppo Ace 2 नाम से लांच किया है। इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन में Reno नाम को हटा दिया है। यह Oppo Reno Ace फोन का अपग्रेड मॉडल है। तो चलिए जानते हैं फ़ोन की खासियतों व कीमत के बारे में विस्तार से –
Oppo Ace 2 – Full Features, Specifications And Price Details In Hindi | Technical Guruji
Oppo Ace 2 स्मार्टफोन इस बार Quad Camera Setup के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसकी खाश बात है कि यह फोन 65W की SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज के साथ 40W Air VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो इसको अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा दमदार बनाता है। Ace 2 एक 5G स्मार्टफोन है।
- Read – Fast Charging क्या है | What Is Fast Charging In Hindi
- Read – 5G Technology क्या है और भारत में 5G कब शुरू होगी
अब अगर फ़ोन के डिटेल्ड Features and Specifications की बात करें तो ओप्पो ऐस 2 फ़ोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर चलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 402ppi पिक्सल डेनसिटी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच (1080×2400 पिक्सल) फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो फोन कैमरा के मामले में भी काफी दमदार है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोट्रेट कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। Oppo Ace 2 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है।

बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज ओर 40W Air VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ ओर USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 160×75.4×8.6 एमएम है और इसका वज़न लगभग 185 ग्राम है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 2 स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है।
अब अगर फोन की कीमत ओर इसके वेरिएंट्स की बात करें तो यह फ़ोन तीन अलग अलग वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा। पहला वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 43,200 रुपये), दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,599 (करीब 49,700 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,599 (करीब 49,700 रुपये) है।
वहीं अगर फ़ोन के Colour वेरिएंट्स की बात करें तो Oppo Ace 2 तीन अलग रंगों, Aurora Silver, Moon Rock-Gray और Fantasy Purple में उपलब्ध होगा। यह फ़ोन चीन में 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग ओर उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
Oppo Ace 2 एक शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन है। हालांकि इसकी कीमत 40 हजार के आसपास है, लेकिन फिर भी अगर आपका इतना बजट है तोबेशक ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, वहीं लॉन्च के साथ ही इसका मुकाबला कुछ और बड़े स्मार्टफोन्स Oneplus 8, iQoo 3, Realme X50 Pro, Samsung Galaxy S10 Lite ओर Oppo के ही Reno 3 से होगा जो इस कीमत में शानदार 5G फोन हैं। फिलहाल इस फ़ोन के बारे में डिटेल्ड रिव्यु ओर फ़ीचर्स हमनें नीचे बताए हैं –
Oppo Ace 2 Full Features And Specifications Details –
Features | Details |
---|---|
Display | 6.5-inch |
Resolution | HD + 1080×2400 pixels |
Operating system | Android v10 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 865 |
ColorsOS | 7.1 |
Storage | 128/256 GB |
External Storage | No microSD Card Slot Option |
RAM | 8/12 GB |
Primary Camera | 48+8+2+2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 4000 mAh |
Weight | 185 grams |
Fast Charge | Yes (65W) + 40W Air VOOC |
nice post and clear all the things