Poco F2 Pro Review In Hindi | Features, Specifications And Price Details

Poco F2 Pro was launched - Know The Full Details In Hindi | Xiaomi Poco F2 Pro Price and Specification In Hindi By Technical Guruji
poco f2 pro review in hindi by guruji

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने अपना नया flagship Mobile poco F2 pro रिलीज कर दिया है जो कि अभी यूरोपीयन मार्केट में रिलीज हुआ है। इस पोस्ट में हम poco f2 pro मोबाइल के बारे में रिव्यू करने वाले हैं कि इस poco F2 pro मोबाइल में क्या-क्या नए फीचर्स हैं, इस मोबाइल का क्या प्राइस है और इस मोबाइल में क्या-क्या नया देखने को मिलेगा

Key Specific Of Xiaomi Poco F2 Pro

  • Qualcomm Snapdragon 865 Processor
  • 6 GB and 8GB RAM
  • 6.67 inches Display
  • 64 MP + 13 MP + 5 MP + 2 MP Rear camera
  • 20 MP Selfie camera
  • 4700 mAh Battery life

Key features and specifications of poco f2 pro in hindi

इससे पहले कंपनी ने अपना पहला mobile poco F1 2018 में रिलीज किया था उसके बाद कंपनी ने 2 वर्ष के बाद 2020 में अपना नया फोन poco F2 proरिलीज किया है, जिसमें कि पोको F1 मोबाइल से बहुत ज्यादा अपडेट्स आने वाले हैं। कुछ विशेषज्ञ इस मोबाइल को redmi k30 की कॉपी भी बता रहे है लेकिन इसमें बहुत से नए अपडेट है जो इसे कुछ खाश बनाते है। अभी poco F2 pro को online aliexpress और gearbest से खरीदा जा सकता है। जो कि यूरोप में डिलीवरी करती है।

POCO F2 pro mobile full specifications and review and price in Hindi

poco f2 pro review in hindi by guruji

Poco F2 pro mobile में 6.7 inch full HD +E 3 amoled display (notch less) screen resolutions (2400×1080 pixel) with Corina gorilla glass protection ( 20:9 aspect ratio) स्क्रीन के साथ आता है। Gorilla Glass 5 का protection front और  back दोनों साइड में है। इसका वजन लगभग 218 ग्राम है।

कलर्स की बात करें तो मोबाइल अलग अलग कलर के साथ आता है। इसमें 4 कलर है –

  1. Neon blue
  2. phantom white
  3. purple color
  4. cyber grey color

Poco f2 pro में प्रोसेसर (processor) octa-core Qualcomm Snapdragon 865 SoC,  5G+ adreno 650 GPU के साथ आता है जो कि 5G को support करता है यह काफी अच्छा प्रोसेसर है। साथ मे मोबाइल 5G पोर्टेबल होगा। यह chipset Liquid Cooling 2.0 tech के साथ आता है जो कि मोबाइल को हीट होने से बचाती है।

Camera :-  इस मोबाइल में 4 कैमरे दिए गए है quad rear cameras, जिसमे शामिल है 64MP Sony IMX686 primary sensor with OIS, a 5MP (50mm equivalent) telephoto lens with 3cm ~ 7cm autofocus macro, a 13MP 123-degree ultra-wide-angle lens, and a 2MP depth sensor है।

फ्रंट कैमरा भी काफी दमदार है जिसमे 20MP Popup selfie shooter कैमरा है जो कि 120fps slow-motion video support करता है।

यह मोबाइल  दो RAM वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM and 256GB of internal storage है। external स्टोरेज के लिए poco f2 pro में मेमोरी कार्ड नही लगा सकते है।

Price :- 6GB RAM + 128GB storage का प्राइस है EUR 499 (लगभग 40900 रुपये) और और 8GB RAM and 256GB of internal storage का प्राइस है EUR 599 (48900 रुपये के लगभग ) अभी यह मोबाइल यूरोपियन मार्किट में बिकने शुरू हुए हैं, इसलिए भारत मे price में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

बैटरी की बात करे तो poco f2 pro में 4700mAh battery with 33W fast charging support करती है जो कि काफी दमदार बैटरी लाइफ का मज़ा देने वाली है।

Poco f 2 pro मोबाइल Android 10 miui version के साथ आता है Poco f 2 pro मोबाइल supports dual-mode 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, GPS, NFC, USB Type-C, Bluetooth v5.1, and a 3.5mm headphone jack।

साथ मे यह फिंगर प्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर के साथ आता है मोबाइल को अनलॉक करने के लिए (under display) fingerprint दिया गया है। इसमे मुख्यत  एक्सीलरोमीटर, proximeter Gyroscope, barometer, e-compass, fingerprint सेंसर आते है। साथ मे यह मोबाइल वाटरप्रूफ नही है। अभी यह Mobile Poco F2 pro india में लॉच नही हुआ है।

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan