PUBG Mobile में अपडेट 0.17.5 के बाद अब जल्दी ही PUBG Mobile 0.18.0 आने वाला है और PUBG ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी है। अभी PUBG मोबाइल में Season 12 चल रहा है और PUBG Mobile 0.18.0 आने के बाद से ही यह सीजन खत्म हो जाएगा और इसके अगले सीजन के लिए Game अपडेट हो जाएगा। पिछले काफी दिनों से PUBG Mobile 0.18.0 Update को चर्चाएं आ रही थी और इसमें आने वाले सभी नए फीचर्स व मैप्स इत्यादि को लेकर काफी नए नए लीक्स निकलर सामने आ रहे थे, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है और इसकी Date भी PUBG ने बता दी है।
बता दें कि यह अपडेट पिछले काफी दिनों से PUBG Mobile की तरफ से Delay किया जा रहा था और इसकी लॉन्च डेट लगातार टाली जा रही थी, लेकिन अभी आपको यह अपडेट जल्द ही देखने को मिल जाएगा और इसके साथ ही आपको पबजी में बहुत से नए बदलाव व फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इस गेम में आपकी रुचि को ओर ज्यादा बढ़ाएंगे।
PUBG Mobile 0.18.0 Update And Royal Pass Season 13 – Launch Date And Features Details

PUBG मोबाइल का नया अपडेट 0.18.0 7 मई को आएगा। इसको आप 7 मई को सुबह से ही google play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसको अपडेट करने से आपकी Season 12 की RP व Rank लॉक नहीं होगी। करंट सीजन 11 तारीख को खत्म होगा व इसी दिन इसकी RP ओर रैंक पुशिंग बन्द होंगी ओर फिर 13 तरीख को अगला सीजन शुरू होगा व Season 13 के लिए RP रिवॉर्ड ओर मिशन्स डाल दिये जाएंगे। इसके लिए आपको फिर से अलग से कोई और अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी।
Note – PUBG Mobile 0.18.0 Update 1.5 GB का हो सकता है, इसलिए आपको इसे अपडेट करने के लिए स्पेस ओर इंटरनेट पहले से बचाकर रखना होगा।
0.18.0 अपडेट ख़ास तौर पर Miramar मैप पर होगा और इसमें मीरामार में बहुत से नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसको लेकर PUBG ने एक 18 सेकंड का सॉन्ग वीडियो ट्रेलर भी जारी किया है। Miramar 2.0 मैप पहले के मैप का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसमें कई बदलाव देखने के मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार Miramar डेजर्ट का नक्शा PUBG MOBILE में काफी समय से टीज हो रहा है और अब 0.18.0 पैच के साथ इस अपडेट में कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। खिलाड़ियों को नई वेंडिंग मशीन मिलेगी जो खिलाड़ियों को पेन किलर और एनर्जी ड्रिंक देगा।

इसके अलावा miramar 2.0 में एक रेसिंग ट्रैक, काफी नई लोकेशन, वाटर टाउन इत्यादि नई चीजें देखने को मिलेंगी। इसमें प्लेयर्स को एक नई व्हीकल Golden Mirado भी मिलने वाली है, जो किसी एक निश्चित स्थान पर ही मिलेगी और काफी रेयर होगी। इसके अलावा miramar मैप में मौजूद स्नाइपर गन Win90 पर अब एक pre-attached स्कोप भी मिलेगा।
Also Read – PUBG मोबाइल में आया नया PUBG Mobile Arctic Mode – जानिए इसमें क्या है खाश
इसके अलावा अन्य मैप्स Erangle व Sanhok में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और आपको इनमें नई गन्स देखने को मिल सकती है। जानकारी के अनुसार इसमें P90 SMG (सब मशीन गन) वीपन मिल सकता है। यह सिर्फ एरीना मोड में देखने को मिलेगी। इसकी खाश बात ये है कि इसमें 50 गोलियां एक साथ लोड की जा सकती है। इसके अलावा इसमें New Results Screen यूजर इंटरफेस, गन्स पर नया अटेचमेंट Canted Sight, Vending machines ओर Cheer Park इत्यादि भी आने वाले हैं। इन सबके अलावा भी इस नए अपडेट में काफी नई चीजें ओर फ़ीचर्स आने वाले हैं। यानी कि यह पूरा अपडेट काफी मजेदार होने वाला है।

क्या क्या आएगा PUBG Mobile 0.18.0 Update में –
- Miramar 2.0 Map
- Desert Mode In Miramar
- New Golden Mirado Vehicle (Miramar)
- New Location In Miramar (Water City And Ruins, The Oasis)
- Bluehole Mode – 2 Blue Zones
- New Cheer Parks
- New Vending Machines
- Gun craft
- Win94 With 2.7X Scope
- New Weapon – P20 (SMG)
- A New Attachment – Canted Sight\
- New Results Screen UI
- Racing Tracks In Miramar
- Safety Scramble Mode (Not Confirmed)
- Jungle Map In Sanhok (Not Confirmed)
इन सबके अलावा भी इस नए Season 13 Update में काफी कुछ नए फीचर्स, इवेंट्स व अचीवमेंट मिल सकते हैं। इस अपडेट के साथ ही PUBG Mobile पहले के मुकाबले ओर ज्यादा बेहतर बन जाएगा और यह PUBG के PC वर्ज़न जैसा अनुभव करवाएगा।
Royal Pass Season 13 Update –
ग्लोबल सर्वर पर 0.18.0 Update आने के बाद PUBG Mobile अपना सीजन 13 रॉयल पास लेकर आएगा। PUBG Mobile सीजन 12 का अंत 11th May 2020 को होगा और PUBG Mobile सीजन 13 भारत में 13th May 2020 को रिलीज होगा। सीजन 12 के खत्म होने के बाद RP सेक्शन लॉक हो जाएगा और खिलाड़ियों को सीजन 13 के आने तक का इंतजार करना होगा।
खबर है कि सीजन 13 के साथ एंडी नाम का नया कैरेक्टर आएगा। इसके साथ ही पावर रेंजर की जबरदस्त पोशाक, वेक्टर की स्किन, 4 नए इमोट्स और काफी सारी चीज़ें आएगी। फिलहाल, अगर आप Season 13 में क्या क्या आने वाला है, यह जानने के लिए आप हमारी यह जानकारी पढ़िए – PUBG Mobile Season 13 New Leaks | New PUBG Gun Skins And Outfits
कब आएगा Erangle 2.0 अपडेट
काफी लोगों को Erangle के 2.0 अपडेट का भी इंटरनेट है और इसकी लेकर काफी दिनों से खबरें भी आती रही हैं, लेकिन PUBG Mobile इसको बार बार Delay कर रहा है। अगर आप इस अपडेट में Erangle 2.0 का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसको लेकर अभी तक इस अपडेट में कोई जानकारी नहीं है। यानी कि PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट में Erangle 2.0 नही आने वाला है। इस अपडेट में PUBG ने Miramar 2.0 का अपडेट दिया है और इसको Mad Miramar नाम दिया गया है। हो सकता है कि Erangle 2.0 को PUBG अगले अपडेट 0.18.5 में लेकर आये, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Read – Call Of Duty: Mobile | A Complete And Beginners Guide In Hindi
Bhaut hard
Waiting
Nice sir g 👍👌👌