PUBG Mobile Season 13 New Leaks | New PUBG Gun Skins And Outfits

PUBG Mobile Season 13 'Toy Playground' New Leaks And Update Details In Hindi | PUBG Upcoming New Update
pubg mobile season 13

PUBG Mobile Season 13 – PUBG मोबाइल दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स (mobile games) में से एक है। भारत मे भी यह गेम काफी लोकप्रिय है। खासकर युवा मोबाइल यूजर इस गेम को काफी ज्यादा पसंद करते है। PUBG को खेलने के लिए लाखों लोग रोजाना इसमे लॉग इन करते हैं, और पूरे पूरे दिन गेम खेलते है। lockdown के समय मैं pubg और भी मजेदार गेम लेकर आ सकता है। वहीं हमें इसके आगे आने वाले PUBG Mobile Season 13 को लेकर कुछ नए updates या Leaks भी मिले हैं।

PUBG Mobile ने मोबाइल गेमिंग में क्रांति ला दी। खेल अपने PC GAMES की तरह ही Battle Royal प्रारूप पर आधारित है। यह game अलग अलग सीजन में चलता है और फिलहाल इसका season 12 चल रहा है। हर नए सीज़न के साथ, नए थीम नए मैप  दिखाई देते हैं जिसमें मैप में बदलाव, नई स्किन  और बहुत कुछ शामिल होता है। अभी चल रहा सीज़न 12 मार्च में शुरू हुआ था और इसे अभी लंबा सफर तय करना है लेकिन सीज़न 13 (PUBG Mobile Season 13) के लिए लीक पहले से ही सामने आ रहे हैं।

PUBG Mobile Season 13 New Update And Leaks | New Free Gun Skins, Outfits And Emotes Etc.

pubg mobile season 13

यह लीक एक बड़े यूटुबेर ने बताया है । जिसके अनुसार इसमे काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। YouTuber Mr.Ghost Gaming’ ने एक न्यूज में कहा है कि PUBG Mobile के अगले सीजन को टॉय प्लेग्राउंड’ (toy playground) कहा जाएगा। new skin  और मैप (map) तत्वों सहित खेल का पूरा विषय खिलौनों की तरह दिखेगा, जैसा कि नाम से पता चलता है। बंदूकें और स्किन उनके लिए अधिक रंगीन और खिलौना जैसे  दिखेंगे।

सारे गेम को बहुत ही अलग ढंग से खिलोने के रूप देकर तैयार किया गया है। सीजन 13 में कई बदलाव हो सकते है, जिसमे खेलने वाले खिलाड़ियो को ज्यादा ऑप्शन दिए जाएंगे। खिलाड़ियों को एक नई AUG skin और एक level 3 हेलमेट भी मिल सकती है। रॉयल पास (royale pass) के खिलाड़ियों को 100 RP पर एक शानदार लीजेंडरी ड्रेस मिलेगा, जिसमें dress का एक विकल्प होगा, जिसमें लावा सुपरमैन (lava superman)और फ्लैश (flash superman) सुपरमैन शामिल हैं। इनमें से आपको कोई एक चुनना होगा, जैसे अभी वाले सीजन में है।

इसको लेकर एक टीज़र वीडियो जारी हुआ है, जिसमें एक विशेष ट्राइबल (आदिवासी) सेट को एक पुरुष भेड़ की खोपड़ी के मुखौटे और एक समान थीम वाले आउटफिट के साथ प्रदर्शित किया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कैसे प्राप्त किया जा सकता है। वहाँ एंडी नामक एक नए चरित्र का परिचय भी प्रतीत होता है, जिसे टैगलाइन के साथ दिखाया गया है, “मैं इस बात को स्वीकार कर सकता हूं।” इन-गेम वॉयस चैट कर लिए  नए वॉयस चैट विकल्प भी मिलेंगे। यानी कि आने वाला Royal Pass Season 13 का अपडेट काफी शानदार होने वाला है ओर प्लेयर्स को काफी नए रिवार्ड्स भी मिलने वाले हैं।

फिलहाल आपको बता दें कि PUBG Mobile की तरफ से season 13 वाले अपडेट से पहले 16 अप्रैल को भी एक नया अपडेट आने वाला है, जिसमें vikendi मैप में नया COLD FRONT SURVIVAL मोड आने वाला है। इसके अलावा भी इस अपडेट में काफी कुछ अलग व नया हो सकता है। अभी PUBG मोबाइल गेम का मुकाबला COD Mobile (Call Of Duty Mobile) से है और PUBG इससे आगे निकलने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और अपने प्लेयर्स को कुछ अलग व COD से हटकर देने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोग PUBG mobile के साथ जुड़े रहें व COD Mobile की तरफ न जाएं।

PUBG Mobile Season 13 को लेकर अंत मे मैं आपको बता दु की ये मात्र लीक हैं और अभी पूरी तरह नही कह सकते कि ये कब आएगा और इसमें क्या क्या और भी देखने को मिलेगा। अभी तक इसके बारे में PUBG की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। ये सिर्फ लीक्स हैं, जो हमें यूट्यूब से मिले हैं।

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan