दोस्तों आपने Quora या Quora Partner Program (QPP) के बारे में तो सुना ही होगा। पिछले 2 सालों में Quora भारत में बहुत प्रसिद्ध हुआ है और आज इंटरनेट की दुनिया में एक ब्राण्ड बन चुका है। आज पूरे भारत में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस मंच पर लाखों की संख्या में सक्रिय हैं और इससे पैसे भी कमा रहे हैं। हमारी वेबसाइट भी क्योरा पर है और हम भी इसका हिस्सा हैं बहुत से सवाल – जवाब यहाँ करते हैं। दिन ब दिन quora ओर ज्यादा फेमस होता जा रहा है और इसके यूज़र्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
Quora अपने Quora Partner Program से अपने यूज़र्स को पैसे कमाने का विकल्प भी देता है, जिसके सदस्य बनकर आप क्योरा से पैसे भी कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो Quora से हर महीने हजारों रुपये कमाते हैं और वो इससे काफी प्रसिद्ध भी हुए हैं। आपके सामने भी कभी क्योरा (Quora) का नाम आया होगा या आपने भी किसी ओर से इसके बारे में सुना होगा।
लेकिन क्या है ये Quora (क्योरा) ओर आजकल इतना ज्यादा प्रसिद्ध क्यों हो रहा है व आप Quora Partner Program का हिस्सा बनकर क्योरा से पैसे कैसे कमा सकते हैं? इन्ही सब सवालों का जवाब आज इस पोस्ट में आपको मिलेगा। इस पोस्ट में हम आपको quora के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे कि quora क्या है और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। जानने के लिए इस पूरी पोस्ट को पढ़े।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Quora क्या है और आप Quora Partner Program से पैसे कैसे कमा सकते हैं –
Quora क्या है और Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाएं | Technical Guruji
Quora (क्योरा) क्या है
Quora एक ऑनलाईन सवाल-जवाब का मंच हैं। जहाँ पर लोग सवाल पूछ सकते है, जवाब दे सकते है तथा प्रशनों एवं जवाबों को संपादित भी कर सकते हैं। यह चर्चा का सामाजिक मंच हैं जहाँ पर दुनिया भर के लोग किसी भी सवाल/मुद्दे पर खुली चर्चा कर सकते हैं।
Simple भाषा में कह तो Quora एक Question – Answer wabsite है।
दोस्तों Quora 2009 में पहली बार Public हुआ था। Quora को दो लोगो ने मिलकर बनाया था। Adam D’Angelo, Charlie Cheever इन दोनों ने ही मिलकर Quora को बनाया है। ये दोनों पहले Facebook में Work किया करते थे। वैसे Quora एक American besed Company है। क्योरा 2010 के बाद धीरे धीरे प्रसिद्व होना शुरू हुआ और आज यह एक काफी प्रसिद्ध वेबसाइट के तौर पर सामने आ चुका है। यह भारत में 2018 में हिन्दी भाषा में उपलब्ध हुआ था।
Quora का मिशन है दुनिया में फैले ज्ञान को बांटना और बढ़ाना। इस ज्ञान का एक बड़ा हिस्सा फिलहाल सिर्फ कुछ ही लोगों के पास उपलब्ध है—या तो यह ज्ञान उन लोगों के दिमाग में बंद है या फिर कुछ खास लोगों की ही उस तक पहुंच है। जबकि यह ज्ञान दूसरों के लिए भी मूल्यवान हो सकता है। हम उन लोगों को जोड़ना चाहते हैं जिनके पास ज्ञान है और जिन्हे उसकी जरूरत है, अलग-अलग नज़रिये के लोगों को एक साथ पर लाना चाहते हैं ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर समझ सकें और सभी सशक्त होकर अपना ज्ञान पूरी दुनिया की भलाई के लिए बांटें।”
Quora का शाब्दिक अर्थ – Quora शब्द की उत्पति के बारे में दो मतो पर चर्चा रहती हैं। जिनमे से पहला तो खुद कोरा के संस्थापक द्वारा बताया गया है, और दूसरा खुद लोगों द्वारा उत्पन्न किया गया है।
पहले मत के अनुसार कोरा शब्द Quorum से लिया गया है। जिसका मतलब होता है, “चर्चा का ऐसा मंच जहाँ पर लोग एकत्रित होकर विचार-विमर्श करते है और एक मत बनाते हैं।”
दूसरे मत के अनुसार कोरा शब्द Qu जो Question से लिया गया है A जो Answer का प्रतिनिधित्व करता हैं। तथा or इन दोनों को आपस में जोडता है। इस प्रकार Quora का पूरा नाम Questions or Answers यानि सवाल और जवाब हैं।
Quora – आपके ज्ञान का पिटारा – कोरा ज्ञान का पिटारा अंग्रज़ी कोरा के “Quora Digest” का हिंदी संस्करण हैं, जिसमें आपके लिखे गए प्रश्नों के उत्तरों को कोरा टीम द्वारा चुना जाएगा, और आपके उत्तर को जिन व्यक्तियों ने कोरा का ईमेल सबस्क्रिप्शन ले रखा होगा उन्हें भेज जाएगा।
Quora Partner Program (QPP) क्या है
अब बात करते हैं quora पार्टनर प्रोग्राम के बारे में जिससे आप क्योरा पर पैसे भी कमा सकते हैं या इसके माध्यम से क्योरा आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है।
ज्ञान के विकास के लिए जरूरी है कि अच्छे सवाल पूछे जाएँ। इसलिए Quora के द्वारा अच्छे प्रश्नकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पार्टनर प्रोग्राम की शुरुआत हुई है | इसमें अच्छे प्रश्नकर्ताओ को उनके प्रश्नों के एवज में उन्हें कुछ धनराशि प्रदान की जाती है । किसी भी प्रश्नकर्ता को कितना पैसा मिलेगा यह इस बात पर निर्भय करता है कि आपके प्रश्न पर कितने अच्छे जवाब आये और उसे कितने लोगों द्वारा देखा गया है ।
यह प्रोग्राम सिर्फ प्रश्नकर्ताओं को अच्छे प्रश्न करने के लिए सम्मानित करता है । कित्नु अच्छे जवाब कर्ताओं को शोध करके जवाब देने से हतोत्साहित करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप quora पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करते हैं तो यहाँ आपको सिर्फ सवाल करने के लिए पैसे मिलते हैं, जवाब देने के नहीं।
क्योरा पार्टनर प्रोग्राम (QPP) को जॉइन कैसे करें –
क्योरा पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करना काफी मुश्किल है। QPP अभी शुरुआती चरण में ही है, अतः यह सर्विस अभी तक सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है या आप इसके लिए किसी अन्य पार्टनर प्रोग्राम की तरह अप्लाई नहीं कर सकते।
Quora partner program किस्मत वाले क्योरा यूज़र्स को ही मिल पाता है या लगातार इसपर एक्टिव रहने वाले व अच्छे सवाल-जवाब देने वाले यूज़र्स को ही मिलता है। इसको जॉइन करने के लिए क्योरा आपको खुद एक mail भेजता है जिसमें आपको quora पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए कहा जाता है। यह रैंडम तरीके से रिक्वेस्ट भेजता है और अगर आपको इसको जॉइन करने के लिए मेल मिल जाता है तो आप इसको जॉइन कर सकते हैं, अन्यथा नहीं।
यह क्विरा पार्टनर प्रोग्राम की एक गलत बात है क्योंकि इसमें योग्य यूज़र्स को 1 या 2 साल तक भी QPP नहीं मिल पाता और ऐसे लोगों को मेल मिल जाता है जो इसपर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते। इसको जॉइन करने के इच्छुक लोग खुद इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।
अगर आप क्विरा या quora partner program (qpp) जॉइन करना चाहते हैं और यहाँ अच्छे सवाल पूछकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहाँ काफी लंबे समय तक एक्टिव रहना होगा और अच्छे अच्छे सवाल व जवाब शेयर करके अपनी फोल्लोविंग बढानी होगी। अगर आप एक अच्छे उपयोगकर्ता क्योरा की नज़रों में साबित होते हैं तो यह आपको एक mail भेजेगा ओर फिर आप इसको जोइंन कर पाएंगे।
हालाँकि हो सकता है कि आगे आने वाले समय में quora अपने partner program की पॉलिसी में सुधार करे और आप इसको जॉइन करने के लिए अप्लाई भी कर पाएं, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। मेरे पास quora partner program है और यह मुझे किस्मत से ही मिल था, क्योंकि में क्योरा पर ज्यादा सक्रिय भी नहीं था और इसने मुझे जॉइन करने के लिए आमंत्रित भी कर लिया।
तो अगर आप इसको जॉइन करना चाहते हैं तो मैं आपको सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि पार्ट्नर बनने के लिए ज़रूरी है की आप ऐक्टिव रहें और जवाब देते रहे और जब आपके जवाबों के व्यू क़रीब एक लाख तक हो जाएँ और उपवोट का रेशीओ भी उस के मुताबिक़ होगा जब आपको पार्ट्नर बनने के लिए मेल आ जाएगा। इसके लिए आपके जवाब बहुत अच्छे होने चाहिए जो लोगों को पसंद आए। इस बात का अगर ध्यान रखेंगे तो ज़रूर बुलावा आएगा।
Quora पर एकाउंट कैसे बनायें
क्योरा एक फ्री सोशल प्लेटफार्म है, जहाँ पर आप अपना एकाउंट आसानी से बना सकते हैं बिना किसी लागत और झंझट के। Quora पर एकाउंट बनाने के बारे में मुझे आपको कोई ज्यादा संक्षेप में बताने की जरूरत नहीं है। क्विरा या क्योरा मुख्यतः 2 रूपों में उपलब्ध है – Quora Website ओर Quora App. आप दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं।
इन दोनों में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उसमें दो-तीन तरीके हैं आप अपने मोबाइल नंबर से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर आप अपने जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी से भी लॉगइन कर सकते हैं। यह सब पूरा करने के बाद आप अपना प्रोफाइल अपडेट कर दें प्रोफाइल में अपनी ऐड्रेस और अपनी पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी भर दे। फिर अपना खाता, जैसे नाम, पता, पर्सनल जानकारी व फ़ोटो इत्यादि पूरी तरह से सेटअप करने के बाद आप यहाँ सवाल-जवाब शुरू कर सकते हैं और अपने आप को यहाँ स्थापित कर सकते हैं।
Note :- यहाँ पहले आपका एकाउंट अंग्रेजी में बनता है, इसलिए अगर आप यहाँ कोई अन्य भाषा, जिसमें आप क्विरा शुरू करना चाहते हैं या जिसमें आप मजबूत है, जैसे – हिन्दी इत्यादि जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए यहाँ आपको अलग से ऑप्शन मिलता है अपनी भाषा चुनने का। आप हिंदी भाषा को अलग से चुनें। सभी भाषाओं का एकाउंट तो वाही रहेगा, आपको इसके लिए कोई अलग से एकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी भाषाओं का पैनल अलग अलग होगा। जैसे -इंग्लिश का अलग और हिंदी का अलग।
Quora या Quora Partner Program (QPP) से पैसे कैसे कमाएं
अब बात आती है Quora से पैसे कमाने के बारे में कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में जानकारी में ऊपर आपको पहले भी दे चुका हूं कि क्योरा से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। दोस्तो quora से पैसे कमाने के लिये हमे quora पार्टनर प्रोग्राम मे सामिल होना पडता है ओर वो quora खुद चुनता है। हमे अप्लाई कर ने की जरुर भी नही पडती।
अगर आपने क्योरा पार्टनर प्रोग्राम जॉइन कर लिया है तो फिर आपको यहाँ सवाल पूछने होते हैं। आप जितने ज्यादा सवाल करेंगे व आपके सवाल को जीतने ज्यादा व्यूज मिलेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। यहाँ आपको सभी सवालों के पैसे तो नहीं मिलते, लेकिन अगर आपको सवाल अच्छा है और उसपर अच्छे views ओर Answer’s मिल रहे हैं तो आपको quora उसका पैसा देता है। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि सवाल के ज्यादा पैसे पाने के लिए उसपर view बाहरी ज्यादा हों, आंतरिक नहीं।
आपके सवालों का पैसा रोज दोपहर1 बजे अपडेट होता है व जब आपकी कुल कमाई 10 डॉलर हो जाती है तो quora इसको आपके Paypal Account में ट्रांसफर कर देता है। यही Quora Partner Program की सबसे अच्छी बात है। ऐसे ही आपको लगातार अच्छे सवाल करते रहना है, दूसरों के सवालों के जवाब देने हैं व अपने आप को लोगों की नज़रों में स्थापित करना है और अपने फॉलोवर्स बढ़ाने है। धीरे धीरे आपकी quora पर कमाई भी बढ़नी शुरू हो जाएगी। यह quora से डायरेक्ट पैसे कमाने का तरीका है।
Quora से डायरेक्ट पैसे कमाने के अलावा आप इससे indirect भी पैसा कमा सकते है। जैसे अपने किसी youtube चैनल blog या website का लिंक जो आपके जबाब से मिलता जुलता हो, उसका लिंक अपने जबाब में छोड़ दे जिससे आपकी website, Channel, या blog में ट्राफिक बढेगा जिनसे आप पैसा कमा सकते हो।
इसके अलावा आप quora पर Affiliate Marketing भी कर सकते हैं या अपने प्रोडक्ट्स भी बेच सकते हैं। इसके लिए आप जवाब में अपनी एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं। आप अपने ब्रांड का प्रोमोशन भी यहाँ कर सकते हैं व अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।
Quora इस्तेमाल करने के फायदे –
दोस्तों, अब जानते हैं क्योरा को इस्तेमाल करने के कुछ अच्छे फायदों के बारे में। अगर आप एक क्योरा उपयोगकर्ता हैं तो आपको इससे अच्छे फायदे हो सकते हैं जो आपको ज़िंदगीभर काम आएं। जानते हैं quora इस्तेमाल करने के कुछ अच्छे फायदों के बारे में –
- Quora को जॉइन करने का इसमें सवाल-जवाब करने का आपके लिए सबसे बड़ा फायदा जानकारी प्राप्त होना है। यहां आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। इससे आपकी लिखने की स्पीड भी अच्छी होती है और आपको किसी खाश विषय पर जानकारी भी एकत्र होती है, जो आपको आगे चलकर काफी काम आ सकती है।
- क्योरा (Quora) का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है आप Quora Partner Program को जॉइन करके इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में मै आपको ऊपर बता चुका हूँ।
- इसके बाद quora का सबसे बड़ा फायदा आपकी प्रसिद्धि है। आप यहाँ अच्छे काम और अच्छे जवाबों से बहुत ज्यादा फॉलोवर बना सकते हैं। आपके क्योरा पर जितने ज्यादा फ़ॉलोअर्स होंगे, आपको उतना ही फायदा होगा और आपकी लोगों में अलग पहचान बनेगी।
- अगर आप एक youtuber या blogger हैं तो इससे आप काफी अच्छा ट्रैफिक बना सकते हैं। अपने जवाब में वेबसाइट या यूट्यूब वीडियो का लिंक डालकर आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा व्यूज पा सकते हैं।
- Quora को इस्तेमाल करके आप इससे अपनी वेबसाइट के लिए Backlink प्राप्त कर सकते हैं, जो काफी बड़ी बात है SEO ओर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए।
- अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप Quora पर अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं और लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- अगर आप एक Blogger हैं या एक Affiliate marketer हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को यहाँ जवाबों में लिस्ट करके बेच सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इससे अच्छा रेवेन्यू जनरेट हो सकता है।
Quora अपनी जानकारी बढ़ाने का सबसे अच्छा मंच है। यहाँ आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और बहुत से नए लोग मिलेंगे। अगर आपको किसी एक खाश विषय पर अच्छी जानकारी है तो आपको इसे जरूर जॉइन करना चाहिए और अपने ज्ञान से अन्य लोगों की मदद करनी चाहिए। यहाँ लाखों की संख्या में यूज़र्स हैं जो रोजाना लाखों सवालों व जवाबों का आदान प्रदान करते हैं। अगर आपने भी अभी तक क्योरा कम्युनिटी को जॉइन नहीं किया है तो आपको एक बार इसे जॉइन करके ओर इसका इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। यकीन मानिए आपको यह जरूर पसंद आएगा और यह आपके दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाएगा।
अगर आप यहाँ अच्छा समय बिताने हैं, लोगों की मदद करते हैं और आपके फॉलोवर्स बढ़ने शुरू हो जाएं तो आप Quora या Quora Partner Program (QPP) से रोज अच्छा पैसा कमाना भी शुरू कर सकते हैं। यह बहुत ज्यादा उपयोगी सोशल प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने परिवार के व्यक्तियों को भी जॉइन करने के लिए कह सकते हैं और अपना खुद का नेटवर्क बना सकते हैं। क्योरा किसी स्टूडेंट से लेकर एक ग्रहणी या बड़े बिज़नेस वाले तक के लिए उपयोगी है और एकदम सुरक्षित भी है।
तो दोस्तों, यह था Quora या Quora Partner Program, जो भारत के अलावा दुनियां भर में एक नया उभरता सोशल प्लेटफॉर्म है जो बहुत तेज़ी से प्रसिद्ध हो रहा है। में एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि अगर आप अभी तक quora पर नहीं हैं तो आपको इसे जरूर जॉइन करना चाहिए। पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि अपना ज्ञान व प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से इसको जॉइन करना चाहिए। आपको यहां बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।
इस पोस्ट में हमने आपको Quora क्या है या Quora Partner Program क्या है व Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरे विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हूँ कि आपको अभी Quora या क्योरा के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल गई होगी और इस पोस्ट से आपकी काफी मदद हुई होगी। ऐसी ही अन्य मददगार जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Guruji के साथ, क्योंकि यहां हम आपके लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी जानकारियां हिंदी पर देते रहते हैं।
इस पोस्ट में बस इतना ही। पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। हमारी ये अन्य मददगार पोस्ट्स भी जरूर पढ़ें –
nice article sir ji..
Fantastic article sir i will share it keep sharing like that article.