Realme 7 और Realme 7 Pro चीनी स्मार्टफोन कंपनी की लेटेस्ट पेशकश है और यह पिछले साल की Realme 6 सीरीज़ के अपग्रेड हैं। Realme के दोनों ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच-होल डिज़ाइन और ऑक्टा-कोर सीपीयू जैसे प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन के साथ आते है।
Realme ने अपने 2 मोबाइल लगभग साथ ही भारतीय बाजार में उतारे है जिनको मध्य स्तर बजट के मोबाइल और बजट स्तर मोबाइल के रूप में माना जा सकता है. दोनों ही मोबाइल अपने साथ बहुत विशिष्टता को तो लेकर भारतीय बाजार में उतरे है, ऐसे में उपयोगकर्ता को मोबाइल खरीदने से पहले उनकी विसेस्ता के बारे में जानकारी लेना अत्यन्त आवश्यक हो जाता है।
Realme के दोनों ही मोबाइल Realme 7 और Realme 7 pro भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है, Realme 7 और 7 pro मोबाइल दोनों ही मोबाइल बड़ी Full HD+ डिस्प्ले के साथ आते है तथा दोनों ही मोबाइल Dual 4G Volte के साथ आते है जिसके अनुसार इन दोनों ही मोबाइल में एक साथ दो 4G ( नैनो ) सिम का इस्तमाल किया जा सकता है।
Realme 7 और Realme 7 pro में wi-Fi Calling का विकल्प एवम् ब्लूटूथ 5.0 का विकल्प दिया गया है दोनों ही मोबाइल में म्यूजिक के लिए बहुत अच्छे स्पीकर दिए गए है एवम् Realme 7 और Realme 7 pro दोनों ही मोबाइल की आवाज बहुत अच्छी है परंतु Realme 7 pro में Dual stereo स्पीकर मिलते है जो कि म्यूजिक के अनुभव को अधिक प्रभावशाली बनाने में सक्षम है।
Realme 7 And Realme 7 Pro Features And Specifications In Hindi
Realme 7 and Realme 7 Pro Design –
Realme 7 design और Realme 7 pro design में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है इन दोनों ही मोबाइल के डिज़ाइन में बहुत कम बदलाव देखने को मिलते है जो कि निम्न है –
- Realme 7 और 7 pro दोनों ही मोबाइल में पंच हॉल डिस्प्ले दी गई है.
- Realme 7 में Physical दिया गया है जबकि Realme 7 pro में in-display fingerprint दिया गया है.
- Realme 7 और Realme 7 pro दोनों ही मोबाइल में 3 (ट्रिपल) सिल स्लॉट दिया गया है.
- Realme 7 में power on-off key को फिंगरप्रिंट्स के रूप में बनाया गया जो कि मोबाइल के दाई तरफ दिया गया है जबकि Realme 7 pro में power on-off key को गोल्डन रंग दिया गया है.
- Realme 7 और Realme 7 pro दोनों ही मोबाइल के पीछे की ओर 4 कैमरा एवम् एक LED flash light दी गई है.
- Realme 7 और Realme 7 pro दोनों ही मोबाइल के नीचे की तरफ speeker Greel, Charging port, microphone, और 3.5mm Audio Jack दिया गया है
- Realme 7 और Realme 7 pro दोनों ही मोबाइल में पीछे नीचे की तरफ Realme की प्रतीक चिन्ह दिया गया है
Realme 7 and Realme 7 pro Performance
Realme ने अपने दोनो मोबाइल की प्रदर्शन (Performance) को ध्यान में रखते हुए काम किया है, Realme 7 processor को कम्पनी ने उपयोगकर्ता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है Realme 7 में Helio G95 gaming processor दिया गया है जो की 300,000 सुपर हाई बेंचमार्क AnTuTu स्कोर के साथ आता है जबकि Realme 7 pro processor पर कम्पनी ने बहुत अच्छा काम किया है Realme 7 में Qualcom Snapdragon 720G दिया गया है जो की 8nm Gaming Processor है यह 280,000+ सुपर हाई बेंचमार्क AnTuTu स्कोर के साथ आता है.
Realme 7 and Realme 7 pro display
Realme 7 और Realme 7 pro दोनों ही मोबाइल में एक बड़ी पंच हॉल स्क्रीन दी गई है जिसने एक छोटा-सा कैमरा दिया गया है.
- Realme 7 screen एक 6.5 इंच IPS LCD के साथ आती है जो की एक Full HD+ डिस्प्ले है
- Realme 7 pro display एक Super Amoled Full-screen के साथ अती है इस मोबाइल में in-display fingerprint का विकल्प मिल जाता है Realme 7 pro में 6.4 इंच Full HD+ की एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो भी उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देने में सक्षम है.
Realme 7 and Realme 7 pro battery difference
Realme ने अपने दोनो है मोबाइल की बैटरी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है, Realme के इन दोनों ही मोबाइल Realme 7 और Realme 7 pro में बड़ी बैटरी आती है फास्ट चार्जर के साथ।
Realme 7 में 5000mAh की बड़ी बैटरी आती है जिसको चार्ज करने के लिए 30W का फास्ट चार्जर बॉक्स में दिया हुआ मिलता है, Realme का दावा है कि Realme 7 की 5000mAh बैटरी को 30W चार्जर 0-100% चार्ज करने में सिर्फ 65 मिनट का समय लगाता है वहीं Realme 7 pro में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो को एक बहुत बड़े 65W super fast चार्जर के साथ आती है Realme का दावा है कि यह चार्जर 4500mAh की बैटरी को सिर्फ 34 मिनट में 0-100% चार्ज करने में सक्षम है.
Realme 7 की बजाए Realme 7 pro में बैटरी छोटी है परन्तु Realme 7 pro के साथ 65W का सुपर फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलता है जिसके बाद मोबाइल की बैटरी को बहुत कम समय में जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
You May Also Like
Realme 7 price
Realme 7 Ram और Storage – Realme 7 में दो संस्करण दिए गए है…
- 6 GB + 64 GB – 14,999₹
- 8 GB + 128GB – 16,999₹
Realme 7 pro price
Realme 7 pro Ram और Storage में भी दो संस्करण दिए गए है…
- 6 GB + 128 GB – 19,999
- 8GB + 128 GB – 21,999
Realme 7 And Realme 7 Pro Photo Gallery
Conclusion –
Realme 7 और Realme 7 pro एक अच्छे स्मार्टफोन है जिसको चाइना कि तरफ से ने भारत में एक बजट मोबाइल के रूप में लॉन्च किया है, आप सभी हो हमारी वेबसाइट Geeky Rohit पर सभी प्रकार के टेक न्यूज से अवगत करवाया जाता है, अतः अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते है जिससे आपको आगामी भारत में लॉन्च होने वाले मोबाइल व अन्य टेक्नोलोजी से संबधित न्यूज को आप सब से पहले जान सके। धन्यवाद…
Leave a Review