Realme C12 vs Realme C15 | Review And Comparison In Hindi

Realme C12 And Realme C15 Smartphones | Full Features, Specifications, Price Details And Review In Hindi By Geeky Rohit | Full Details In Hindi Of New Realme Smartphones | Biggest battery life mobile | Best Budget Smartphones By Realme - Realme C12 & Realme C15 | Difference between Realme C12 and Realme C15 Mobile
RealmeC12 vs Realme C15 Review In Hindi

Realme C12 Vs Realme C15 – चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme की ओर से पॉप्युलर एंट्री लेवल C-सीरीज के और 2 नए स्मार्टफोन्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने Realme C12 और Realme C15 तीनों को अलग-अलग कीमत पर उतारा है Realme की C-सीरीज के फोन एंट्री-लेवल लाइनअप में काफी पॉप्युलर हैं और वैल्यू फॉर मनी स्पेसिफिकेशंस के साथ कंपनी ने कई नए डिवाइस सीरीज में ऐड किए हैं।

दोनों ही मोबाइल की अब भारत में दौड़ शुरू हो चुकी है Realme C12 और Realme C15 दोनों ही मोबाइल को भारत में एक बजट फोन कह सकते है दोनों ही मोबाइल Realme C11 के बाद C सीरीज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है, Realme C12 और Realme C15 में प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले और Design एक जैसे ही देखने को मिलते हैं Realme के यह दोनों ही मोबाइल अपने यूजर को एक बहुत अच्छा अनुभव देने में कामयाब रहे है, काफी कम कीमत में ये दमदार फोन यूजर्स को कैमरा से लेकर बैटरी और परफॉर्मेंस तक में निराश नहीं करते।

Realme C12 Vs Realme C15 Details – Features And Price In Hindi

Realme C12 And Realme C15 Hindi

Realme C12 Mobile Phone के पीछे 3 Camera जबकि Realme C15 में 4 Camera देखने को मिलता है जो कि डिजाइन के मामले में बहुत अच्छे लगते है, दोनों ही मोबाइल में नीचे की ओर 3.5 mm Audio Jack दिया गया है जो को एक अच्छी बात है तथा उसके पास में Micro USB Charging Port तथा Speaker Grill देखने को मिल जाती है C के इन दोनों ही मोबाइल आवाज के मामले में बहुत सारे मोबाइल को पीछे छोड़ते है.

इन दोनों ही मोबाइल का साउंड सिस्टम क्वालिटी के मामले में बहुत अच्छे साबित हुए है, मोबाइल के एक तरफ Dedicated SIM hector tool तथा आगे की ओर Screen पर mini-drop Camera देखने को मिल जाता है, जो को यूजर को अपनी तरफ अक्रशक करने में बेहतरीन भूमिका निभाने मै सक्षम है।

Realme C12 और Realme C15 दोनों ही Mobile Box को खोलते है हमें सभी परकर के महत्वपूर्ण अक्सैरिज मिल जाती है, इनमें से कुछ हमारे मोबाइल के साथ रोनाजा काम आने वाली है तथा कुछ पेपर है जो कि हम अपनी इच्छा अनुसार पढ़ सकते है तथा एक USB Cable मिलती है, C12 और C15 दोनों ही Mobile Box में Mobile Cover नहीं मिलता है जो को एक निराशाजनक बात हो सकती है क्योंकि मोबाइल के प्रोटेक्सन के लिए हमें मोबाइल के लिए कॉवर बाहर किसी दुकान से खरीदना पड़ेगा।

Realme C12 और Realme C15 दोनों ही मोबाइल 2 Color में आते है जो निम्न है –

  • Power Blue
  • Power Silver

Realme C12 and C15 दोनों ही मोबाइल मै बहुत कम अंतर देखने को मिलते है, अगर बात डिजाइन के करें तो लगभग दोनों मोबाइल एक संदर डिजाइन के साथ आते हैं कि In-hand feeling बहुत अच्छी प्रदान करते है, अगर इन दोनों मोबाइल को बिना Back Cower के इस्तमाल में लिया जाए तो कोई नुक्सान नहीं होगा क्योंकि दोनों ही मोबाइल जल्द हाथ से फिसलते नहीं है, बाकी महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नलिखित है आप ध्यान पूर्वक अध्ययन कर सकते hai-

Realme C12 Vs Realme C15 Mobile Battery Details Hindi

अगर बात इन मोबाइल की बैटरी की हो तो इन मोबाइल में सब से महत्वपूर्ण है क्योंकि इन मोबाइल मै सब से महत्वपूर्ण इं मोबाइल्स की बैटरी है जो कि सही में बहुत बड़ी बैटरी है, यह अपने यूजर्स को लम्बा बेकप देने में सक्षम है, नॉर्मल इस्तमाल में यह बैटरी आराम से दो दिन से अधिक चलने के लिए बहुत बढ़िया है, जिनको यात्रा करना या गेम खेलने का सोक है उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

Realme C12 Vs Realme C15 Battery

Realme C12 और Realme C15 दोनों ही मोबाइल 6000 mAh कि Mega Battery के साथ आते है Realme C15 में 18W का Fast Charger मिल जाता है वहीं Realme C12 में 10W Quick Charger ही मिलता है 1000₹ ज्यादा देकर Realme C15 में आपको 18W fast Charger Box में जरूर मिल जाता है बाकी दोनो मोबाइल की बेट्री में कोई ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलता है

Realme C12 और Realme C15 दोनों ही मोबाइल में एक 6000 mAh कि बड़ी मिल जाती है जो की लंबे समय का अनुभव करवा सकती है. 10W Quick Charger के साथ 6000 3 घंटे में मोबाइल को चार्ज कर सकते है वहीं 15W के Fast Charger से 1:30 घंटे में मोबाइल को Full Charge कर पाएंगे जो कि 1000₹ के अंतर में एक फायदेमंद साबित हो सकता है.

Realme C12 Vs Realme C15 Camera Details In Hindi

  • Front camera –

Realme C12 दोनों में ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, Realme C15 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा विडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए दिया गया है जो कि ईस कीमत में अच्छी परफॉर्मेंस देने के के लिए प्रतिबद्ध है.

  • Rear camera-

अगर बात C सीरीज के इन मोबाइल के पीछे वाले कैमरे की हो तो इस कीमत पर एक अच्छा अनुभव देने में यह मोबाइल सब से अच्छे साबित हो सकते है क्यूंकि बहुत कम कीमत में यह मोबाइल अपने यूजर्स को 3 एवम् 4 कैमरा उपलब्ध करवाते है जिनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है…
C12 और C15 में ज्यादा बड़ा Camera में अंतर देखने को नहीं मिलता है Realme C12 में 3 Camera और Realme C15 में 4 Camera देखने को मिलते ह।

Realme C15 में Ultra Wide-engle Camera का Spot मिलता है वहीं Realme C12 में देखने को नहीं मिलता है, यह कीमत के हिसाब से दोनों मोबाइल में अंतर देखने को मिल जाता है, कैमरा के मामले में Realme C15 एक प्लस प्वाइंट से आगे निकल जाता है जो कि किस्मत की दृष्टी से सही साबित होता है.

Realme C12 और Realme C15 दोनों Mobile Camera में 3 MP का अंतर देखने को मिल जाता है जो कि Photo Click करने पर ज्यादा फर्क का अनुभव नहीं होता है पर मोबाइल की कीमत को मेंटेन करने में अपनी अहम भूमिका अदा करते है –

  • Realme C15 Camera • 13 MP Al Quad Camera • 2 MP B & W Lens • 119° Ultra Wide-engle Lens • 2 MP Macro Lens • 8 MP Al Selfie Camera*
  • Realme C12 Camera • 13 MP Primary camera • 2 MP B & W Lens • 2 MP Macro Lens • 5 MP Selfie Camera*

अगर Realme C12 और Realme C15 दोनों मोबाइल की Video Recording पर गौर करें तो दोनों ही मोबाइल में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता है C15 और C12 दोनों ही मोबाइल में 720P और 1080P तक Video Recording 30FPS कर सकते है जो कि इस बजट फोन में हम ठीक कह सकते हैं.

Realme C12 And C15 Details Overview

Realme C15 processor Vs Realme C12 Processor

 दोनों ही मोबाइल के में किसी भी प्रकार का फ़र्क देखने को नहीं मिलता है, Daily Heavy Users के लिए यह Processor बहुत हद तक ठीक रहेगा। Realme C12 और Realme C15 दोनों ही मोबाइल Helio G35 Gaming Processor, 12 nm Octa-Core or + A35 up to 2.3 GHz के साथ आते है, इस Processor में रोजाना काम आने वाली Application को आसानी से अपने मोबाइल में चला पाएंगे तथा Havy जैसे PUBG को आसानी से में चला पाएंगे, जो लोग काम कीमत में एक अच्छे गेमिंग एक्सपीरियंस को स्वीकारना चाहते है उन लोगों के लिए यह मत्वपुरण ऑप्शन हो सकता है।

Realme C12 prices in india, Realme C15 prices in india

Realme ने C सीरीज में C11 के बाद यह दोनों ही मोबाइल की कीमत बहुत कम रखी है, इतनी कम कीमत के बावजूद Realme अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं एवम् फोंग्सन देने में सक्षम रही है। Realme C12 का एक Version ही उपलब्ध है जो कि 8,999₹ में भारतीय बाजार में उपलब्ध है एवम् Realme C15 के 2 Version भारतीय बाजार में उपलब्ध है – (i) 3 GB + 32 GB = 8,999₹ (ii) 4 GB + 64 GB = 10,999₹

Realme के C में आने वाले यह फोन कम कीमत पर बहुत अच्छे फाइक्चर्स देते है जो को ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हुए है, वैसे देखा जाए तो Realme के C सीरीज में अपने वाला इस से पहला मोबाइल C11 भी कम कीमत के साथ आया था पर इन मोबाइलों में बहुत एडवांस फाइक्चर दिए गए है जो कि गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते है।

ऐसे ही भारत में लॉन्च होने वाले नए मोबाइल और सब से बेहतरीन मोबाइल एक्ससरीज एवम् जेकनोलॉगी से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Geeky Rohit से जुड़ सकते है एवम् अपने दोस्तों के साथ इस पेज और जानकारी को साझा कर के उनके अनुभव को बढ़ा सकते है, धन्यवाद…

Tags – Realme C12 Vs Realme C15 Smartphones | Full Features, Specifications, Price Details And Review In Hindi By Geeky Rohit | Full Details In Hindi Of New Realme Smartphones | Biggest battery life mobile | Best Budget Smartphones By Realme – Realme C12 vs Realme C15, Difference between Realme C12 vs Realme C15 Mobile, Realme C12 Vs Realme C15, Realme C12 Hindi, Realme C15 Hindi, Realme C12 And Realme C15 Details

Also Read – Realme 7 And Realme 7 Pro Details – Features And Price In Hindi

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan