Upcoming Realme Narzo Review In Hindi – Launching On 21 March

Realme Narzo 21 मार्च को होगा भारत में लांच - जानिये Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A के पूरे संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हिंदी में
realme narzo hindi review guruji

भारत मे सबसे तेज़ गति से grow करने वाली मोबाइल निर्माता कंपनी Realme 21 अप्रैल को अपने दो नए NARZO समार्टफोन – Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A लॉन्च करने वाली है। पहले ये लांच  26 मार्च को अपने गेमिंग-केंद्रित Narzo स्मार्टफोन – Narzo 10 और Narzo 10A लॉन्च करने के लिए निर्धारित किया गया था, हालांकि, कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। Realme की NARZO मोबाइल सीरीज मूल रूप से गेमिंग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। realme अब इन स्मार्टफोन को ऑनलाइन ही लांच करेगी।

इससे पहले Realme ने Narzo मोबाइल की अपनी बैटरी, डिज़ाइन और कलर वेरिएंट सहित स्मार्टफ़ोन के बारे में कई विवरण पहले ही बता दिए हैं। यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि realme ने अपने ये स्मार्टफोन का एक छोटा सा टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी किया है।

कंपनी के अनुसार, दर्शक लॉन्च के लिए पहले से रिकॉर्ड किया गया वीडियो देख पाएंगे। यह कार्यक्रम 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और लाइव अपडेट के लिए, आप Realme YouTube पेज पर जा सकते हैं।

Realme Narzo 10, 10A मोबाइल में क्या क्या स्पेसिफिकेशन होंगे :-

realme narzo hindi review guruji

जो टीजर फ्लिपकार्ट पर दिखाया गया है उसके अनुसार दो स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भी दिखाई दिए हैं। इन स्मार्टफोन में खास 6.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले और 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात होगा। टीज़र के अनुसार हमेशा की तरह realme के इन स्मार्टफोन में भी water drop notch के साथ आ सकता है। टीजर से पता चलता है कि स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच (5000Mah) की बड़ी बैटरी होगी। इसके अलावा, यह भी पता चला है कि वे एक सिंगल स्पीकर और 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आएंगे।

एक  रिपोर्ट के अनुसार Narzo 10 triple camera रियर कैमरा सेटअप हो सकता है और Narzo 10A में (quad camera setup) क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है। वहीं इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। अगर color की बात करे तो स्मार्टफोन  ब्लू (blue) और ग्रीन (green) कलर ऑप्शन में आएंगे। प्रोसेसर की बात करे तो इन दोनों स्मार्टफोन Realme Narzo 10 और 10A के क्रमशः Mediatek Helio G70 और G80 प्रोसेसर द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है, ओर फ़ोन एंड्राइड 10 के साथ Realme UI पर रन करेगा। इसके अलावा NARZO 10 में 3GB व 4GB रैम वाले वेरिएंट्स हो सकते हैं।

realme narzo 10 and narzo 10A

इसके अलावा भी इस फ़ोन में Mid Range Segment स्मार्टफोन के हिसाब से काफी अच्छे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे – 128 तक जीबी स्टोरेज, 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक इत्यादि।

price की बात करे तो दोनों स्मार्टफोन की कीमत 10k-15k के आसपास हो सकती है। ये खासकर मीड रेंज स्मार्टफोन मार्किट के लिए तैयार किये गए। तो कीमत इनकी कम रखने की कोशिश रहेगी। यह फ़ोन Realme के पहले से उपलब्ध फ़ोन Realme 6i या Realme C3 का रब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो दोनों ही realme के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। फिलहाल अगर आपको यह फ़ोन खरीदना है तो आप 21 मार्च को 12 बजे फ्लिपकार्ट पर तैयार रहें। यह फ़ोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर ही लॉन्च व उपलब्ध होगा। Flipcart पर इसकी लॉन्च व प्रदर्शन को लेकर एक अलग से पेज भी बनाया गया है।

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan