Realme X50 Pro Player Edition Game Oriented Mobile Specs Leaked Review

Details And Review of Realme X50 Pro Player Edition In Hindi By Technical Guruji | Realme X50 Pro Player All Details | The Upcoming Gaming Smartphone By Realme
Realme X50 Pro Player Edition Game oriented mobile specs leaked review by technical guruji in hindi

Realme X50 pro p के बाद realme कंपनी अपने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X50 pro player को जल्द ही लॉच करने वाली है।एक ऑनलाइन लीक के अनुसार इसके कुछ स्पेक्स और जानकारी दी गयी है। Realme X50 pro player एक game oriented स्मार्टफोन होने वाला है और साथ मे इसमे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 850 होगा।Realme X50 Pro Player Edition 25 मई को होगा लॉन्च।

इस पोस्ट में realme x50 pro player के फुल स्पेक्स एंड रिव्यु डिटेल्स में जानेंगे।

Realme X50 pro player के ऑनलाइन लीक्स हुए फुल स्पेक्स एंड रिव्यु टेक्निकल गुरुजी:-

Realme X50 Pro Player Edition Game oriented mobile specs leaked review by technical guruji in hindi

Screen:- realme x50 pro में 6.44-inch 2400×1080 resolution की एमोलेड डिस्प्ले होने वाली है जो कि 90Hz refresh-rate support को सपोर्ट करती है।स्क्रीन में 16MP का pill-shaped notch के आकार का पायदान और ऊपरी-बाएँ कोने पर 2MP कैमरा सेंसर शामिल है।

Camera:- Reame X50 Pro Player Edition स्मार्टफोन चार कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का होगा, जबकि इससे पहले लॉच हुए realme x50 pro 5G में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इस हिसाब से इसमे कैमरे को थोड़ा कम किया गया है। इसके अलावा दूसरे कैमरा 8 megapixel ultra-wide-angle का होगा और इसके साथ दो अन्य 2 megapixel के 2MP depth sensor और माइक्रो सेंसर कैमरे होंगे।

Selfie के लिए realme x50 pro player फोन में dual selfie कैमरा दिया जाएगा, जो कि 16 megapixel का और 2 megapixel का होगा। 

Storage और RAM and processor:- यह फोन 6 GB, 8 GB और 12 GB LPDDR5 RAM के साथ आएगा। STORAGE के मामले में इसमें 128 GB, 256 256 GB और 512 GB UFS के ऑप्शन मिलेगा। Realme x50 pro player में Qualcomm snapdragon 865 प्रोसेसर  होगा जो कि एकदम लेटेस्ट प्रोसेसर है । game खेलने के लिए ये प्रोसेसर बिल्कुल सही है।

Battery :- ऑनलाइन लीक के अनुसार इसमे बैटरी realme x50 प्रो के आस पास ही हो सकती है 4,300mAh battery with 65W fast charging support  करने वाली बैटरी हो सकती है। और मोबाइल की साइज और 159.0×74.2×8.9 mm और भार 209 gram होगा। यह फ्लैगशिप मोबाइल red , silver और dark blue and white ऑप्शन में आएगा। 

Realme X50 Pro Player Edition

Realme X50 Pro Player Edition price in India

भारत मे इस फ़ोन का मूल्य लगभग 32,000 रुपये हो सकता है। इसके दोनों वैरिएंट की कीमत अलग अलग हो सकती है। ये सभी जानकारी एक चीनी tipster Digital Chat Station ने शेयर की है। साथ मे इसकी जानकारी chinese TENAA वेबसाइट पर एक फोन  पर लिस्ट हुआ है, जिसे Realme x50 pro player माना जा रहा है। यह मोबाइल 25 मई को चीन में लॉच होने वाला है।

Realme X50 Pro Player

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan