Technical Guruji Giveaway | How To Participate And Win 11 iPhone 11 Smartphones

Technical Guruji Giveaway

Technical Guruji Giveaway Of 11 iPhone 11 – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का Technical Guruji पर। दोस्तों, अगर आप Technical Guruji youtube channel के फैन हैं तो आप शायद ये बात जानते ही होंगे कि Technical guruji Youtube Channel को 18 अक्टूबर 2019 को पूरे चार साल हो गए हैं और इसी ख़ुशी के मौके ओर अपने चैनल की 4th Anniversary पर Technical Guruji ने एक Giveaway रखा है जिसमें आपको 11 iPhone 11 गिफ्ट दिए जाएंगे।

बता दें कि Technical Guruji Channel को 18 अक्टूबर 2016 को शुरू किया गया था और 18 अक्टूबर को इसको पूरे 4 साल पूरे हो चुके हैं। इन चार सालों में चैनल ने बहुत तरक्की की, लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिला और चार साल के अंदर ही चैनल ने 14 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स पूरे किए हैं। सिर्फ यही नहीं, Technical Guruji भारत का नंबर 1 Tech चैनल भी है।

चैनल के 4 साल पूरे होने के सुभ अवसर पर Technical Guruji गौरव चौधरी ने एक विशाल Giveaway अपने सब्सक्राइबर्स ओर रेगुलर फ़ॉलोअर्स के लिए रखा है जिसमें 11 iPhone 11 मोबाइल फ़ोन्स का Giveaway किया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, Giveaway Winners को ये फ़ोन्स Technical Guruji खुद उनसे मिलकर उनको देने वाले हैं।

तो दोस्तों है ना कमाल ओर खुशी की बात। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि Technical Guruji पर हमेशा ही Giveaways चलते रहते हैं जिसमें हर स्मार्टफोन या टेक प्रोडक्ट का रिव्यु करने के बाद उस प्रोडक्ट को चैनल के ही किसी एक वीवर्स को दे दिया जाता है। लेकिन यह वाला Giveaway बहुत ही बड़ा ओर खाश होने वाला है।

तो अगर आप भी इस giveaway का हिस्सा बनना चाहते हैं और चाहते हैं एक brand new iPhone 11 वो भी खुद technical guruji के हाथों से तो आज इस पोस्ट में हम आपको उसी Technical Guruji Giveaway के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस Giveaway का हिस्सा बन सकते हैं, क्या क्या इस giveaway के rules हैं और कैसे आप इस Free Giveaway से जीत सकते हैं एक Apple iPhone 11 स्मार्टफोन।

तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं कि Technical Guruji Giveaway का हिस्सा बनकर आप कैसे एक iPhone 11 जीत सकते हैं।

Technical Guruji Giveaway | Win 11 iPhone 11 Smartphones

 

क्या है Technical Guruji Giveaway –

जैसा कि आप जानते होंगे कि Giveaway का हिन्दी में मतलब होता है दे देना। Giveways में किसी भी प्रोडक्ट के बारे में ग्राहकों को बताने के बाद उस प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों या फ़ॉलोअर्स में से ही किसी को वो प्रोडक्ट फ्री में दे दिया या गिफ्ट कर दिया जाता है। इसके लिए की जाने वाली पूरी प्रक्रिया और फिर उस प्रोडक्ट को फ्री में किसी सब्सक्राइबर को गिफ्ट करना ही giveaway होता है और यही Technical Guruji भी करते हैं।

अपने चैनल पर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु करने के बाद टेक्निकल गुरुजी उस प्रोडक्ट को अपने किसी एक वीवर्स को गिफ्ट करते हैं या उसका giveaway किया जाता है। अन्य की तरह ये भी एक giveaway ही है लेकिन इस बार यह giveaway अपने चैनल की 4th एनिवर्सरी की खुशी में किया जा रहा है।

Technical Guruji iPhone 11 Giveaway | Rules

दोस्तों, इस giveaway में पार्टिसिपेट करने या इसका हिस्सा बनने के लिए rules बहुत ही आसान और साधारण हैं, जिनको आप आसानी से पूरे कर सकते हैं। इस Giveaway के लिए हमारे मुख्य rules ये है जिन्हें आपको सबसे पहले फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप इस वीडियो पर जाएं – https://youtu.be/w1MEHIwKSg8
  • वीडियो देखने के बाद वीडियो को Like करें।
  • वीडियो को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर Share करें।
  • वीडियो पर एक अच्छा सा कमेंट करें। ( आपको कमेंट वीडियो या स्मार्टफोन के बारे में नहीं, बल्कि Technical Guruji Youtube Channel के बारे में करना है )
  • चैनल को आपने पहले सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब करें और Bell आइकॉन को दबाएं नोटिफिकेशन के लिए।
  • उसके बाद Technical Guruji Gourav Choudhary के दूसरे चैनल Gourav Choudhary को Visit करें ओर सब्सक्राइब करें।
  • Technical Guruji को Facebook, Twitter और Instagram पर भी फ़ॉलो करें।

तो दोस्तों, ये थे कुछ मुख्य Rules, नियम या काम, जिन्हें आपको Giveaway में पार्टिसिपेट करने के लिए करना होगा। अब जान लेते हैं कि आपको Giveaway में पार्टिसिपेट कैसे करना है।

How To Participate In Technical Guruji iPhone Giveaway

चलिए जानते हैं कि आपको ऊपर दिए गए सभी काम करने के बाद इस giveaway में कैसे हिस्सा लेना है या पार्टिसिपेट करना है –

  • अब यहाँ आपको लॉगिन करना होगा।

Note – लॉगिन के लिए आपको यहाँ बहुत से ऑप्शंस मिल जाएंगे, जैसे Email, Facebook या Twitter इत्यादि।

  • लॉगिन करने के बाद आपको यहाँ 5 entry’s लगानी हैं। आपको हर एंट्री पर 1 पॉइंट मिलेगा।

Note – एंट्री के लिए आपको यहां 5 अलग अलग task मिलेंगे, जैसे Technical Guruji को इंस्टाग्राम पर विजिट करना, ट्विटर पर विजिट करना इत्यादि।

  • सभी 5 task पूरे करने के बाद आपको 5 पॉइंट्स मिल जाएंगे, जिनको आप सबसे ऊपर Your Entry’s में देख सकते हैं।

बस सभी टास्क पूरे करने कर बाद आप इस giveaway में पार्टिसिपेट हो गए हैं।

Note – ज्यादा जीतने के चान्स के लिए आप किसी दूसरे एकाउंट या प्लेटफार्म से लॉगिन करने कोई दूरी एंट्री भी लगा सकते हैं।




Technical Guruji Giveaway Winners

अब बात करते हैं कि winners के बारे में कि इस giveaway के winner कैसे चुनें जाएंगे। विनर्स चुनने के लिए Random तरीके का इस्तेमाल किया जाता है। कुल जीतनी भी एंट्री लगती हैं उनमें से winner इंर्टी का चुनाव रैंडम तरीके से किया जाता है।

ऐसे में जो पार्टिसिपेट ज्यादा एंट्री लगाता है, उसके जीतने के चांस ज्यादा होते हैं। अगर आपने कुल पांच एंट्री लगाई हैं और किसी ओर ने कुल 2 या 1 ही एंट्री लगाई है तो आपके जीतने के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए आपको यहां 5 एंट्री मिलती हैं तो कोशिस करें कि आप 5 एंट्री पूरी लगाएं, ताकि आपके जीतने के चांस ज्यादा हों।

कॉन्टेस्ट के दिन पूरे होने के बाद रैंडम तरीके से विनर्स का चुनाव शुरू किया जाएगा। अगर रैंडम तरीके से चुने जाने पर आपका नाम आता है और आप जीत जाते हैं तो आपको आपका गिफ्ट देने के लिए आपने जिस तरीके से लॉगिन किया, वहाँ आपसे सम्पर्क करके आपको उसके बारे में बता दिया जाएगा।

for example – अगर आपने facebook के माध्यम से लॉगिन किया था और अपनी एंट्री लगाई थी तो अगर आप जीतते हैं तो आपसे फेसबुक पर सम्पर्क किया जाएगा।

तो दोस्तों, ये थी Technical Guruji के 11 iPhone 11 स्मार्टफोन्स के giveaway के बारे में हमारी आज की जानकारी। अगर आप इस giveaway का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी करें और ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाकर giveaway में अपनी entry लगाएं। आपके अलावा यहाँ 13 लाख 50 हजार से भी ज्यादा अन्य entry लग चुकी हैं और एंट्री लगाने के लिए आपके पास 93 दिन ओर बाकी हैं।

उम्मीद करते हैं कि Technical Guruji Channel की 4th Anniversary पर आपके लिए किया गया यह giveaway आपको जरूर पसंद आएगा। जाइये ओर जल्दी से पार्टिसिपेट करिये इस giveaway में ओर ये पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, अपना कीमती कमेंट करके पोस्ट के बारे में अपनी राय हमें दें और ऐसी ही अन्य जानकारियों व giveaways के लिए जुड़े रहें Technical Guruji वेबसाइट के साथ। धन्यवाद..! जय हिंद..! वन्दे मातरम..!

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan