Top 7 Best Upcoming Smartphones In 2020 | Technical Guruji

best and top 7 upcoming smartphones 2020

Best Upcoming Smartphones In 2020 – 2019 खत्म होने वाला है और यह साल Smartphones ओर Technology के मामले में काफी अच्छा रहा। बहुत सारे अच्छे और कम कीमत वाले स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए व लोगों को काफी पसंद भी आये। Realme, Redmi ओर Vivo के फ़ोन इस साल बहुत ज्यादा पसंद किए गए और यही सभी ज्यादा खरीदे गए।

अभी 2020 शुरू होने वाला है और उम्मीद है कि 2020 का साल smartphones की दुनियां में एक नया मोड़ लेकर आएगा और स्मार्टफोन्स में बहुत सी खाश टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अभी तक किसी भी फ़ोन में इस्तेमाल नहीं हुआ हो और जिसकी हमें जरूरत है। 2020 में ऐसे बहुत से Premium ओर Mid Renge स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, जो बहुत ज्यादा खाश, सबसे अलग फ़ीचर्स वाले व एकदम Unique Technology से लैस होंगे। 2020 के शुरुआत से ही अच्छे स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच होने शुरू हो जाएंगे।

आज इस पोस्ट में मैं आपको 2020 में लॉन्च होने वाले 7 सबसे अच्छे स्मार्टफोन या Top 7 Best Upcoming Smartphones 2020 के बारे में बताने वाला हूं। ऐसे कौन कौनसे अच्छे स्मार्टफोन हैं जो 2020 के शुरूआती दिनों या महीनों में लांच होने वाले हैं और उनमें कौन कौनसे बेस्ट फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन आपको मिलने वाले हैं, इन सबके बारे में आपको इस पोस्ट में बताऊँगा।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Top 7 Best Upcoming Smartphones Of 2020 के बारे में विस्तार से हिन्दी में –

Top 7 Best Upcoming Smartphones Of 2020 In Hindi | 7 Best Upcoming Smartphones | Technical Guruji

best and top 7 upcoming smartphones 2020

Oneplus 8 And Oneplus 8 Pro

Oneplus भारत में mid range smartphones के मामले में सबसे अच्छी कंपनी है। Oneplus के फ़ोन बहुत ही शानदार व प्रीमियम लुकिंग आते हैं। Oneplus के हाल में Oneplus 7 सिरीज़ तक के स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध हैं। Oneplus का लैटेस्ट स्मार्टफोन Oneplus 7T Pro है जो 50000 रुपये की कीमत में एक बहुत ही जबरदस्त फ़ोन है। Oneplus 7 व Oneplus 7 Pro भी शानदार फ़ोन हैं।

अभी 2020 में oneplus इस सीरीज का अगला स्मार्टफोन Oneplus 8 व Oneplus 8 Pro लॉन्च करने वाली है, जो पहले के फ़ोन्स से कहीं ज्यादा दमदार फ़ीचर्स वाला होगा होगा। Oneplus 8 Pro जनवरी के अंत या फरवरी में लांच हो सकता है। Oneplus 8 व Oneplus 8 Pro में

  • Qualcomm Snapdragon 865 Processor
  • अड्रेनो 650 GPU
  • Quad-rear Camera Setup
  • 6.5 To 6.6 इंच डिस्प्ले
  • गोरिल्ला ग्लॉस 6 का प्रोटेक्शन
  • 5G सपोर्ट
  • इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज तक का वेरिएंट

इत्यादि key features के साथ आएगा। अन्य डिटेल्ड फ़ीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। Oneplus 8 की कीमत लगभग 40000 रुपये से शुरू होगी, वहीं Oneplus 8 Pro की कीमत 50000 रुपये से शुरू होने की सम्भावना है।

Xiaomi Mi Note 10

Xiaomi भी भारत में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स की वजह से जाना जाता है। अभी भारतीय मार्केट में Xiaomi के बहुत से बेहतरीन व कम कीमत के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण Redmi Note 8 व Note 8 Pro है। इसके अलावा भी MI के बहुत से अच्छे स्मार्टफोन अभी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जैसे Redmi Note 7 Pro, Redmi 10, Xiaomi Poco F1, Redmi K20 इत्यादि।

अभी हाल ही में उपलब्ध एक जानकारी के मुताबिक Xiaomi भारत में एक ओर धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसको xiaomi भारत में जनवरी के अंत तक Mi Note 10 नाम से लॉन्च करने वाली है। Mi note 10 भी एक Mid range प्रीमियम फ़ोन्स की श्रेणी का फ़ोन होगा। बता दें कि यह फ़ोन अभी चाइना में CC9 व CC9 pro के नाम से उपलब्ध है और इसको Xiaomi ने यूरोपियन मार्केट में MI Note 10 व Mi Note 10 Pro के नाम से लॉन्च कर दिया है। भारत में यह अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन जनवरी 2020 में यह लॉन्च हो जाएगा।

इस स्मार्टफोन में फीचर्स व स्पेसिफिकेशन बहुत ही शानदार दिए गए हैं। दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन होगा, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा इसके Key features की बात करें तो Mi Note 10 में आपको

  • 108 + 5 + 12 + 20 + 2 का पेंटा कैमरा सेटअप
  • 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • 6. 47 इंच की 3D Curved Display
  • 5260 mAh की बैटरी
  • 30W Fast Charging
  • Snapdragon 730G Processor
  • 8 GB रैम व 256 GB तक स्टोरेज

इत्यादि इसके ख़ास फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन रहने वाले हैं। Mi note 10 के अलावा Mi note 10 pro भी लॉन्च होगा, जो इसका Higher Version होगा। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में लगभग 40000 रुपये से शुरू होगी। यह जनवरी में ही लॉन्च हो सकता है।

Redmi K30

Redmi K20 के बाद Xiaomi का इस सिरीज़ का अगला फ़ोन Redmi K30 जल्दी ही भारत मे लांच करने वाली है। यह Xiaomi के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक होगा और इसको भी रेडमी फरवरी में लांच करेगा। इसमें भी redmi इसके दो वेरिएंट लांच कर सकता है जिसमें Redmi K30 व Redmi K30 Pro होंगे। दोनों ही बेहतरीन स्मार्टफोन रहने वाले हैं और लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं।

Redmi K30 के मुख्य फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको

  • 6. 66 इंच की डिसप्ले
  • 64 + 13 + 8 + 2 रियर कैमरा
  • 20 + 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • Snapdragon octa core 730G Processor
  • 4500 mAh की बैटरी
  • 28W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 6GB रैम व 128 GB स्टोरेज

इत्यादि खाश व key features रहने वाले हैं। जनकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट वेरिएंट के साथ भी आ सकता है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन लगभग 22000 रुपये की कीमत से शुरू होगा और 28000 रुपये तक मिलेगा। इसको Redmi भारत मे फरवरी के शुरू में लॉन्च करेगा।

Realme 6 And Realme 6 Pro

जब से realme के फोन लॉन्च हुए हैं, इनको काफी पसंद किया जा रहा है और सबसे अच्छी बात है कि realme के सभी फ़ोन 25000 रुपये की कीमत के अंदर ही उपलब्ध हैं। Low Mid Range phones में Realme के फ़ोन बहुत ही अच्छे आते हैं। Realme 5 को काफी ज्यादा अच्छी रेटिंग्स मिल रही हैं और बहुत ज्यादा बिक रहा है। Realme 5 व Realme 5 Pro दोनों बेहतरीन स्मार्टफोन हैं।

Realme इस सीरीज का अगला फ़ोन Realme 6 व Realme 6 Pro जल्द ही लॉन्च करने वाला है। realme 6 में कीमत के हिसाब से काफी अच्छे फ़ीचर्स मिलने वाले हैं जो इस रेंज के फ़ोन में अभी तक उपलब्ध नहीं है। अगर realme 6 के मुख्य फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें आपको

  • Snapdragon 710 Processor
  • 6.44 इंच की HD डिस्प्ले
  • 48+8+2+2 Mp का रियर कैमरा
  • 32 + 5 Mp का फ्रंट कैमरा
  • 4200 mAh की बैटरी
  • 6GB रैम व 128GB स्टोरेज

इत्यादि इसके मुख्य फ़ीचर्स होने की सम्भावना है। अभी तक इसके सभी व सही फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन की डिटेल में जानकारी नहीं मिल पाई है। Realme 6 की कीमत 11000 रुपये से शुरू हो सकती है वहीं Realme 6 Pro की कीमत लगभग 14990 रुपये से शुरू होने की सम्भावना है। यह स्मार्टफोन भी 2020 की शुरुआती दोमाही में लॉंच हो सकता है।

Samsung’s Folding Phone – Samsung Galaxy Fold 2

स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी की दुनिया में samsung ने Folding Phone को लांच करके एक नया मोड़ ला दिया है। Samsung ने अभी हाल ही में Folding Phone लांच किया और Apple जैसी कंपनियों के सामने फोल्डिंग फ़ोन लाकर एक बड़ी चुनौती रख दी। यही वजह है कि सभी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Folding phone बनाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने लगी हैं।

Samsung Galaxy Fold 1 (Folding phone 1) की सफलता के बाद 2020 में samsung अब folding phone 2 भी मार्केट में उतारने वाला है। यह फ़ोन पहले वाले के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर और प्रीमियम होगा। तो अगर आप Extra Premium फ़ोन लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy Folding Phone 2 Smartphones में सबसे महंगा फ़ोन होगा। Folding phone 2 के मुख्य फ़ीचर्स की बात करें तो अभी तक इसके फ़ीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग ओर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

सम्भावित फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें यूज़र्स को –

  • 7.22 इंच डिस्प्ले
  • 4.6 इंच सेकंडरी डिस्प्ले
  • 4500 mAh की बैटरी
  • 12 GB तक रैम व 512 GB स्टोरेज
  • माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
  • 50W Fast चार्जिंग
  • 108 MP मैन कैमरा
  • 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट
  • 32MP + 8 MP फ्रंट कैमरा

इत्यादि मिल सकते हैं। कंपनी फ़ोन की लॉन्चिंग को लेकर घोषणा 20 फरवरी को कर सकती है और यह अप्रैल 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Fold 2 की कीमत 1,79,000 तक हो सकती है जो आज तक कि किसी फ़ोन की सबसे ज्यादा कीमत है। इसके साथ ही samsung फरवरी में Samsung Galaxy S11 ओर Galaxy S11 Plus को भी लांच कर रही है।

Note :- Apple भी Samsung की टक्कर में अपना Folding phone – iPhone X Fold फरवरी 2020 में मार्केट में उतार रही है, जो Samsung Galaxy Folding 2 को कड़ी टक्कर देगा।

Huawei P40 And Huawei P40 Pro

Huawei भी एक शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी है। Huawei का Huawei P20 व P20 Pro स्मार्टफोन बहुत ही शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन्स हैं। अभी 2020 की शुरुआती दोमाही में Huawei इस सिरीज़ का अगला स्मार्टफोन P40 उतारने वाला है और Apple व Samsung जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाला है।

बता दें कि Huawei पर US ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी, ऐसे में huawei ने अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS लांच किया है, ओर यही ऑपरेटिंग सिस्टम huawei के आने वाले फ़ोन में देखने को मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Huawei P40 व Huawei P40 Pro में Dual OS दिया जा सकता है, ऐसे में ये फ़ोन दुनिया का पहला Dual OS वाला स्मार्टफोन भी हो सकता है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट मोबाइल ओएस ऐंड्रॉयड 10 भी यूजर्स को मिलेगा।

Huawei P40 And P40 Pro के मुख्य संभावित फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें यूज़र्स को –

  • HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Android V10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • HiSilicon Kirin 990 5G Chipset
  • Octa Core प्रोसेसर
  • 6. 57 इंच डिस्प्ले
  • 1440 x 3040 pixels HD डिस्प्ले
  • 32 MP + 2 MP Dual Front Cameras
  • 48+16+8+2 MP Rear Camera
  • 5500 mAh Battery
  • 8 GB RAM And 256 GB Internal Storage

इत्यादि मुख्य फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। इस आधार पर कहें तो Huawei P40 सिरीज़ के फ़ोन काफी दमदार होने वाले हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 72000 रुपये से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन फरवरी-मार्च में लॉन्च हो सकता है।

Google Pixel 5

2020 की शुरुआत में लांच होने वाला अगला सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है Google Pixel 5 – यह भी एक प्रीमियम स्मार्टफोन है काफी अच्छे फ़ीचर्स के साथ लांच होने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि Google के स्मार्टफोन्स काफी दमदार आते हैं और Oneplus, Samsung, Huawei व Apple जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने में किसी भी तरह से पीछे नहीं है।

Google ने अपना पिछला स्मार्टफोन Pixel 4 अक्टूबर 2019 में लॉन्च किए था और यह काफी अच्छा फ्लैगशिप फ़ोन है। जैसे कि आप जानते होंगे कि google के स्मार्टफोन खाश तौर पर कैमरा क्वालिटी के लिए ही जाने जाते हैं और इस फ़ोन पर भी Google कैमरा के मामले में काफी ध्यान देने वाला है। हालांकि, इस फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग डेट अब तक सामने नहीं आई हैैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Google Pixel 5 में ग्राहकों को ये मुख्य फ़ीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं –

  • 4,000mAh Battery
  • Wireless Charging Support
  • Qualcomm Snapdragon 865 Processor
  • 5G Supported
  • 8GB RAM 256 GB Storage
  • 6.7 inch Quad HD display
  • 20 MP Dual Telephoto Lens Camera

गूगल पिक्सेल 5 स्मार्टफोन की ऑफिशियल लांच डेट तो अभी तक सामने नहीं आयी है लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसको फरवरी में मार्केट में उतार सकती है। कीमत भी इस फ़ोन की Premium Smartphone Range रहने वाली है। इसकी कीमत भी लगभग 70,000 से शुरू होगी। तो अगर आप google के फ़ोन्स को पसंद करने वाले हैं तो यह आपके लिए एक काफी शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है और आपको काफी पसंद आएगा।

तो दोस्तों, ये थे 2020 कि शुरुआती तीन महीनों में लॉन्च होने वाले 7 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट ओर उनके सम्भावित फ़ीचर्स के बारे में हमारी आज की जानकारी।

इन सबके अलावा भी ऐसे बहुत से अन्य स्मार्टफोन हैं जो 2020 के शुरू में लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे ही कुछ अन्य स्मार्टफोन्स ये है –

  • OPPO K5
  • Xiaomi Redmi Note 9
  • MI Mix Alpha
  • Samsung Galaxy A71
  • Vivo U3
  • Samsung Galaxy M60
  • Vivo V19 Pro
  • Xiaomi Poco F2
  • Honor 9X
  • Nokia 8.2
  • Realme XT Pro
  • Vivo Nex 3
  • Oppo Reno 3
  • Apple iPhone 12
  • Samsung Galaxy Note 11
  • Asus Rog Phone 3
  • Huawei Nova 5 Pro

उम्मीद है कि 2019 की तरह ही 2020 भी स्मार्टफोन्स, फ़ीचर्स व स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के मामले में काफी शानदार रहने वाला है और फ़ोन्स में कंपनियां बहुत सी नही टेक्नोलॉजी व फ़ीचर्स लेकर आने वाली हैं। अब देखना ये है कि इस साल कौनसी कंपनी बाज़ी मारने वाली है और कौन कौनसे अच्छे स्मार्टफोन पेस करने वाली है।

फिलहाल इस जानकारी में बस इतना ही। ऐसी ही ताज़ा जानकारी, लेटेस्ट स्मार्टफोन अप्डेट्स व टेक न्यूज़ के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Guruji के साथ..!

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan