Android Apps से बहुत से काम आसान हो सकते हैं। बहुत सी useful android apps हैं, जो आपके दैनिक जीवन में काम आती हैं और आप उनको काफी कामों के लिए इस्तेमाल भी करते होंगे। बिना Apps के आपका फोन एकदम Useless लगने लगता है। एंड्राइड फ़ोन में आने वाली Default Apps के अलावा भी बहुत सारी ऍप्स होती हैं जो बहुत ज्यादा Useful android apps होती हैं और आपके काम आ सकती हैं।
आज में आपको ऐसी ही कुछ खाश व अच्छी Useful Android Apps के बारे में बताने वाला हूं, जो आपके दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा काम आ सकती हैं और आपने इनके बारे में पहले सुना और इस्तेमाल भी नहीं किया होगा। तो चलिए शुरू करते हैं और इस पोस्ट में मैं आपको कुछ अच्छी एप्पलीकेशन बताने की कोशिश करता हूं जो कि आपके लिए मददगार हो सकती है।
Top Best Useful Android Apps For Daily Uses In 2020 | Technical Guruji
1. SKIPPY :- अगर आपकी इंग्लिश सीखने की बहुत इच्छा है तो ये एप्प आपकी मदद करेगी। इसमे सभी वीडियो बड़े बड़े सबटाइटल के साथ चलते है और साथ मे कठिन सबको को हिंदी में भी साथ साथ अनुवाद करती है।
और खास बात ये हर बार आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक इंग्लिश वर्ड दिखाती है और उसके साथ मे पुरा हिंदी अनुवाद भी बताती है। जितनी बार आप स्क्रीन लॉक करके खोलोगे उतनी बार नए वर्ड आते जाएंगे इस प्रकार आपकी वोकेबलरी अछि हो सकती है।
2. Reduce Photo size :- ये भी एक अच्छी एप्पलीकेशन है जिसमे आप किसी भी फ़ोटो का साइज अपने अनुसार सेट कर सकते है क्योंकि आजकल ऑनलाइन फॉर्म फील करने में इमेज का साइज भी मांगा जाता है जो आप इस ऐप्प से आसानी से सेट कर सकते है।
3. ALARMY :- ये उन लोगो के लिये शानदार है जो सुबह जल्दी नही उठ पाते लेकिन जल्दी उठना चाहते है। ये एक विशेष अलार्म ऐप्प है जो सेट करने के बाद तभी बंद होती है जब आप कुछ पजल को सॉल्व कर दोगे।
4. Open camera :- अगर आप अच्छे वीडियो मोबाइल से बनाना चाहते हो तो इस ऐप्प से आप बहुत अच्छे से वीडियो बना सकते हो जो आप आपके नार्मल मोबाइल कैमरे से नही बना सकते है।खासकर यूटूबर के लिए ये अछि ऐप्प है।
5. Google files :- अगर आप अपने मोबाइल के स्टोरेज को लेकर परेशान हैं तो ये ऐप्प आपकी मदद करेगी इससे आप अपने मोबाइल की सभी बेकार फ़ाइल को आसानी से डिलीट कर सकती है सभी जंक फ़ाइल ये आपको बता देता है।
6. E-pathsala :- अगर आप एक स्टूडेंट है या किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो ये ऐप्प आपके बहुत काम का है इससे आप NCERT की सभी किताबे डाऊनलोड कर सकते है ये एक ऑफिसियल ऐप्प है।
7. Cam scanner :- ऑनलाइन डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए ये एप्प काफी शानदार है आप इससे किसी भी बुक को स्कैन करके पीडीएफ में भी बदल सकते है।
ये थी कुछ खाश फ्री Useful Android Apps, जिनको आप अपने daily Uses के लिए अपने फोन में रख सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे आपके काफी सारे काम आसान हो सकते हैं। सभी apps आपको Google Play Store पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।
Leave a Reply