Vivo ने अपनी V searies का अगला स्मार्टफोन Vivo V19 भारत में लॉन्च कर दिया है और यह स्मार्टफोन 15 मई से भारत में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। Vivo का V सिरीज़ का यह स्मार्टफोन सबसे लैटेस्ट फ़ीचर्स वाला है। इससे पहले वीवो की इस सिरीज़ का स्मार्टफोन Vivo V17 Pro था, जो 2019 में लॉन्च हुआ था। यह उसी स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है और इस बार कंपनी ने इसको डिज़ाइन, व फ़ीचर्स इत्यादि के मामले में काफी इम्प्रूवमेंट किया है और फ़ोन पहले वाले के मुकाबले काफी ज्यादा दमदार है।
भारत मे vivo v19 के लॉन्च को लेकर खबरें काफी पहले से आ रही थी, लेकिन Lockdown की वजह से E-commerce इत्यादि की डिलीवरी सम्भव न होने की वजह से इसकी लॉन्च को डिले किया जा रहा है, लेकिन अभी Vivo ने इसकी भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इसकी 15 मई से बिक्री भी शुरू करने जा रही है, जो Vivo को पसन्द करने वाले ओर इस फोन को लेने की सोचने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।
- Other Posts For Vivo Lovers – Vivo iQoo 3 (5G) | Full Features And Specifications Details In Hindi
- Vivo S1 Pro Smartphone Review & Full Features, Specifications And Price Details In Hindi
आज इस पूरी पोस्ट में हम इसी नए लांच हुए वीवो के स्मार्टफोन Vivo V19 के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खाश है, इसमें क्या features ओर specifications मिलने वाले हैं और इस फोन वीवो v19 की भारत में कीमत क्या होने वाली है। जानने के लिए इस पूरी पोस्ट को अंत तक पढें। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं Vivo V19 के features, Specifications ओर Price के बारे में विस्तार से ओर करते हैं इसका Review हिंदी में –
Vivo V19 Launched In India | Features, Specifications And Price Details – Full Review In Hindi
सबसे पहले आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Vivo की तरफ से पहला स्मार्टफोन है जो Dual Selfie Camera के साथ लॉन्च हुआ है। कंप्यूटर ने इस फ़ोन को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है और इसके फ़ीचर्स व इसकी Images भी शेयर की है। आप इसके पूरे फ़ीचर्स को देखने और वीवो की इसको लेकर ऑफिसियल announcement देखने के लिए Vivo की Official Website को विज़िट कर सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं इस फ़ोन के पूरे फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से –
Full Features And Price Details Of Vivo V19
Processor – सबसे पहले बात करते हैं फ़ोन के हार्डवेयर ओर प्रोसेसर के बारे में, तो इसमें कंपनी ने स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसकी CPU Clock Speed 2.3 GHz तक है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है। फ़ोन में 8GB रैम व 128/256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसको आप मैमोरी कार्ड के माध्यम से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। Gaming के मामले में भी फ़ोन काफी दमदार है। इसके लिए फ़ोन में Ultra Gaming Mode ओर कॉपर ट्यूब Liquid Cooling सिस्टम जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं जो आपको एकदम स्मूथ गेमिंग एक्सपेरिएंस देंगे।
Design – डिज़ाइन की बात करें तो फ़ोन इस मामले में भी काफी अच्छा है। वीवो वी19 में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें 6th जेनरेशन का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। पीछे का हिस्सा भी काफी अच्छा है ओर इसपर भी गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फ़ोन आपको दो अलग अलग रंगों पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर में मिलेगा। फ़ोन काफी लाइटवेट है और इसका वजन सिर्फ 184 ग्राम ही है।
Camera – अब बात करते हैं Vivo V19 के कैमरा के बारे में। Vivo V19 में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2+2-मेगापिक्सल के मैक्रो और बोकेह फंगशन वाले सेंसर शामिल हैं। रियर कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट शामिल हैं।
इसके फ्रंट पैनल पर एक बड़ा पिल शेप होल-पंच दिया गया है। यहां पर 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो आदि शामिल हैं।
जैसा कि आप जानते होंगे कि Vivo अपनी इस V सिरीज़ के फ़ोन्स को शुरू से ही एक कैमरा एक्सपर्ट फ़ोन्स के तौर पर करता है जिसमें काफी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी आती है। इसका एक अच्छा उदाहरण इस सिरीज़ का पिछला फ़ोन Vivo V17 Pro है जो कैमरा के मामले में काफी अच्छा है। उसी तरह यह फोन भी कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी अच्छा है और आपको इससे बेहतर क्वालिटी के फ़ोटो लेने में मदद मिलेगी। चाहे ड्यूल Front Camera हो या Quad सेटअप वाला Rear Camera, दोनों से ही आप काफी अच्छी फ़ोटो ले पाएंगे।
Battery – अब बात आती है फ़ोन के बैटरी परफॉर्मेंस की। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। इसमें type-c चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसकी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक Flash Charge 2.0 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मात्र 40 मिनट में इस फ़ोन की बैटरी को 70% तक चार्ज करती है। बैटरी बैकअप भी इसका काफी शानदार है।
Read – Vivo S6 | Confirmed Launch Date, Features And Specifications Details In Hindi
Other Features – Vivo V19 के अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 2.4GHz वाई-फाई और यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। Vivo V19 में आपको अक्सेलरोमीटर, ऐंबिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप और ई-कंपस जैसे सेंसर भी मिल जाते हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम फोन है जो ड्यूल स्टैंडबाई मोड के साथ आता है।
Vivo V19 Price Details In India –
अब अंत में बात कर लेते हैं Vivo V19 की भारत में कीमत के बारे में। कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत साझा नहीं कि है कि यह भारत में किस कीमत में उपलब्ध होगा। लेकिन इसकी सम्भावित कीमत की बात करें तो इसकी भारत मे कीमत लगभग 27,990 रुपये से शुरू होगी। जैसा कि हमनें आपको पहले बताया कि फोन 8GB रैम व 128GB स्टोरेज ओर 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के सिर्फ दो ही वेरिएंट्स के साथ आएगा। ऐसे में इसके 128GB वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 27,990 रुपये होगी और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 29,990 रुपये होगी।
कीमत के बारे में हमारी जानकारी सिर्फ संभावित है। इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं है। इसकी कीमत की सही जानकारी 15 मई को ही मिल पाएगी कि भारत में यह किस कीमत में शुरू होता है।
Vivo V19 Unboxing Video By Technical Guruji –
तो दोस्तों, ये था हमारा रिव्यु Vivo के लैटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन Vivo V19 के बारे में। कुल मिलाकर कहा जाए तो Vivo का यह स्मार्टफोन Mid Range सैगमेंट का एक काफी अच्छा फ़ोन है, जिसमें आपको काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी ओर बेहतर डिज़ाइन मिलेगी। अगर आप 25k से 30k के बीच में कोई अच्छा फ़ोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप इसको लेने के इक्छुक हैं तो 15 मई से भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। आप चाहें तो इसको vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर अभी से Pre-book भी कर सकते हैं।
फिलहाल इस फोन को लेकर हमारा ओवरऑल रिव्यु ओर रेटिंग्स हमनें नीचे दिए हैं कि इसकी कुल रेटिंग ओर परफॉर्मेंस कैसी है –

Nice article sir. Please support us also. Visit on my blog. Thanks sir. I love it.
I want one plus 8 sir because I am making unboxing video or OnePlus 8 in my YouTube channel please I want in free