Vivo ने अपनी Y Series का अगला स्मार्टफोन Vivo Y50 भारत में लॉन्च कर दिया है और ओर यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। Vivo की तरफ से यह स्मार्टफोन Mid Range सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन चाइनीज़ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था और अब इसको भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है और 10 जून से इसकी भारत में बिक्री शुरू होने की खबर है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की खबर पिछले कई दिनों से आ रही थी और इसको लेकर कुछ लीक्स भी समय समय पर सामने आते रहे हैं लेकिन अभी यह आधिकारिक तौर पर भारत मे Launch हो चुका है।
अगर आप कोई Mid-Range Smartphone लेना चाहते हैं और Vivo के स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प है और आप इसको लेने के बारे में सोच सकते हैं। Vivo Y50 की कीमत 17990 रुपये के लगभग होने की सम्भावना है और यह स्मार्टफोन कंपनी ने 8GB रैम ओर 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा अन्य वेरिएंट्स की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने फ़ोन को अन्य काफी दमदार फ़ीचर्स के साथ लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं Vivo Y50 के सभी मुख्य फ़ीचर्स के बारे में पूरे विस्तार के साथ हिंदी में –
Vivo Y50 – Full Features And Specifications Details In Hindi – Technical Guruji
दोस्तों Vivo के सभी स्मार्टफोन खाश तौर पर अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए ही जाने जाते हैं। चाहे कम कीमत का स्मार्टफोन हो या ज्यादा का, लेकिन vivo उसको कैमरा क्वालिटी ओर कैमरा फ़ीचर्स के मामले में अन्य स्मार्टफोन से काफी बेहतर रखता है। इसी तरह वीवो ने Vivo Y50 को भी काफी अच्छे कैमरा फ़ीचर्स ओर क्वालिटी के साथ लॉन्च किया है। वीवो Y50 में चार रियर कैमरों का Quad Camera सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP के प्राइमरी कैमरे के साथ मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक दो मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
इसके अलावा फ़ोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो होल-पंच डिज़ाइन के साथ आती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है। प्रोसेसर की बात करें तो फ़ोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो Y50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित फनटच ओएस 10 पर चलता है। यह आपके लिए8GB RAM ओर 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अब बात करें इस फ़ोन की बैटरी के बारे में तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 18W Fast Charging सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा इसके अन्य मुख्य फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, जीपीएस, डुअल-बैंड वाई-फाई और चार्जिंग के लिए यूएसबी-टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। vivo smartphone की लंबाई-चौड़ाई 162.04×76.46×9.11 मिलीमीटर और वज़न 197 ग्राम है।
कीमत की बात करें तो जैसा कि हममें आपको पहले बताया है कि यह मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसकी कीमत भारत में 17,990 रुपये होगी। फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 8GB-128GB में उपलब्ध होगा। वीवो Y50 के दो कलर वेरिएंट (vivo y50 colors) उतारे गए हैं, आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट। फोन की बिक्री 10 जून से Flipkart, Amazon और Vivo India के ई-स्टोर पर शुरू होगी।
Summary
तो दोस्तों अगर आप इस फोन को लेने के इच्छुक हैं तो आप 10 जून से इसको ऑनलाइन E-commerce वेबसाइटों से ऑनलाइन book कर सकते हैं। फ़ोन आपके बजट के हिसाब से एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फ़ोन का मुकाबला Poco X, Redmi Note 9 Pro ओर Realme 6 Pro से होगा, जो 20 हजार से कम कीमत में अन्य अच्छे विकल्प हैं।

This is good budget smartphone by vivo. Thanks for a good reviews
Thank you for posting this blog and sharing this useful information.