What is Arbitrage? And How to Earn With It? Know All About Arbitrage In Hindi

arbitrage in hindi

Hello Friends ! How are You all and many more bla bla bla… So To today we do not waste time and come on the straightforward topic. Oh Of Course in HINDI, So Let’s Start. आज का हमारा टॉपिक है की Arbitrage क्या होता है और इसका यूज़ करके आप मुनाफा कैसे बना सकते हैं? इस पोस्ट को पूरा पढ़ें वर्ना शायद आप कुछ बहुत जरूरी miss कर सकते हैं

 

This is a copyrighted content, do not try copy or any modification in original article. You can read full article read here- CLICK HERE | Follow me @ Facebook – Sanket

 

तो दोस्तों पहले मैं आपको बता दूँ की Arbitrage हर एक Business Field में होता है और इसमें आप किसी चीज़ को एक जगह से कम दाम में लेकर उसको दूसरी जगह जहाँ दाम ज्यादा है वहां बेंच देते हैं

arbitrage in hindi

इसको आप एक उदहारण के माध्यम से समझने की कोशिश करिए- मान लीजिये आपके यहाँ एक नारियल 20RS का मिलता है जो आप एक छोटी दुकान से खरीदते हैं अब आपके एरिया में नारियल की बड़ी दुकान होगी जो पूरे एरिया को सप्लाई करता होगा वो उस नारियल को 13 या 14 RS में खरीदता होगा और फिर छोटे दुकानदारों को १६ या 17 RS में बेचता होगा अब जब ये नारियल केरल में 8 या 9 RS का मिलता होगा तब उसमे कुछ ट्रांसपोर्ट और मुनाफा मिला के आपके एरिया के सप्लायर को 13 या 14 का पड़ता है
अब अगर आप डायरेक्ट केरला से नारियल ले के उसको अपने एरिया के छोटे दुकानदारो को 15 RS बे बेच दीजिये तो आप काफी मुनाफा कम सकते हैं यही Process आप Crypto Market में भी करके अच्छा मुनाफा कम सकते हैं, जिस Exchange में रेट कम है वहां से Crypto Currency को खरीद के दुसरे किसी Exchange में उसको बेच देना जहाँ पर उसका रेट ज्यादा है ही Arbitrage कहलाता है

इसके लिए आपको किस-किस चीज की जरूरत होगी?

 

इसके लिए सबसे पहले आपको भारत के सारे Exchange में account बनाना होगा और सभी की KYC भी Complete करनी होगी। इसके लिए इसको पढ़ सकते हैं–

Comparison Of 15 Best Exchanges In India

 

इसके बाद कुछ इन्वेस्टमेंट भी करना होगा अब आप पूछेंगे की हमको Arbitrage करने के लिए सभी Exchanges पर Coins का रेट Manually Check करना होगा और फिर उनमे से एक Coin को चुनना पड़ेगा – जी नहीं आप इस काम को 2 website की मदद से कर सकते हैं
    1. COINHERO

 

  1. BitcoinRates

 

किसी Perticular coin का रेट सारे Exchanges पर एक साथ कैसे Check करें

 

उदाहरण के लिए मैं आपको COINHERO से TRON (TRX) coin का रेट Check करते हैं तो सबसे पहले हम ऊपर दी गयी वेबसाइट पर जायेंगे हमें कुछ ऐसा दिखेगा
अब हम अपनी TRON को ढूँढेंगे और अगर नहीं मिलती है तो View All Coins in India में क्लिक करेंगे-
अब हम फुल लिस्ट में से अपनी coin को ढूँढेंगे-
  • आपको आपकी coin कुछ इस प्रकार से दिखेगी
  • आप देख सकते हैं की भारत में ये कितने Exchanges पर उपलब्ध है Trading के लिए
इसके बाद Learn More पर क्लिक करेंगे-
जिस समय मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ उस समय TRON (TRX) का रेट विभिन्न Exchanges पर क्रमशः इस प्रकार है-
  • Koinex पर 1 TRON का रेट 2.36₹ है
  • BitBNS पर 1 TRON का रेट 2.45₹ है
  • PocketBits पर 1 TRON का रेट 2.8₹ है
ये तो हुआ की आप किसी एक Particular coin का रेट India के सारे Exchanges में एक साथ एक जगह पर कैसे Track करें और अपना समय बचाएं

 

अब बात करते हैं की Arbitrage कैसे करें-

 

सबसे पहले आप COINHERO वेबसाइट पर जाईये Arbitrage पर click कीजिये या सीधे यहाँ पर क्लिककीजिये-
अब यहाँ ऊपर आप इस समय के सबसे ज्यादा profitable Arbitrage देख सकते हैं-
  • मेरे हिसाब से Zebpay से ETH के रेट के api कुछ problem तभी ये Zebpay से ETH buy करके उसी में sell करने पर 20.9% का profit दिखा रहा है
  • आप Koinex से 415K में 1 BTC लेके उसको WazirX में 470K में sell करके 13.0% का profit ले सकते हैं। Create WaziX Account – HERE
  • इसी तरह आप Koinex से 39,499 के रेट पर 1 Bitcoin Cash (BCH) लेकर उसको UnoCoin में 45K के रेट में sell करके 13% का profit le सकते हैं
इसी तरह आप नीचे Scroll करके उनके Arbitrage देख सकते हैं

 

Note-: ये site आपको Arbitrage पर buy और sell फीस अलग से होगी तथा आपको अपने Exchange के हिसाब से Transferring fees और Withdrawal Fees भी अलग से देना होगा

 

उदहारण के लिए जब आप Koinex से 1 BTC 4,15,000 में buy करेंगे तो आपको 0.25% फीस देनी होगी यानि आपको 4,15,000 + 1,037.5 (FEES) = 4,16,037.5₹ देना होगा।

 

इसके बाद जब आप उसको WazirX में Transfer करेंगे तो आपको 0.0005 BTC = 207₹ (लगभग) देना होगा। फ़िलहाल Wazirx में buy और sell करने में कोई भी फीस नहीं देनी होती है तो अब आपने 4,15,000 +1,037.5 +207 = 4,16,244.5₹ खर्च किये और अब आप इसको Wazirx में 4,70,000 के रेट में sell कर दिया है।

 

Total Profit —— 4,70,000 – 4,16,244.5 = 53,755.5₹ (12.90%) का profit होगा। Create WaziX Account – HERE

 

उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से Arbitrage के बारे में सभी जानकारी मिलेगी फिर भी अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप comment करके पूछ सकते हैं या फिर हमें contact us पेज से ईमेल कर सकते हैं Arbitrage से जुड़ी हुई एक और बहुत बेहतरीन वेबसाइट जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

आप इसको यहाँ से पढ़ सकते हैं- CLICK HERE

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan