Whatsapp Payment क्या है और Whatsapp Payment के Feature से पैसे कैसे Transfer करें
Whatsapp Payment क्या है
WhatsApp Payment WhatsApp WhatsApp में ही एक नया आने वाला फीचर है, जिसके माध्यम से आप WhatsApp के जरिए अपने किसी भी दोस्त को पैसे भेज और उनसे पैसे प्राप्त कर सकेंगे। WhatsApp पेमेंट कोई अलग एप्लीकेशन नहीं होगी। यह आपके मौजूदा WhatsApp में ही आने वाला एक अलग फीचर होगा, जिसके माध्यम से आप सीधे WhatsApp के जरिए ही payment कर सकेंगे।
WhatsApp पर आने वाला पेमेंट का यह फीचर बिल्कुल अन्य मनी ट्रांसफर और पेमेंट एप्स की तेरा ही होगा, जैसे PhonePay, Google Tez इत्यादि। WhatsApp का यह फीचर यूजर्स के लिए एकदम से फ्री होगा और भुगतान के लिए आपको इसके लिए कोई भी अलग से चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी। WhatsApp पर आने वाला यह फीचर पूर्ण रुप से UPI पर आधारित होगा, यानी कि आपको पेमेंट करने के लिए अपने WhatsApp अकाउंट को UPI ID के साथ जोड़ना होगा, तभी आप इससे भुगतान कर पाएंगे।
WhatsApp पर पेमेंट का यह फीचर अभी भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फीचर बहुत ही जल्द यूजर्स के लिए WhatsApp के आने वाले अपडेट में मिल सकता है और यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं व डायरेक्ट Friends to Friends पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही WhatsApp ने इसके बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था कि WhatsApp पर जल्द ही एक नया फीचर WhatsApp payment लेकर आने वाला है। अब यह फीचर बहुत ही जल्द WhatsApp में देखने को भी मिल सकता है। पेमेंट्स का ऑप्शन आपको चैटिंग के दौरान अपने दोस्त को फोटो, वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट भेजने के ऑप्शन वालों के साथ में ही दिखाई देगा|
जैसे कि फिलहाल आपको WhatsApp पर अपने दोस्त को भेजने के लिए फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट इत्यादि का ऑप्शन मिलता है, लेकिन WhatsApp पर payment का ऑप्शन आने के बाद आपको यहां पर इन सब के साथ में एक payment का ऑप्शन भी दिखाई देगा, जिसके जरिए आप अपने फ्रेंड को यहां से सीधा उसके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
बता दें कि WhatsApp से किसी भी दोस्त को पैसे ट्रांसफर करने से पहले आपको अपने WhatsApp को अपने Bank Account के साथ में जोड़ना होगा।उसके बाद ही आप अपने फ्रेंड के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकेंगे। पैसे ट्रांसफर करने और रिसीव करने कि यह प्रक्रिया एकदम आसान और पूरी तरह से सुरक्षित होगी।
Whatsapp में Payment के लिए Bank Account कैसे जोड़ें
जैसा कि मैंने आपको बताया कि whatsapp payment फ़ीचर से payment करने से पहले आपको whatsapp में अपना बैंक एकाउंट जोड़ना होगा। उसके बाद ही आप पेमेंट को किसी भी दोस्त को भेज ओर प्राप्त कर पाएंगे। whatsapp payment के लिए बैंक एकाउंट डिटेल्स को व्हाट्सएप्प में जोड़ने के लिए आप ये steps फ़ॉलो करें –
- Step 1) सबसे पहले अपने व्हाट्सएप्प की Settings में जाएं और फिर Payments पर क्लिक करें।
- Step 2) इसके बाद आपको अगले पेज में Bank accounts का ऑप्शन दिखेगा, उसपर जाएं और Add New Account पर क्लिक करें।
- Step 3) अब आपके सामने व्हाट्सएप्प पेमेंट की कुछ कुछ Terms and Conditions मिलेंगी। उनको Accept and Continue पर क्लिक करके accept करें और अगली स्टेप पर आगे बढ़े।
- Step 4) अब अगली स्टेप में आपको अपने बैंक एकाउंट नंबर को वेरीफाई करवाना होगा। इसके लिए आप Verify via SMS पर क्लिक करें और आगे की प्रोसेस पूरी करें।
- Step 5) वेरीफाई करने के बाद अगली स्टेप में अपने उस बैंक एकाउंट को चुनें, जिसको आप यहाँ जोड़ना चाहते हैं।
- Step 6) यहाँ पर सारी जानकारी देने के बाद आगे बढ़े और जब आपकी सारी जानकारी सही तरह हो जाएगी तो आपको UPI Setup Complete करना होगा और फिर आपका बैंक एकाउंट यहाँ whatsapp payment के लिए जुड़ जाएगा।
Note :- अगर आपको whatsapp payment के लिए एक से ज्यादा multiple बैंक एकाउंट जोड़ने है तो आपकी यही स्टेप्स फिर से करनी होगी और आपका दूसरा बैंक एकाउंट भी whatsapp payments के लिए जुड़ जाएगा।
बस इतना करने के बाद आपका whatsapp एकाउंट अपने दोस्तों को payments (पैसे) भेजने ओर प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो चलिए अब जानते हैं कि Whatsapp payments से अपने दोस्तों को कैसे पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
Whatsapp payment से पैसे कैसे Transfer करें
व्हाट्सएप्प से पैसे ट्रांसफर करने पेमेंट करना कोई मुश्किल काम नही है। यह बिल्कुल वैसे ही होगा जैसे अब आप अपने दोस्तों को कोई फ़ोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट भेजते हैं। इसी तरह आप पैसे भी भेज सकेगें। whatsapp में payment का फ़ीचर आने के बाद आपको जो अभी फ़ोटो या वीडियो इत्यादि भेजने का विकल्प मिलता है, उसी तरह आपको यह पर एक ओर विकल्प मिलना शुरू हो जाएगा, जिसका नाम होगा Payment. आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके पैसे भेज सकेंगे।
whatsapp से पैसे भेजने या payments करने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी बताई इन steps को देखें –
- Step 1) सबसे पहले अपनी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उस दोस्त को चुनिए, जिसके पास आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं।
- Step 2) अब आपके सामने उस दोस्त के साथ आपका चैट-बॉक्स खुल जाएगा। अब अगर आप android फ़ोन में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करते हैं तो Attachment के आइकॉन पर क्लिक करें, ओर अगर आप iPhone में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करते हैं तो आप प्लस के बटन या आइकॉन पर क्लिक करें।
- Step 3) अब आपके सामने आपके दोस्त को कुछ भी भेजने के विकल्प आ जाएंगे, जैसे – फ़ोटो, वीडियो, या डॉक्यूमेंट इत्यादि। अब अगर आपको पैसे भेजने है तो आप Payment के बटन पर क्लिक करें।
- Step 4) अब अगली स्क्रीन में आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं उसको भरें। आप यहाँ पर नीचे ऑप्शन में कोई नोट भी लिख सकते हैं। यह ऑप्शनल होगा। अब अमाउंट भरने के बाद Send Money पर क्लिकबकर दें।
- Step 5) अब आपको अंत मे अपना UPI PIN भरना होगा। पेमेंट के लिए यह जरूरी है। अब अगली स्क्रीन में अपना UPI PIN भरें और पैसे भेज दें। बस अब आपका काम हो जाएगा और पैसा आपके दोस्त के पास पहुँच जाएगा। आपके एकाउंट से आपका पैसा कटते ही आपके पास बैंक का एक मैसेज आ जाएगा कन्फर्मेशन के लिए।
-
Also Read – Free Blog Kaise Banaye or Blogging Ki Shuruaat Kaise Kare (step by stepguide)
-
OneAd क्या है और OneAd से पैसे कैसे कमाएं
-
Quora क्या है और Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाएं
-
Screen Pinning क्या है और मोबाइल मे screen pinning को कैसे enable करे
Leave a Reply