Top 10 Best Work From Home Jobs 2020 In Hindi

Work From Home - 10 Best business idea for online earning | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं - घर से काम करके पैसे कमाने के लिए 10 बेस्ट जॉब्स | इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?
Work From Home Jobs Hindi 2020

Work From Home – 10 Best business idea for online earning |  घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में मैं आपको इंटरनेट के द्वारा कैसे घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। वह सारे तरीके बताऊंगा इसमें मैं आपको सारी जानकारी बिल्कुल सही और सटीक देने वाला हूं।

दुनिया आज तेजी से बदल रही है। कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में करोड़ों लोग अपना रोजगार खो चुके हैं और बेरोजगार हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के ताजा अध्ययन के अनुसार 2.5 करोड़ लोग बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन इस वक्त अगर आप बेरोजगार हैं, प्राइवेट जॉब करते हैं तो यह आपके लिए भी सबसे बड़ी चुनौती है। इस महामारी कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद वही लोग जॉब ले पाएंगे, जो कम से कम एक बहुत बढ़िया स्किल अपने पास रखते हैं।

इस दौर में अब ऑनलाइन जॉब (online job) और ऑनलाइन पैसे कमाने (online earning) तथा वर्क फ्रॉम होम (work from home) जैसे ट्रेंड बढ़ने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको वह बिजनेस आइडिया दूंगा जिनसे आप कोई भी स्किल सीख कर उस फील्ड में आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

अब बहुत तेजी से डिजिटल प्लेटफॉर्म grow करेंगे, जिसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि 10 साल पहले टेक्निकल गुरुजी (Technical guruji) को कोई नहीं जानता था, लेकिन आज वह भारत के सबसे बड़े टेक यूटुबेर हैं। भुवन बाम (bhuvan baam BB KI VINES) 10 साल पहले स्कूल में थे, लेकिन आज वह भारत के सबसे बड़े youtuber हैं। टिक टॉक तो था ही नही,  लेकिन आज टिक टॉक पर 500 मिलीयन यूजर हैं। इंस्टाग्राम के जीरो user थे लेकिन आज एक बिलियन यूजर हैं।

जितना हम सोचते हैं, वक्त उस से भी तेज चलता है और तेजी से निकल रहा है। इसलिए कोई नई स्किल सीखने का यह मौका आपको नहीं छोड़ना चाहिए और यह सही वक्त है जिसमें आपको कोई ना कोई स्किल पर काम जरूर करना चाहिए। आज इस पोस्ट में हम आपको टॉप 10 ऐसे काम या वर्क बताने वाले हैं, जिनको करके आप इस मंदी या महामारी के दौर में भी अपने लिए घर बैठे काम करके अच्छे खाशे पैसे कमा सकते हैं और अपनी स्किल्स को भी डेवलोप कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आपमें अच्छी समझ है और आप अपनी जानकारी के हिसाब से इन Work From Home Jobs पर अच्छी मेहनत करते हैं तो आप अपने घर से ही किसी कंपनी के लिए काम करने से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं टॉप 10 बेस्ट बिजनेस आइडिया फॉर मेकिंग मनी ऑनलाइन फ्रॉम होम के बारे में विस्तार से –

Top 10 Best Online Work From Home Jobs For Make Money Online In 2020 | Technical Guruji

Work From Home Jobs Hindi 2020

ब्लॉगिंग या ब्लॉगर (blogging/blogger)

ब्लॉगिंग करना एक बहुत ही आसान और बढ़िया तरीका है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं आजकल blogging के लिये ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है। काफी सस्ते रेट में ब्लॉगिंग वेबसाइट तैयार हो जाती है। इसलिए आप इस वक्त ब्लॉगिंग का बेसिक नॉलेज लेकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर ब्लॉगिंग से सम्बंधित काफी पोस्ट हैं ।इनका फायदा उठाएं और पोस्ट को जरूर पढ़ कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

Note – अगर आप अपनी वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आप इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। हम आपको काफी कम दामों में एक अच्छी वेबसाइट बना के दे सकते है, जिससे आप पैसे कमा सकेंगे – CALL NOW

यूट्यूब (Youtube)

यूट्यूब पर ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से प्लेटफार्म है। लाखों लोग अपना काम करके पैसा कमा रहे हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए  आपको अपना एक चैनल बनाना होगा, जहां आप अपनी नॉलेज शेयर करके, ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आप किसी भी टॉपिक को जिसमें आपको अच्छा खासा नॉलेज है, उस पर वीडियो बनाकर  पोस्ट करना शुरू करें और धीरे-धीरे आप video ko monitize करके गूगल ऐडसेंस के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे अपने यूट्यूब चैनल या अपने डाले वीडियो से पैसे कमा सकते हैं और अपना नॉलेज बढ़ा सकते है।

यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कमाने का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा चल रहा है, तो अगर आप अच्छे वीडियो बना सकते हैं तो इसको जरूर Try करें।

Read – Youtube क्या है ओर Youtube से पैसे कैसे कमाएंकंटेंट राइटिंग (content writing)

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप स्किल को इंप्रूव करके कंटेंट राइटिंग मार्केट में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग के द्वारा आप किसी वेबसाइट यूट्यूब पर फ्री डाटा एंट्री जॉब, ब्लॉगर्स ओर मार्केटिंग वेबसाइटों, इत्यादि को कंटेंट देकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी एक फील्ड , जैसे – टेक्नोलॉजी, स्टडी या न्यूज़ इत्यादि में अच्छा नॉलेज लेकर लिखना शुरू कर देना चाहिए। इसके अलावा बहुत सी कंपनियां अंग्रेजी या हिंदी कंटेंट राइटर हायर करती हैं और ऑनलाइन अपनी कंपनी या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखवाती हैं। आप Naukri.com या Indeed इत्यादि पर ऐसे काम ढूंढ सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग (affiliat marketing)

मार्केटिंग एक बहुत अच्छी प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी वेबसाइट की एफिलिएट मार्केटिंग लेनी होती है। और भी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनकी आप एफिलिएट मार्केटिंग लेकर जो भी प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करके अपना कमीशन के द्वारा से पैसे कमा सकते है। अगर आपको सोशल नेटवर्क अच्छा है तो आप इस काम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं और किसी बड़ी कम्पनी, जैसे Amazon, Flipcart, Godaddy इत्यादि के एफिलिएट बन सकते हैं।

Ebook selling business

अगर आप किसी कोर्स को ऑनलाइन बेचना चाहते हो तो ebook बना कर बेच सकते हैं। ऐसे बहुत से प्लेटफार्म में जहां आप अपनी बुक को तैयार करके पब्लिश कर सकते हैं। अगर आप किसी फील्ड में अच्छे हैं और आप कोई ऐसे पर प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपना पूरा कोर्स बेच सकते हैं। अमेजन किंडल Amazon kindle फ्लिपकार्ट आदि ऐसे प्लेटफार्म है, जहां आप अपनी बुक को सेल कर के पैसे कमा सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी (digital marketing agency)

डिजिटल मार्केटिंग काफी तेजी से grow करता बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी खोलकर पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कंपनी खोलकर आप लोगों को डिजिटल मार्केटिंग की सुविधाएं प्रोवाइड करा सकते हैं। आप ऑनलाइन प्लेटफार्म में एडवर्टाइजमेंट करके, जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर के द्वारा बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। तो यह भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। आप इस वक्त में इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

वेब डिजाइन (web design)

वेब डिजाइन और लोगों को वेबसाइट बनाके देना भी एक अच्छा खासा ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया या प्लेटफार्म है। इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी क्लाइंट को उसका वेबसाइट या उसकी वेबसाइट में सुधार करके या उसका कोई भी जो वेबसाइट है उसको सुधार करके पैसे कमा सकते हैं। आप सीख सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप एक फ्रीलांसर के तौर पर वेब डिज़ाइन का काम कर सकते हैं। इससे आपको अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं और आपकी कमाई भी काफी ज्यादा हो सकती है, बसर्ते आप एक अच्छे वेबसाइट डिज़ाइनर हों।

ऑनलाइन टीचिंग कोर्स (Online teaching)

अगर आप अध्यापक हैं या एक स्टूडेंट हैं अगर आप ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है। आप शुरुआत यूट्यूब से करें और बाद में खुद की ऐप बनाकर आप अपना कोर्स अपनी app पर बेच सकते है।ऑनलाइन वीडियो के द्वारा  स्टूडेंट को घर बैठे पढ़ा सकते हैं और उसके द्वारा कोर्स बेच कर पैसा कमा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन लर्निंग ओर ऑनलाइन क्लासेज का ट्रेंड काफी जोरों पर है। ऐसे में आपमें किसी एक विषय पर अच्छी समझ है तो आप ऑनलाइन क्लासेज लगा सकते हैं।

फोटोशॉप और फोटो डिजाइन (Photoshop and photo design)

इसके द्वारा आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, फोटोग्राफर बन सकते हैं। आप किसी भी वेबसाइट के लिए ग्राफिक्स डिजाइन कर सकते हैं ओर उससे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक पेज, फ्रीलांसर इत्यादि पर इससे सम्बंधित अच्छा काम ढूंढ सकते हैं।

Vlogging

वीडियो ब्लॉग भी काफी तेजी से बढ़ता एक बहुत ही काफी प्रसिद्ध प्लेटफार्म छवि जहा हर रोज़ लाखो वीडियो यूट्यूब पर डाले जाते हैं। अगर आपको भी vlogging का शौक है तो आप इस खाली वक्त में अपना vlogging के बेसिक को सिख सकते हैं और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं। आप अपनी पसंद के टॉपिक लाइफस्टाइल टूरिज्म कुकिंग अपने डेली रूटीन डाल सकते हैं या ऑनलाइन कोर्स को सिखा सकते हैं। इस प्रकार दोस्तो आप Vlogging के द्वारा भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इन 10 कामों के अलावा भी कुछ अच्छे काम हैं, जिनको आप अपने घर से ही कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, जैसे –

  • Paid Survey (Swagbucks, One Poll)
  • PPC Marketing (Chitika, Media.net)
  • Microjobs (MircoWorkers, Mtruk)
  • PTC Sites (NeoBux, Clixense)
  • Domain And Website Flipping Etc.

तो दोस्तों, तो ये थे घर बैठे नौकरी या काम करने के लिए 10 सबसे अच्छे विकल्प, जिनको आप अपने घर से ही करने की कोशिश कर सकते हैं और शुरू कर सकते हैं। हो सकता है कि शुरू शुरू में आपको काम कम मिले, या आपकी कमाई कम हो, लेकिन जैसे जैसे आपके पास काम आना शुरु होगा, आपका अनुभव, आपका नेटवर्क ओर आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। शुरु मे आपको इन सब कामों में काफि मेहनत करनी पडेगी। लेकिन जब आपका इसमें हाथ जम जाए या आपका नेटवर्क ग्रो हो जाये तो ऐसे कामों में आजकल काफी अच्छा पैसा है और आप अपने घर से ही इन सबको आसानी से कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप घर बैठे कोई पार्ट टाइम नौकरी करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर सर्च करके देखिए, या Naukri.com या Indeed जैसी ऍप्स पर देखें या या देखें कि ऐसी कौन कौन सी कंपनियां है जो घर बैठे ही लोगों को पार्ट टाइम काम देती हैं। वहां आप उस कंपनी से संपर्क कीजिए और घर बैठे अपनी इनकम को बढ़ाइए। आपको इस lockdown के समय में बहुत सी कंपनियां मिल जाएंगी।

तो अगर आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है या आप इस बड़ी महामारी व मंदी के दौर में अपने घर पर रहकर ही काम करना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ऊपर बताये सभी 10 वर्क आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। ये सभी 10 work from home jobs आपके लिए 100% trusted हैं और आप इनको करने के बारे में सोच सकते हैं। बाकी आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप क्या करते हैं और आप क्या करना चाहते हैं। अगर आपमें सच में ऐसे काम करने का जुनून है और लगन के साथ काम करते हैं तो आप इनसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

फिलहाल इस जानकारी Best Work From Home Jobs में बस इतना ही। ऐसी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें –  Read – Internet Se Online Paise Kaise Kamaye (3 Best तरीके)
Read –Best Part Time Work /Jobs For Students In Hindi 2020
ओर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें, ताकि उनकी भी मदद हो सके। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Geeky Rohit के साथ। धन्यवाद.!

 

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan