Youtube Studio क्या है और इसके फायदे क्या हैं

Studio Youtube क्या है | What Is Youtube Creators Studio | yt studio के फायदे And Features Of Youtube Studio In Hindi 2020 | All details about youtube studio
Youtube studio in hindi

दोस्तों अगर आप Youtube Creator हैं, तो आपने Youtube Studio के बारे में तो सुना ही होगा और बहुत से प्रोफेशनल यूटूबर्स इसको इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन कुछ लोग Youtube Studio या Youtube Creators Studio के बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं और इसको इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप एक youtuber हैं तो आपको यूट्यूब स्टूडियो को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह यूटूबर्स के लिए काफी मददगार है।

Also read – Youtube Shorts क्या है कब लॉन्च होगा | TikTok Vs Youtube Shorts

लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि ये यूट्यूब स्टूडियो है क्या ओर यह कैसे आपके काम आ सकती है तो हम आज इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में अच्छे से समझाने या बताने वाले हैं कि Youtube Studio क्या है और यह क्या काम आता है व इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं। जानने के लिए इस पूरे आर्टिकल को पढ़ें –

Youtube Studio क्या है और इसके फायदे क्या हैं

Youtube studio in hindi

क्या है Youtube Studio

Youtube Studio यूट्यूब का ही एक ऑफिसियल प्रोडक्ट या tool है, जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। पहले यूट्यूब स्टूडियो को Creators Studio के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसको बदलकर Youtube Studio कर दिया गया है। इसको Youtube Analytics के नाम से भी जाना जाता है।

यूट्यूब स्टूडियो एक तरह से Google Analytics की तरह है। जिस तरह से Analytics से आप वेबसाइट का स्टेटस, व्यूज इत्यादि देख सकते हैं, उसी तरह आप इससे अपने यूट्यूब चैनल का सारा स्टेटस मोनिटर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के व्यूज देख सकते हैं, वीडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं और वीडियो को delete कर सकते हैं। आपके चैनल से सम्बंधित सारा data आप youtube creator studio की मदद से देख सकते हैं। जैसे – आज कितने व्यू मिले, कितने सब्सक्राइबर मिले, कौनसे वीडियो पर आज कितने views आये, पुराने वीडियो के मुकाबले आपका नया वीडियो कैसे परफॉर्म कर रहा है, किसने आपके वीडियो को लाइक-डिसलाइक किया व किसने कमेंट किया इत्यादि।

YouTube Analytics का नया डिज़ाइन आपके पूरे चैनल से लेकर हर वीडियो तक, आपकी परफ़ॉर्मेस के बारे में खास जानकारी देता है। इसमें नए मेट्रिक भी हैं। जैसे, दिखने की संख्या, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) से दिखने की संख्या, और नए (यूनीक) दर्शक इत्यादि।

Youtube Creator Studio

Youtube studio एकदम फ्री में उपलब्ध है। इसको आप Android App के माध्यम से, अपने PC पर या ऑनलाइन यूट्यूब से ही इस्तेमाल कर सकते हैं। Youtube Creators अभी 2020 से धीरे धीरे बन्द होने लगा है और उसकी जगह इसका नया डिज़ाइन youtube studio लेने लगा है। अब शायद ही किसी चैनल पर Youtube Creators दिखे। YouTube Studio में क्रिएटर के खास काम, कम क्लिक में हो जाते हैं और यह टूल तेज़ी से काम करता हैं। नए डिज़ाइन का एक फ़ायदा यह भी है कि YouTube, क्रिएटर को दी जाने वाली सुविधाएं ज़्यादा जल्दी और भरोसेमंद तरीके से उपलब्ध करा सकता है। Youtube Studio में Creaters Studio के मुकाबले ओर ज्यादा व बेहतर फ़ीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं।

Youtube Studio का इस्तेमाल कैसे करें

जैसा कि मैंने आपको बताया कि यूट्यूब स्टूडियो एंड्रॉयड ऍप या PC ऐप्प में उपलब्ध है। यूट्यूब स्टूडियो को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी एंड्रॉइड app डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप जिस भी मेल आईडी से आपका चैनल है, उससे इसको लॉगिन करके अपने चैनल को एक्सेस करें। अपने चैनल को एक्सेस करने के बाद आप उससे सम्बंधित सारा डेटा अब आप youtube studio ऍप के डैशबोर्ड में देख सकते हैं, जैसे – कौन कौनसे वीडियो आपने डाले हैं, उसपर कितने व्यूज हैं और आपके चैनल का daily या monthly status इत्यादि।

इसके अलावा अगर आप app डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इसको सीधा ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले https://studio.youtube.com/ पर जाना है। फिर आपको यहाँ अपनी मेल आईडी से लॉगिन कर लेना है और बस, अब आप यूट्यूब स्टूडियो को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note – अगर आप मोबाइल से इसको एक्सेस करने चाहते हैं तो आपको अपने ब्राउज़र का Desktop Mode चालू करने होगा। मोबाइल ब्राउज़र में मोबाइल मोड में यह open नहीं होता है। मोबाइल मोड में यह अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है।

Youtube Studio के फायदे क्या क्या हैं (Features and Advantages Of Youtube Studio)

अगर आप यूट्यूब स्टूडियो को इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। जैसे –

  • यूट्यूब स्टूडियो की मदद से आप अपने youtube चैनल के विडियो Performance को आसानी से देख सकते है।
  • YouTube Studio में, वीडियो स्नैपशॉट यह भी बताता है कि आपका नया वीडियो, पिछले वीडियो के मुकाबले कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है।
  • यूट्यूब स्टूडियो में आप कमेंट को मॉडरेट कर रिप्लाई भी दे सकते हैं।
  • यूट्यूब स्टूडियो में आप अपने चैनल से सम्बंधित notification भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • YouTube Studio की मदद से आप अपने विडियो के details जैसे – Tittle, Description, Category और Advance Setting भी कर सकते हैं।
  • यूट्यूब स्टूडियो में आप अपने Playlist, प्रोफाइल सेटिंग इत्यादि भी Customize कर सकते हैं।
     
  • यूट्यूब स्टूडियो एक Analytics में Overview, डिस्कवरी, ऑडियंस, इंटरैक्टिव कंटेंट और PlayList सबको देख सकते हैं।

तो ये थे Youtube Studio के कुछ फायदे या इसके कुछ मुख्य फ़ीचर्स, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।

Conclusion –

दोस्तों, Youtube Studio एक अच्छी app है। अगर आप एक youtube creator हैं, तो यह जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यूट्यूब का सारा डेटा मोनिटरिंग का काम आप इस यूट्यूब स्टूडियो से कर सकते हैं। हम भी इसका इस्तेमाल करते हैं और यह काफी बेहतर रिजल्ट देता है।

तो ये थी हमारी youtube studio के बारे में एक छोटी सी जानकारी, जिससे हमें उम्मीद है कि आपको youtube studio के बारे में जानने में काफी मदद मिली होगी। फिलहाल अगर आपका यूट्यूब स्टूडियो से सम्बंधित कोई और सवाल है या आपको मदद चाहिए तो आप अपना सवाल हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से जरूर करें और इस पोस्ट को लेकर अपना सुझाव अवश्य दें। इस पोस्ट को शेयर भी अवश्य करें।

आज की इस जानकारी में बस इतना ही। ऐसी ही Youtube व Technology से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Geeky Rohit के साथ ओर Bell आइकॉन पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट के न्यूज़लैटर को भी अवश्य सब्सक्राइब करें, ताकि हमारी वेबसाइट पर ताजा जानकारियों की नोटिफिकेशन आपको समय पर मिलती रहे। धन्यवाद.!

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan