Android Vs iOS Comparison | Who’s The Best Smartphone Operating System

android vs ios

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे android vs iOS के बारे में कि कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा बेहतर है और कोनसा अपने users को कैसे features देता है या किसमें कोनसी कमियां हैं।

Android ओर iOS दोनों ही बहुत ही मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। मार्केट में दोनों के शानदार डिवाइस मौजूद है ओर दोनों ही अपने यूज़र्स को बहुत अच्छे फ़ीचर्स प्रोवाइड करवाते हैं। दोनों लगातार खुद में सुधार कर रहे हैं और खुद को एक दूसरे से मजबूत बनने में लगे हैं।

तो चलिए जानते है कि android ओर iOS दोनों में फीचर्स के मामले में सबसे बेहतर कौन है ओर किसमें कौनसी कमियां हैं।

android vs ios

iOS में यह features मिलते हैं –

अगर आईओएस की बात करे तो आपको iOS बहुत सारे अच्छे फ़ीचर देता है, जैसे –

Easy App Switching

iOS में एप्स बैकग्राउंड में Frozen रहते है। मैमोरी, सीपीयू ओर बैटरी यूजेज उस ऐप के लिए minimize होता है, पर तुरंत ऐप तक जाने में उपयोगी है। सबसे तेज android फोन में भी कुछ सेकंड्स की देरी लगेगी।

Best 3D Touch

3 D Touch दबाव के तीन स्तरों पर काम करता है। नॉर्मल टच, पीक के लिए थोड़ा कठोर टच ओर पॉप के लाइट कठोर टच। यह काम को तेज बना देता है।

Superb Quality Apps

एक ही ऐप को iOS ओर android दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करेंगे तो पता चलेगा कि ऐप iOS पर अच्छा काम करते हैं और अच्छा दिखते हैं। कुछ डेवलोपर्स एप्स को iOS पर पहले रिलीज करते हैं।

The Best Camera Quality

आइफोन में शानदार कैमरा है और 6 S के Hardware में 12 मेगापिक्सल इमेज सेंसर के साथ आईसाइट कैमरा है। कम रोशनी में भी इनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। 6 S Plus में ऑप्टिकल इमेज स्टेपलाइजेशन फ़ीचर है।

Better Permission Facility

आप ऐप Permission से developers को कई चीजों की इजाजत देते हैं, जैसे – लोकेशन, फ़ोटो एलबम, कैमरा व माइक्रोफोन तक एक्सेस। android फ़ोन में ऐप इनस्टॉल करने से पहले हर चीज के लिए राजी होना पड़ता है।

Better Touch ID

आईफोन 6S ओर 6S Plus टच आईडी सुपर फास्ट काम करता है। यह असल में इतना तेज इसलिए है क्योंकि यह कुछ सेकंड्स के लिए Lock Screen Notification को दर्शाने का मैनेजमेंट करता है।

Android vs iOS Comparison in Hindi

Android में यह Features मिलते हैं या iOS में कमियां –

आपने iOS के कुछ जबरदस्त फ़ीचर्स के बारे में तो जान लिया, लेकिन कुछ मामलों या फ़ीचर्स में iOS android के मुकाबले पिछड़ता दिखाई पड़ता है और android अच्छा लगता है। जानते हैं कि iOS में कौनसी कमियां हैं और android के iOS के मुकाबले मजबूत फ़ीचर्स कोनसे हैं।

No Gestures or Shortcuts Features on iPhone

Double Tap ओर Screen-Off Gestures अच्छे फ़ीचर्स हैं। बिना पॉवर बटन दबाये फोन उठाने पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। फ़ोन रखने पर डिसप्ले बंद हो जाता है। iPhone में यह सुविधा नहीं है।

iPhone Me Live Caller Feature Nhi

Android पर ट्रूकॉलर ऐप गलत कॉलर्स को Spem के तौर पर लाल कर देता है। iOS पर ट्रूकॉलर है, लेकिन यह एक directory की तरह काम करता है।

Auto SMS Blocking

ट्रूकॉलर ओर एसएमएस ब्लॉकर Android फोन पर स्टॉक एसएमएस ऐप को आसानी से वल्सरीप्लेस कर देते है। वहीं iOS पर स्पैम मिलने पर contacts को manually block करना पड़ता है।

Android’s Screen Quality Is Best

iPhone की स्क्रीन अच्छी है, पर बेस्ट स्क्रीन से तुलना करने पर समझोते नजर आते है। Samsung Flagship मॉडल्स में super Amoled इस्तेमाल करता है। इस मामले में iPhone कमजोर नजर आते हैं।

No Customisation and Launchers On iOS

Android यूज़र्स को iOS पर सीमित customisation मिलेगा।

यह wallpaper, ringtons व sound ओर icon packs तक सीमित है। पहला iphone आने के बाद से अब तक इसका interface वही है।

Some Basic Is Very Hard On iPhone

Android पर शेयरिंग आसान है। शेयर बटन दबाने पर विकल्प मिलेंगे। ब्लूटूथ ट्रांसफर भी आसान है। iOS पर ऐसा करने के लिए ऐप चाहिए। android पर USB OTG इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन iOS पर ऐसा नही कर सकते।

 

So Finally अगर कहा जाये तो, कुछ खूबियां android को बेहतर बनाती है तो कुछ iOS को । iOS काफी महंगा है और अगर आपको android में भी अच्छे फ़ीचर्स चाहिए तो android भी महँगा रहेगा। अब यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप किन फ़ीचर्स को ज्यादा महत्व देते हैं और कौनसे opereting system को चुनते हैं।

Technical Guruji को visit करने और इस post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट के newsletter को join करें या अपना सवाल नीचे comments box में करें। Also visit Geeky Rohit website for more tech informations.

Read This Also – Cord Cutting क्या है? What Is Cord-Cutting In Hindi

Android Root क्या है और स्मार्टफोन को Root कैसे करें

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan