Top 10 Best Free Responsive Blogger Templates 2020 In Hindi

Free Responsive Blogger Templates

Best Responsive Blogger Templates – किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए टेम्पलेट (templet) का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान होता है। ब्लॉग को किसी भी तरह से सेटअप करने या डिज़ाइन करने के लिए टेम्पलेट जरुरी है, इसके बिना आप अपने ब्लॉग को किसी भी तरह से सेट (set) नही कर पाओगे।

जब आप ब्लॉगर पर अपना नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपको यहाँ आपके ब्लॉग के लिए कुछ टेम्पलेट (templet) चुनने को मिलती तो हैं, लेकिन यह टेम्पलेट्स ज्यादा अच्छी नही होती है और इनसे आप अपने ब्लॉग को ज्यादा अच्छा या मनपसंद रूप नही दे पाते।

इसलिए आप सोचते है कि में अपने ब्लॉग पर अपनी कस्टम (custom) टेम्पलेट लगाऊँ, जिससे में अपने ब्लॉग को अपने तरीके से ज्यादा अच्छा सेट कर सकूँ या ज्यादा अच्छा रूप दे सकूँ, ताकि विज़िटर्स को ब्लॉग अच्छा लगे।

लेकिन, बहुत से नए ब्लॉगर्स ऐसा करने के लिए अपने ब्लॉग के लिए कोई ऐसी अच्छी टेम्पलेट नही चुन पाते, जो फ्री हो और जिससे ब्लॉग अच्छे से सेटअप किया जा सके। ऐसे में वो हर रोज नई टेम्प्लेट अपने ब्लॉग पर लगते हैं, या अलग अलग वेबसाइट्स पर जाकर अच्छी टेम्पलेट खोजते है।

अगर आप भी ऐसे नए ब्लॉगर है, जो अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छी और फ्री टेम्पलेट ढूँढ रहा है, तो यह पोस्ट आपके काम की है।

:- इस पोस्ट मे मैं आपको ऐसी 10 फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट्स के बारे में बताऊँगा, जो फुल रेस्पॉन्सिव (full responsive) है और आपके ब्लॉग को अच्छा रूप दे सकती हैं।

तो चलिए जानते हैं :-

Top 10 Best Free Responsive Blogger Templates Of 2020

Free Responsive Blogger Templates

Max Blog

मैक्स ब्लॉग (Max Blog) एक नई फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट है। यह टेम्पलेट मुख्य रूप से न्यूज़ ब्लॉग्स (news blogs) के लिए बनायीं गयी है। अगर आपको वेब डिजाइनिंग (web designing) का अच्छा ज्ञान है, तो यह टेम्पलेट आपके ब्लॉग को काफ़ी अच्छा रूप दे सकती है।

अगर इस टेम्पलेट के फ़ीचर्स कि बात की जाये, तो यह टेम्पलेट :-

  • Full Responsive
  • SEO ready
  • Ads ready
  • Social Bookmark Ready
  • Email Subscription ready है।

इसलिए यह टेम्पलेट आपके ब्लॉग के लिए बेस्ट साबित ही सकती है।

Flat Mag

Flat Mag भी एक अच्छी ब्लॉगर टेम्पलेट है और full responsive व free है। यह एक multi purpose ब्लॉगर टेम्पलेट है।
यह टेम्पलेट मुख्य रूप से मल्टीमीडिया (multimedia) , न्यूज़ (News), एंटरटेनमेंट (Entertainment) और टेक्नोलॉजी (technology) ब्लॉग्स के लिए है।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाये तो यह टेम्पलेट

  • full Responsive
  • Absence ads ready
  • SEO ready
  • bookmark ready
  • 3 column etc. 

जैसे फीचर देती है। इसलिए यह टेम्पलेट भी आपके ब्लॉग के लिए बेस्ट हो सकती है।

Sorbet Responsive

डायरी लिखने वाले ब्लॉग्स, एंटरटेनमेंट ब्लॉग्स और इंटरनेट ब्लॉग्स के लिए Sorbet एक शानदार फ्री टेम्पलेट है। Sorbet एक multi purpose ब्लॉगर टेम्पलेट के रूप में है। यह टेम्पलेट लेटेस्ट ब्लॉगिंग तकनीक के आधार पर बनाई हुई है। जो विज़िटर अलग अलग डिवाइस से ब्लॉग पर आते है, उनके लिए यह सबसे अच्छा नतीजा देती है।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाये तो यह टेम्पलेट और टेम्पलेट्स की तरह :-

  • Full responsive
  • SEO ready
  •  ads ready
  • promotional links
  • social media stuff
  • search button ready
  • social media ready

etc.फ़ीचर्स देती है। तो यह टेम्पलेट भी आपके ब्लॉग के लिए बेस्ट रहेगी।

Better Mag

अगर आपका कोई मैगजीन ब्लॉग है, तो आप इस टेम्पलेट से अपने ब्लॉग को काफी खाश बना सकते हैं। यह टेम्पलेट भी फ्री में उपलब्ध है। टेम्पलेट का लुक काफ़ी अच्छा है और लेटेस्ट तकनीक पर आधारित है।

न्यूज़, मेगेज़ीन और टेक्नोलॉजी ब्लॉग्स के लिए यह टेम्पलेट बेहतर है। अगर फ़ीचर्स की बात की जाये तो यह टेम्प्लेट भी और टेम्पलेट्स तरह काफी अच्छे फ़ीचर्स देती है।

यह टेम्पलेट

  • Full responsive
  • AdSense ads ready
  • SEO ready
  • social media optimized
  • social share ready
  • 3 columns

etc. फ़ीचर्स मिलेंगे, इसलिए आप इस टेम्पलेट को भी इस्तेमाल कर सकते है, ये आपके ब्लॉग के लिए अच्छा नतीजा देगी।

Smart Seo

Smart Seo 2017 की टॉप टेम्पलेट्स की सूची में शामिल है। Smart Seo एक फुल रेस्पॉन्सिव फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट है। अगर आपका ब्लॉग न्यूज़, टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन मैगज़ीन से संबंधित है, तो यह टेम्पलेट आपके ब्लॉग के लिए एकदम ठीक है, और बेहतर नतीजा देगी।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाये, तो यह टेम्पलेट:-

  • Ads ready
  • Breadcrumb navigation ready
  • Tabbet widget ready
  • 3 column footer
  • Email subscription widget Ready
  • Page navigation menu
  • Post thumbnails
  • Social bookmark ready
  • Dropdown menu , etc.
  •  

DeepBlog

इस लिस्ट में अगला नंबर Deep Blog का आता है। deep blog भी एक अच्छी ब्लॉगर टेम्पलेट है, जो मुख्य रूप से मैगज़ीन और न्यूज़ ब्लॉग्स के लिए बनाई गए है। इस टेम्पलेट की क़्वालिटी बहुत ही अच्छी है और फुल रेस्पॉन्सिव है।

अगर टेम्प्लेट के फ़ीचर्स की बात की जाये तो टेम्पलेट आपको काफ़ी अच्छे फ़ीचर्स देती है। इसके कुछ फ़ीचर्स ये हैं –

  • Slideshow
  • Page navigation menu
  • Ads & SEO ready
  • Social bookmark ready
  • 3 column footer
  • with white & red colors

Ideas Mag

Ideas Mag एक बहुत ही अच्छी ब्लॉग टेम्पलेट है। यह टेम्पलेट फ्री वर्शन (फ्री Version) में भी आपके ब्लॉग को प्रीमियम लुक (premium look) दे सकती है। अगर आपको थोड़ी बहुत भी कोडिंग (coding) की जानकारी है, तो आप इसको काफ़ी अच्छा डिज़ाइन कर सकते हो।

अगर टेम्पलेट के फ़ीचर्स की बात की जाये, तो यह टेम्पलेट आपको ये ख़ाश फ़ीचर्स देगी :-

  • Breadcrumb navigation ready
  • Tabbed widget ready
  • Email subscription widget ready
  • Page navigation menu
  • 3 column footer
  • SEO & Adsense Ads ready
  • Green & White Colors
  • Technology
  • Free premium
  • Dropdown menu, etc

Glooger Responsive

Glooger भी एक अच्छी फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट्स की लिस्ट में आती है। यह टेम्पलेट भी 2016 की टॉप फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट्स की लिस्ट में रह चूकि है और 2017 में भी अच्छी डाउनलोड की जा रही है। टेक्नोलॉजी (technology) से संबंधित ब्लॉग्स के लिए glooger एक परफेक्ट (perfect) टेम्पलेट है। यह एक multipurpose और full responsive टेम्प्लेट है।

अगर इस टेम्पलेट के फ़ीचर्स की बात की जाये, तो यह टेम्पलेट आपको –

  • Page navigation menu
  • 1 sidebar
  • 1 right sidebar
  • Technology, news & magazine
  • Responsive
  • Seo ready
  • Social bookmark ready
  • Drop Down menu
  • 2 column

Vienna Lite 2

Vienna Lite 2 भी एक बढ़िया टेम्पलेट है। यह भी काफी अच्छे फीचर्स देती है। में खुद vienna lite 2 को अपने ब्लॉग में ट्राई (try) कर चूका हूँ, और यह बहुत ही अच्छा रिजल्ट देती है। यह 2016 की टॉप ब्लॉगर टेम्पलेट्स में भी रह चुकी है।
White theme के साथ यह टेम्पलेट ब्लॉग को बहुत अच्छा लुक देती है। अगर आपका ब्लॉग technology’ magazine और fashion संबंधित है, तो यह टेम्प्लेट आपके लिए बेस्ट है। अगर फ़ीचर्स की बात की जाये, तो ये टेम्पलेट भी अन्य टेम्पलेट जैसे ही फ़ीचर्स देती है।
इसके कुछ खाश फ़ीचर्स ये हैं :-
  • Navigation menu
  • 2 column
  • 1 righ sidebar
  • 1 sidebar
  • Email subscription widget ready
  • Breadcrumb widget ready
  • social bookmark ready
  • SEO ready
  • post thumbnails
  • Responsive
  • Drop Down menu

Ribbon

Ribbon एक बेस्ट ब्लॉगर ब्लॉग टेम्पलेट है। वैसे ribbon एक वर्डप्रेस (wordpress) थीम/टेम्पलेट है और प्रीमियम (premium) भी है, लेकिन यह ब्लॉगर प्लेटफार्म के लिए भी उपलब्ध है। इसका फ्री वर्शन (version) ब्लॉगर के लिए इंटरनेट पर मिल जाएगा। Ribbon टेम्पलेट आपके ब्लॉग के लिए एकदम बेस्ट है, क्योंकि यह एक multipurpose ब्लॉग टेम्पलेट है.
में खुद अपने ब्लॉग www.geekyrohit.com पर इसको इस्तेमाल कर चूका हूँ, इसलिये में इसका सुझाव आपके ब्लॉग के लिए देता हूँ। यह टेम्पलेट आपको अच्छा नतीजा देगी।
यह टेम्पलेट आपको ये मुख्य फ़ीचर्स देगी :-
  • Ads ready
  • 3 column footer
  • Minimalist
  • 1 sidebar
  • Right sidebar
  • 2 columns
  • Drop down menu
  • Social bookmark ready
  • Post thumbnail\
  • Responsive

तो दोस्तों…. अब पसंद आपकी है कि आप अपने ब्लॉग के लिए कौनसी टेम्पलेट इस्तेमाल करेगें। ये सभी टेम्पलेट्स आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगी। ये सभीे फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट्स हैं।

:- अगर आप इन टेम्पलेट्स को डाउनलोड करना चाहो, तो आप इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो 👉
https://gooyaabitemplates.com

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan