Youtube To Mp3 | Youtube वीडियो को Mp3 में कैसे डाउनलोड करें

youtube to mp3 in hindi

Youtube दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन Music And Video Platform है। यहां आपको लाखों ऑनलाइन म्यूजिक वीडियो मिल जाएंगे। यूट्यूब पर ऐसी बहुत से सामग्री या contents उपलब्ध हैं जो आपको अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते, जैसे – गाने या कोई अन्य म्यूजिक। ऐसे में उन वीडियो को mp3 में save कर पाना एक बहुत ही मुश्किल टास्क होता है। Youtube To Mp3 कन्वर्ट कर पाना हर किसी को नहीं आता है।

अगर आपको youtube पर कोई ऐसी सामग्री मिल जाए है, जिसको आप अपने फ़ोन में Mp3 format में सेव करना चाहते हैं, जिसको आप बाद में mp3 में सुन सकें, तो यह काम थोड़ा मुश्किल होता है। youtube खुद अपनी किसी भी सामग्री को Mp3 Format में save करने का कोई फ़ीचर या ऑप्शन उपलब्ध नहीं करवाता है।

Note :- हालांकि Youtube ने Youtube Music नाम से अपना खुद का Online Music Platform लॉन्च कर दिया है, जहां पर आप किसी भी गाने को ऑनलाइन एमपी3 में सुन सकते हैं, लेकिन यूट्यूब की यह सुविधा भी सिर्फ ऑनलाइन गाने सुनने के लिए है। यहाँ से म्यूजिक डाउनलोड करना प्रीमियम है। यह एकदम Gaana, Saavn या Wynk Music की तरह ही है। यहाँ पर आपको वो सभी सामग्री नहीं मिल पाएंगी जो आपको यूट्यूब पर मिलती हैं।

इसलिए, अगर आप यूट्यूब पर उपलब्ध किसी भी सामग्री को अपने फ़ोन में mp3 में सेव करना चाहते हैं तो आपको इस काम के लिए किसी थर्ड पार्टी Youtube To Mp3 Converter टूल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ऐसी बहुत सी अच्छी टूल्स, वेबसाइट या ऍप्स हैं जिनकी मदद से आप YouTube video को mp3 में convert कर सकते हैं, वो भी फ्री में।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी ही कुछ फ्री Youtube To Mp3 Converter Tools के बारे में बताने वाला हूं, जिनसे आप आसानी से यूट्यूब पर उपलब्ध किसी भी फ़ाइल को mp3 audio में बदल सकते हैं और फिर उसको अपने फ़ोन में डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं Youtube Video को Free में Mp3 में Save कैसे करें

youtube to mp3 in hindi

How To Download Youtube Videos In Mp3 Format (Technical Guruji)

यूट्यूब वीडियो को mp3 में बदलना ओर अपने फ़ोन में म्यूजिक फ़ाइल की तरह सेव करना बिल्कुल आसान होता है। बहुत सी वेबसाइटों या ऍप्स की मदद से आप यह काम बिल्कुल आसानी से व कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं। बस जरूरी है तो इस काम के लिए किसी अच्छी टूल या वेबसाइट को पहचानना।

यहां में आपको एक ऐसी Youtube To Mp3 कनवर्टर ऑनलाइन टूल या वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जो काफी आसान ओर विश्वसनीय है और आप आसानी से यूट्यूब की किसी भी फ़ाइल या वीडियो को mp3 में बदल सकते हैं। इस Tool या Website का नाम है Savemp3.cc

  • सबसे पहले आप Youtube को विज़िट करें और उस वीडियो की लिंक को कॉपी करें जिसको आप Mp3 में बदलना चाहते हैं।

Note – आप यूट्यूब वीडियो के नीचे दिए गए Share बटन पर क्लिक करके Copy Link पर क्लिक करके उस वीडियो की लिंक को कॉपी कर सकते हैं।

  • अब अपने इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करें और Savemp3.cc वेबसाइट को विज़िट करें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद यहां आपको तीन अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे – Youtube To Mp3 Converter, Music Playlist Converter ओर SoundCloud Downloader. आपको यहाँ Youtube To Mp3 Converter ऑप्शन पर क्लिक करना है।

youtube to mp3 screenshot 1

  • Next page खुलने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको उस वीडियो URL या Link को पेस्ट करना है, जो आपने यूट्यूब से कॉपी की थी, या जिसको आपको mp3 में बदलना है।

youtube to mp3 screenshot 2

  • लिंक पेस्ट करने के बाद Convert Now पर क्लिक कर दें।

अब आपकी फ़ाइल या लिंक mp3 में कन्वर्ट हो गयी है। यह फ़ाइल Mp3 320kbps फॉरमेट में होगी। अब आप Download Mp3 / 320kbps पर क्लिक करके उसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

youtube to mp3 screenshot 3

इसकी प्रोसेसिंग ओर फ़ाइल तैयार होने में 15-20 सेकंड का टाइम लगेगा, उसके बाद यह स्वयं ही डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Note – यहाँ आपको अन्य ऑप्शन भी उपलब्ध हो जाते हैं, जैसे वीडियो फ़ाइल डाउनलोड करना या अन्य Mp3 फॉर्मेट्स में फ़ाइल को डाउनलोड करना इत्यादि।

बस, अब आपका काम हो गया है और आपका वीडियो आसानी से mp3 में डाउनलोड हो जाएगा। यह एकदम आसान है।

दोस्तों, इंटरनेट पर उपलब्ध सभी youtube to mp3 tools लगभग एक जैसी ही होती है और सभी की mp3 में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है। Savemp3.cc के अलावा और भी बहुत सी वेबसाइटें हैं, जहाँ से आप youtube to mp3 बदलने का काम आसानी से कर सकते हैं। यहाँ में आपको कुछ और वेबसाइटों के बारे में बता रहा हूँ, जो इस काम मे आपकी मदद करेंगी, ओर इनकी प्रक्रिया भी एक जैसी है।

Other YouTube To Mp3 Converter Tools/Websites

ये कुछ अन्य वेबसाइटें हैं, जिनकी मदद से आप Youtube to mp3 वीडियो कन्वर्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट को विज़िट न करके किसी App से वीडियो को एमपी3 में बदलना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ अच्छी Android Youtube To Mp3 Converter Apps भी हैं, जिनको डाउनलोड कर आप यूट्यूब वीडियो फ़ाइल को अपने फ़ोन में mp3 फॉरमेट में सेव कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कुछ अच्छी ऍप्स के बारे में जिनकी मदद से आप youtube वीडियो को mp3 में बदल सकते हैं।

तो दोस्तों, इस तरह से आप इन applications या websites के जरिए बहुत ही आसान तरीके से youtube पर song वाली video को mp3 music में download कर सकते है. और offline अपने phone पर कभी भी सुन सकते है.

दोस्तों, इस process में आपको कोई भी problem आये या इससे related आप कुछ और जानना चाहते है तो हमें comment करके पूछ सकते है. और इस पोस्ट को share जरूर करे.

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan