Dofollow Backlinks – दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको Nofollow Backlinks के बारे में विस्तार से समझाया था कि Nofollow backlinks क्या होती हैं और Seo के लिए क्यों ज्यादा जरूरी होती हैं। उस पोस्ट को आप यहाँ से पढ़ सकते हैं –NoFollow Backlinks Kya Hai or SEO Ke Liye Kyu Important Hai
उससे पहले के पोस्ट में मैंने आपको backlinks के दो मुख्य प्रकार भी बताए थे, जो Nofollow Backlinks और Dofollow Backlinks होते हैं। दोनों ही तरह की बैकलिंक्स Seo के लिए अपना अलग अलग स्थान व योगदान होता है। Dofollow Backlinks व Nofollow Backlinks दोनों अलग अलग होती हैं और इनकी उपयोगिता भी seo में अलग अलग होती है।
आज की मेरी यह पोस्ट Dofollow Backlinks पर है कि Do Follow backlinks क्या होती हैं, Seo में इनका क्या योगदान होता है और Website में Dofollow Backlinks के क्या क्या Advantages (फायदे) होते हैं। लेकिन Dofollow Backlinks को समझने से पहले आपको Backlinks के बारे में विस्तार से समझना होगा, जो आप मेरी इस पोस्ट को पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं –
तो चलिए अब Backlinks व Nofollow backlinks के बारे में समझने के बाद हम Dofollow Backlinks के बारे में भी जान लेते हैं कि ये क्या होती हैं और Seo में इनका क्या फायदा होता है।
DoFollow Backlinks क्या है और Seo में इनका क्या योगदान ओर फायदे हैं – जानिए हिन्दी में
Dofollow Backlinks वो लिंक्स होती हैं जो दूसरी वेबसाइट व सर्च इंजन बोट्स को आपकी वेबसाइट को Follow करने की अनुमति देती हैं। ऐसी लिंक्स में nofollow tag नहीं होता है और आपकी वेबसाइट को कोई भी फॉलो कर सकता है। Dofollow links को आप High quality backlinks भी कह सकते हैं जिन्हें आपको किसी High PR वाली वेबसाइट से create करना पड़ता है। ये लिंक्स आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं।
Dofollow Backlinks वो लिंक्स होती हैं जो हमारी वेबसाइट का Seo rank ओर Traffic rank बढ़ाता है। Dofollow Backlinks को गूगल ने 2005 में identify किया था। google ने इन लिंक्स को इसलिए जारी किया, ताकि सर्च इंजन को कोई Spam न मिले और उपयोगकर्ताओं को बेहतर परिणाम मिल सके।
मैंने आपको पिछली पोस्ट में Link juice के बारे में बताया था। यह लगभग एक जैसा ही है। यह वह Backlinks होती है जो कि दूसरे पेज को फॉलो करती है यानी कि इसमे Link Juice होता है। इसकी मदद से उस दूसरे पेज को भी रैंक मिलती है यानी कि अगर आपको किसी दूसरी वेबसाइट ने Dofollow Backlink दि तो फिर आपकी भी सर्च रैंक में इज़ाफ़ा ज़रूर होगा।
हालांकि High PR वाली वेबसाइटों से dofollow backlinks को बनाना थोड़ा कठिन काम होता है, बनने पर यह आपकी वेबसाइट व वेबपेज को रैंक करने में काफी मदद करती हैं। 1 High PR Dofollow Link एक हजार Low Quality backlinks के बराबर होती है।
Dofollow Backlinks सभी सर्च इंजन को लिंक इंडेक्स करने में allow करता है ओर लिंक्ड pages के लिए लिंक जूस पास करने में मदद करता है। बेहतर seo रिजल्ट के लिए आप dofollw links में आप कीवर्ड्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप anchor text भी समझ सकते हैं।
Nofollow लिंक में थोड़ा सा कोड (nofollow tag) होता है जो खोज इंजन से उन्हें क्रॉल नहीं करने या गुणवत्ता के वोट के रूप में गिनने के लिए कहता है। कभी-कभी आप अपनी वेबसाइट पर सभी लिंक के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते हैं, खासकर अगर वे उपयोगकर्ता सबमिट या विज्ञापन के लिंक हैं। लेकिन dofollw tag में जब तक कोई वेबसाइट सेटिंग आपके द्वारा जोड़े गए कोड को बदल नहीं देती है, तब तक आपको इसे एक dofollow लिंक बनाने के लिए कोई नया लिंक बनाने के दौरान कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है।
एक Dofollow Link कुछ इस तरह की होती है (Dofollow Backlinks Example) –
<a href=”https://www.geekyrohit.com/example1.html”>Example keyword</a>
या
<a href=”https://www.geekyrohit.com/” rel=”dofollow”>Example 1</a>
आप ऊपर देख सकते हैं कि हमने एक यूआरएल के साथ एक HTML <a> टैग का उपयोग किया है। हमने <a> टैग के किसी भी अन्य विशेषताओं का उपयोग नहीं किया। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि गूगल सर्च आपकी वेबसाइट लिंक को फॉलो ना करे तो आप HTML <a> टैग के साथ ‘rel = nofollow’ tag का इस्तेमाल कर सकते हैं। उस स्थित में वह एक nofollow link बन जाएगी।
– तो दोस्तों, अब आपको समझ में आ गया होगा कि Dofollow Backlinks क्या होती हैं। ये backlinks Seo के लिए बहुत ज्यादा महत्व वाली होती हैं और Google इनको बहुत ज्यादा महत्व देता है, यानि DoFollow Backlinks SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं और आपकी वेबसाइट ओर उसकी posts को Rank करने में मदद करती हैं। आप इनको नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते और इनको आपको महत्व देना चाहिए। अब में आपकी Dofollow बैकलिंक्स के कुछ फायदे भी बता देता हूँ। तो चलिये जानते हैं –
DoFollow Backlinks के कुछ फायदे (Advantages) –
Dofollow Backlinks Promote Faster Crawling and Indexing –
इसका मतलब है कि अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा व अच्छी Dofollow Backlinks हैं तो आपकी वेबसाइट व इसके pages (posts) को गूगल सर्च इंजन जल्दी Crawl ओर index करेगा। इससे आपकी साइट google search में जल्दी आनी शुरू हो जाती है और पोस्ट्स भी तुरंत सर्च में आने लगते हैं। high quality sites से dofollow backlinks होने की वजह से Search spiders आपके पेज तक जल्दी पहुँचते है। इसका सीधा मतलब है कि dofollow links से आपको डायरेक्ट गूगल से ट्रैफिक जल्दी व अच्छा मिलना शुरू हो जाता है।
Long Term SEO Benefits –
Long Term Seo के लिए Dofollow backlinks बहुत ज्यादा फायदेमंद होती हैं। अगर आपकी वेबसाइट पर dofollow links ज्यादा है तो गूगल algorithm अप्डेट्स का आपकी वेबसाइट के seo पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता ओर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बना रहता है। आपकी वेबसाइट को लंबे समय तक गूगल रैंकिंग में बनाये रखने में dofollow links महत्वपूर्ण है। ये लिंक्स आपको clear Seo Benefits देती है।
Get Lot of Comments –
अगर आपके पास ज्यादा व अच्छी क़्वालिटी की dofollow backlinks हैं तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा कमेंट मिलेंगे और लोग आपके ब्लॉग से dofollow link लेंगे। इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग व ट्रैफिक में इजाफा होगा। आपकी ओर ज्यादा backlinks अपने आप मिलने शुरू हो जाती हैं।
Increase Metrics –
Dofollow backlinks आपके वेबसाइट या डोमैन की DA, PA, Moz Rank इत्यादि को बढाने में मदद करती है। Google page rank को बढ़ाने के लोए nofollow links बहुत ज्यादा फायदेमंद होती हैं। Alexa rank को सुधारने में भी dofollo links काफी मदद करती हैं।
तो दोस्तों, ये थे dofollow backlinks के कुछ मुख्य फायदे। अब बात करते हैं कि आपको dofollow backlinks को कहाँ इस्तेमाल करना चाहिए या आपको dofollow backlinks को कैसी वेबसाइट पर इस्तेमाल करना चाहिए व dofollow backlinks generate करनी चाहिए।
Dofollow Links कहाँ इस्तेमाल करना चाहिए –
Dofollow links को आपको ऐसी वेबसाइटों पर ही इस्तेमाल करना चाहिए –
- जो उच्च गुणवत्ता वाली वेबसाइट्स हो या अच्छे DA, PA ओर अच्छी Moz Rank वाली वेबसाइट हो, उनपर आपको dofollow links का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर आप एक high-quality website को link कर रहे हैं।
- अगर आपने किसी का original work copy करा हैं reference के तौर पर, तो ऐसी वेबसाइटों पर आपको dofollow links का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर आप किसी वेबसाइट पर guest post कर रहे हैं तो वहाँ भी आपको dofollow link का इस्तेमाल करना चाहिए।
तो दोस्तों, ये थी मेरी आज की पोस्ट Dofollow Backlinks पर। मेरे हिसाब से Dofollow backlinks भी Nofollow backlinks जितनी ही important होती हैं और आप इनको नजरअंदाज नहीं कर सकते। आपको Nofollow links के साथ साथ Dofollow links पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये seo ओर आपकी वेबसाइट को improve करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं। कुछ लोग Dofollow tag को इतना ज्यादा महत्व नहीं देते और इनको seo व वेबसाइट रैंकिंग के लिए अच्छा नहीं समझते, लेकिन ऐसा नहीं है। में Dofollow backlinks को Nofollw links से ज्यादा महत्वपूर्ण और वेबसाइट व seo के लिए फायदेमंद समझता हूं। आपको भी इनपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी और आप Dofollow backlinks के बारे में क्या समझते हैं, मुझे जरूर बताएं। साथ ही आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो अपनो प्रतिक्रिया व अपने सवाल मुझसे नीचे comment box में comment के माध्यम से जरूर करें व इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य share करें।
आज की इस पोस्ट में बस इतना ही। ऐसी ही अन्य wordpress, blogger, seo, internet और smartphones से सम्बंधित जानकारियों के लिए जुड़े रहिये मेरी वेबसाइट Technical Guruji or Geeky Rohit के साथ ओर subscribe करिये मेरी वेबसाइट के newsletter को, ताकि आपको मेरी वेबसाइट की सभी नई posts की जानकारी email के माध्यम से मिल सके। धन्यवाद।
super really helpfull post
Thanks for your feedback Sanjeev sah
Good article sir
Great post. I was checking constantly this blog, and I’m inspired!
Very helpful information specially the ultimate phase :
) I take care of such information a lot. I used to be seeking this certain information for a long time.
Thanks and good luck.
Good brother 😍😍
You should give information about do-follow backlink in very good and simple language, thank you for your thinking, keep writing such good posts and we will keep learning from your post thank you very much.https://technelofar.com/
BAHUT ACHHE SE BATAYA HAI AAPNE
Bhut achhi jankari di sr ji aap ne
Thnx sr
Nice
http://www.myeliteclasses.com
Very nice brother
👍👍👍👌
Very Helpful Guide For Us Rohit. Thanks for sharing this great article.
Bahi aapne backlink ke bare me bahut hi achchi jankari batai hai…
Thanks
यह लेख इतना अच्छा था कि मैंने एक भी शब्द नहीं छोड़ा, और मैं यह नहीं बता सकता था कि इसे पढ़ते हुए कितना समय बीत गया। मैं आपके लेख दैनिक आधार पर पढ़ता हूं और जब मुझे वे दिलचस्प लगते हैं तो शेयर करते हैं।
आपसे प्रेरित होकर मैंने 2021 में क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये पर आर्टिकल लिखा है। सर, आप हमेशा हमारे लिए लेख लिखने में सहायक होते हैं, और यह भी हमारी जिम्मेदारी है कि आप अपने लेख को अधिक से अधिक शेयर करें। अविश्वसनीय रूप से बहुत बहुत धन्यवाद।
Seo keliye bahut achhi jankari mili thanks bro..🙏🙏
Very Helpful Guide For Us . Thanks for sharing this great article.
off page seo ke liye bhut achhi jankari diye ho
You are going to help change so many lives techcreatives