Youtube Shorts क्या है कब लॉन्च होगा | TikTok Vs Youtube Shorts

यूट्यूब लॉन्च करेगी वीडियो मेकिंग ऐप शॉर्ट्स - Youtube Shorts Is Coming Soon | जानिए क्या है Youtube Shorts और कब होगा लॉन्च - Youtube Shorts News In Hindi
youtube shorts app coming soon

भारत में शार्ट वीडियो देखने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में Tiktok जैसी apps दिन प्रतिदिन बहुत ज्यादा फेमस होती जा रही हैं, जिससे Youtube के यूज़र्स की संख्या में कमी हो रही है और यूज़र्स Tiktok जैसी short video apps को ज्यादा चुन रहे हैं। इसी लिए tiktok को टक्कर देने के लिए youtube जल्द ही Youtube Shorts नाम की shorts video making ओर playing app लॉन्च करने वाला है और यूट्यूब अपनी इस shorts app पर काफी तेजी से काम भी कर रहा है।

Youtube Shorts क्या है कब लॉन्च होगा | Technical Guruji

youtube shorts app coming soon

बता दें कि 2019 से अब तक टिकटोक कि वजह से यूट्यूब का काफी ज्यादा ट्रैफिक डाउन हुआ है और टिकटोक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ है। डाउनलोडिंग के मामले में इसने कई बड़े ऐप्स को पीछे छोड़ दिया था। 2019 में play store पर tiktok व्हाट्सएप के बाद दूसरी सबसे ज्यादा डाऊनलोड की जाने वाली app है। टिकटॉक की शुरुआत साल 2016 में चीन में हुई थी और 2018 में इस दुनियाभर में पॉपुलारिटी मिली।

टिकटॉक के ऐक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन (50 करोड़) है। हालांकि, यह यूट्यूब के 200 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स से काफी कम है, लेकिन जिस रफ्तार से टिकटॉक यूजर्स की संख्या बढ़ रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि यूजर बेस के मामले में टिकटॉक जल्द की यूट्यूब की बराबरी कर सकता है।

गूगल की सबसे बड़ी टेंशन है कि उसके यूट्यूब यूजर और क्रिएटर धीरे-धीरे टिकटॉक पर शिफ्ट हो रहे हैं। अब tiktok की वजह से google या youtube अपने यूज़र्स ओर creaters खोना नहीं चाहता है। इसलिए यह Shorts ऐप्प को लॉन्च कर रहा है, ताकि अपने यूज़र्स को टिकटोक की तरह ही short वीडियो बनाने व  अपलोड करने के लिए काम में ले सकें। यूट्यूब की इस नई ऐप का नाम शॉर्ट्स होगा, जो यूट्यूब एप्लीकेशन में ही मिलेगी। यह इस्तेमाल करने में एकदम फ्री होगा।

क्या होगा Youtube Shorts से फायदा –

Youtube shorts ऐप में यूज़र्स को टिकटोक से ज्यादा अच्छे फ़ीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें यूज़र्स को बहुत से अच्छे लाइसेंस म्यूजिक व अच्छे इफेक्ट्स होंगे जो आपको एक बेहतर short वीडियो बनाने में मदद करेंगे। साथ ही इस शार्ट app पर आपको वीडियो अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने व इससे पैसे कमाने का भी विकल्प मिलेगा।

यह app हर मायने में Tiktop को टक्कर देने वाली है और यह टिकटोक से ज्यादा बेहतर हो सकती है। इसके अलावा भी इसमें बहुत से अच्छे फ़ीचर्स हो सकते हैं जो इस app को अन्य कॉम्पिटीटर से अलग व बेहतर बनाने में मदद करेगी। लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि यूट्यूब कैसे नए फीचर को अपने मौजूदा ऐप में जगह देता है।

कब लॉन्च होगी Youtube Shorts ऐप –

अभी न्यूज़ है कि यूट्यूब ने अपनी शॉर्ट्स ऐप पर काम करना शुरू ही किया है। इसकी ऑफिसियल लांच डेट के बारे में कन्फर्म लीक्स नहीं हैं। उम्मीद है कि यूट्यूब अपनी इस ऍप को 2020 के अंत तक लॉन्च कर सकता है। हमें लगता है कि यूट्यूब इसको लॉन्च करने में इतना समय नहीं लगाएगा ओर ऐप्प को जल्द ही लॉन्च करेगा। यूट्यूब इस ऐप पर काफी जोरों से काम कर रहा है और इसको जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवा देगा और फिर आप इसपर टिकटोक की तरह से छोटे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। यह काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है।

बता दें कि इसको लेकर यूट्यूब की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है और न ही इस खबर पर यूट्यूब ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है। अगर यह ऐप्प लॉन्च होती है या यूट्यूब ऐप्प में ही ओस कोई अलग फ़ीचर जोड़ा जाता है तो निश्चित तौर पर ही यह यूज़र्स के लिए काफी मनोरंजन व क्रिएटिंग का एक नया ऑप्शन होगा।

– अब देखना ये है कि यूट्यूब इस ऐप्प को कब लॉन्च करता है और क्या यह Tiktok, Likee व Helo जैसी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऍप्स को टक्कर दे पाएगी। अपने तेजी से कम हो रहे यूज़र्स व creaters को अपने साथ जोड़े रखने के लिए यह Google या YouTube की तरफ से अच्छा कदम है। लोग tiktok इत्यादि को छोड़कर वापिस youtube shorts से जुड़ना शुरू हो सकते हैं।

तो दोस्तों, youtube shorts के बारे में इस जानकारी में फिलहाल इतना ही। इससे सम्बंधित हमें कोई अन्य जानकारी या लीक्स मिलते हैं तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे। ऐसी ही अन्य tech जानकारियों के लिए आप हमेशा जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Geeky Rohit के साथ, क्योंकि हम यहाँ टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी, टिप्स व न्यूज़ लेकर आते रहते हैं। आप हमारी इन पोस्ट्स को भी जरूर पढें, जो आपके काम आ सकती है या आपकी मदद कर सकती हैं – Technology से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Interesting Technology Facts) 2020

Cutting-Edge Technology; Moto RAZR Quick Review And Details In Hindi

5G Technology क्या है और भारत में 5G कब शुरू होगी

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan