A Complete Beginners Guide For New Youtubers In Hindi 2020

How to Start A New Youtube Channel - Guide For New Youtubers In Hindi | Complete Step-to-Step Guide For New YouTubers in Hindi 2020
Guide For New Youtubers In Hindi

Complete Guide For New Youtubers – दोस्तों आज के समय में youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ से आप कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकते हैं और इसपर वीडियो डालकर अच्छे खाशे पैसे कमा सकते हैं और फेमस हो सकते हैं। और शायद आप भी इसको अच्छी तरह से जानते होंगे। आपने देखा होगा कि आज बहुत से यूटूबर्स हैं, जो सिर्फ यूट्यूब की वजह से फेमस हुए हैं और यहाँ पर मेहनत करके पैसे कमा रहे हैं, जैसे Technical Guruji, Carryminati, Bhuwan Bam ओर Amit Bhadana इत्यादि। ऐसे में Youtube आपके लिए भी कामयाब होने का एक काफी अच्छा प्लेटफार्म है।

तो अगर आप भी अच्छा कंटेंट बना सकते हैं और Youtube पर आना चाहते हैं तो हम आज इसमें आपको गाइड करने वाले हैं कि आपको यूट्यूब पर कहाँ से शुरुआत करनी चाहिए और एक नए Youtuber के हिसाब से आपको यहाँ आने के लिए क्या क्या स्टेप्स फॉलो करनी चाहिए, कैसे आपको चैनल बनाना चाहिए और चैनल बनाने के बाद आपको क्या क्या करना चाहिए। तो अगर आप एक नए youtuber हैं या यहाँ शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन आपको अच्छी तरह से नहीं पता है कि आपको क्या क्या करना चाहिए तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकती है।

हमारी यह गाइड नए नवेले यूटूबर्स (Beginners Guide For Youtubers) के लिए ही है, ताकि आपको यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने से सम्बंधित सारी जानकारी अच्छे से मिल सके, कि यहाँ आने से पहले ओर बाद आपको क्या क्या करना चाहिए। तो दोस्तों, चलिए शुरू करते हैं नए यूटूबर्स के लिए इस आर्टिकल को ओर जानते हैं विस्तार से हिंदी में –

A Complete Beginners Guide For New Youtubers In Hindi 2020

Guide For New Youtubers In Hindi

यहां हम आपको यूट्यूब एकाउंट बनने से लेकर अंत तक यूट्यूब के लिए सारी प्रोसेस Step to Step बता रहे हैं, ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये कि आपको youtube पर आने के लिए कहाँ से शुरूआत करनी है और कैसे आगे बढ़ना है। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि यूट्यूब पर अपना एकाउंट व चैनल कैसे बनाएं और एक Youtuber कैसे बनें –

Step 1 – Create Your Youtube Account

सबसे पहले आप यूट्यूब अकाउंट बनाएं। आप मौजूदा गूगल अकाउंट काम में ले सकते हैं या नए अकाउंट के लिए sign up कर सकते हैं। वैसे यूट्यूब चैनल के लिए नया अकाउंट ही तैयार करें, क्योंकि निजी ईमेल्स, गूगल ड्राइव स्टोरेज व वीडियो हिस्ट्री को अलग रख सकते हैं। सबसे पहले www.youtube.com पर जाएं और top left पर बने बड़े sign in पर टैप करें और आगे के स्टेप्स को फॉलो करें। फिर आपका नया यूट्यूब एकाउंट बन जाएगा और आप उसे अच्छे से सेटअप कर लें।

Step 2 – Setup Your Channel

अकाउंट सेटअप हो जाने के बाद Youtube Channel बना सकते हैं। Top right पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और ‘Your Channel‘ चुनें। यूट्यूब चैनल को एक नाम देना होगा। यह नाम ऐसा हो, जो व्यूअर्स को आकर्षित करे। ‘customize channel‘ बटन पर क्लिक करते हैं तो description, Channel Art और अपनी Profile Photo जोड़ सकते हैं।

Step 3 – Video Editing And Uploading

अब बात आती है अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करने की। इसके लिए आप youtube पर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और Youtube Studio ऑप्शन चुनें। यहां वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उसको Public, Private, Unlisted और Schedule का विकल्प चुन सकते हैं। वीडियो अपलोड हो जाने के बाद आप Title, Description और संबंधित Tags जैसी जानकारियां जोड़ सकते हैं।

Step 4 – Track Youtube Video Analytics

अब वीडियो पब्लिश हो जाने के बाद यूट्यूब स्टूडियो वीडियो को Track करने की सुविधा देता है। इसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि वीडियो कैसा परफॉर्म कर रहा है। इसके लिए डेडिकेटेड एनालिटिक्स सेक्शन है। आप देख सकते हैं कि वीडियो को कितने व्यू मिले। कुल watch time, सब्स्क्राइबर्स की संख्या, top videos, रियल टाइम एक्टिविटी, traffic source, impression, जेंडर और age के आधार पर व्यूअर्स का पता लगा सकते हैं। वीडियो पर आए कमेंट्स को देख सकते हैं और प्रतिक्रिया दे सकते हैं। तय कर सकते हैं कि किन कमेंट्स का रिव्यू करना है और किनको Spam करना है।

Step 5 – Monetize Your Channel

अब इतना सब कुछ हो जाने के बाद नम्बर आता है अपने चैनल से या यूट्यूब से पैसे कमाने का ओर अपने चैनल पर monetization चालू करने का।  Youtube ने चैनल मोनेटाइज करने की कठोर नीति बनाई है। इसके लिए चैनल के पिछले 12 महीने में 4000 watch hours होने चाहिए। इसके अलावा चैनल पर न्यूनतम 1000 सब्स्क्राइबर होना चाहिए। अगर आपका चैनल youtube की सभी policy को पूरा करता है तो फिर आपको चैनल को अपने Google Adsense एकाउंट से लिंक करवाना पड़ता है। इसके बाद मोनेटाइजेशन enable होने का विकल्प मिल पाता है। तब आप विज्ञापनों और Super Chat (फैन्स के मैसेज हाईलाइट करने के लिए भुगतान) से कमाई कर सकते हैं।

Read – YouTube Partner Program (Monetization) Criteria 2019 In Hindi

ये होता है अपने यूट्यूब चैनल बनाने व इससे पैसे कमाने तक का सफर। फिर आप नियमित तौर पर अच्छे वीडियो डालते रहें, ओर अपने चैनल के views व subscribers बढ़ाकर अपनी कमाई भी बढ़ाये। लेकिन youtube के लिए अच्छे वीडियो बनाने के लिए आपको एडिटिंग आनी भी बहुत जरूरी है और वीडियो एडिटिंग में आपकी मदद करेंगे कुछ अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, जिनसे आप आसानी से अपना वीडियो एडीटी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अब youtube video editing के बारे में –

Youtube Video Editing Software

Video Editing Software

वीडियो कैप्चर करने के बाद एडिट करना जरूरी होता है। आप इसमें वॉइसओवर, ट्रांजिक्शन इफेक्ट्स और ओवरले जोड़ सकते हैं। इसके लिए iOS या MAC यूजर्स iMovie ऐप काम में ले सकते है। एंड्रॉयड फोन पर Video Show वीडियो एडीटर, Viva Video या Adobe Premiere Rush काम में ले सकते हैं। विंडोज और मैक यूजर्स Adobe Premiere काम में ले सकते है। वीडियो एडिटिंग के लिए Blender ( www.blender.org ) या Shot Cut ( www.shot.cut.org ) काम में ले सकते हैं।

Video Editing By Smartphone – अगर आप अपने स्मार्टफोन से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए प्ले स्टोर ओर बहुत सी फ्री ओर प्रीमियम video editing apps है, जिनसे आप आसानी से अच्छी तरह वीडियो edit कर सकते हैं। जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढें – स्मार्टफोन या मोबाइल से Youtube Video Editing कैसे करें

Video Editing By Laptop Or PC – अगर आपके पास लैपटॉप या पीसी है तो आपको इसी से ही वीडियो एडिटिंग करनी चाहिए क्योंकि PC सॉफ्टवेयर में mobile apps के मुकाबले काफी अच्छे एडिटिंग फ़ीचर्स मिलते हैं। मतलब आप PC या लैपटॉप से ज्यादा बेहतर वीडियो एडीटी कर सकते हैं। Windows ओर MAC के लिए भी बहुत सारे Free ओर Premium वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो यूट्यूब के लिए अच्छी तरह वीडियो एडीटी करने में आपकी मदद करेंगे, जानने के लिए यह पोस्ट पढें – Best Youtube Video Editing Software 2019 In Hindi

अब ये तो बात हुई वीडियो एडिटिंग के लिए मोबाइल या PC के लिए Apps व Software की। लेकिन उस से पहले एक अच्छा वीडियो रेकॉर्ड होना या बनना भी जरूरी है, जिसकी साउंड क्वालिटी, वीडियो क्वालिटी इत्यादि काफी बेहतर हो, ओर इस काम में कुछ Youtube Accessories आपकी आपकी मदद करेंगी। बहुत सी ऐसी एक्सेसरीज हैं, जो यूट्यूब के लिए एक अच्छा वीडियो रेकॉर्ड करने में आपकी मदद कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में भी अच्छी तरह –

accessories for youtube in hindi

Youtube Accessories

Camera – आप अपना वीडियो तैयार करने के लिए एक Camera काम में ले सकते हैं या अपने स्मार्टफोन की मदद भी ले सकते है। अच्छा DSLR या मिररलेस कैमरा आपको बेहतर क्वालिटी देगा। अगर आप गंभीरता के साथ Youtuber बनना चाहते हैं तो यह विकल्प सही रहेगा ओर आपको मोबाइल से वीडियो न बनाकर कोई अच्छा कैमरा ही अपनाना चाहिए। विस्तृत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आपको 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड करना चाहिए। आपका वीडियो न्यूनतम 1080P में होना चाहिए। ओर इसमें आपके लिए DSLR ही सबसे बेहतर विकल्प है। ज्यादा जानने के लिए यह पोस्ट पढें –

Tripod – वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपका स्मार्टफोन या कैमरा चट्टान की तरह स्थिर होना चाहिए। इसके लिए आपको ट्राईपॉड काम में लेना चाहिए। इन दिनों बाजार में कई तरह के Tripod मिलते हैं। इनकी रेंज 300 सुपर से शुरू होती है। आपको ट्राईपॉड खरीदते समय एडजेस्टेबल हाइट, ट्रैक बैग, टिल्ट एंड स्किल मिशन जैसे फीचर्स पर अच्छी तरह से गौर करना चाहिए।

Light’s – आपको अपने वीडियो के लिए दिन में शूटिंग करनी चाहिए। अगर आप इनडोर शूटिंग कर रहे तो अच्छा Lighting Setup होना चाहिए। LED वीडियो लाइट्स के साथ शुरुआत कर सकते हैं जिन्हें आप एक टेबल या अपने कैमरे पर माउंट कर सकते हैं। इनकी कीमत 1200 रुपए से शुरू होती है। आप Amazon ओर Flipcart पर लाइट्स खोज सकते हैं।

Microphone – अच्छी क्वालिटी के वीडियो की तरह ही अच्छी क्वालिटी का साउंड होना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए डेडिकेटेड Microphone काम में ले सकते हैं। शुरू में lavalier या lapel माइक काम में ले सकते हैं। यह शर्ट पर clip हो जाता है। यह फोन या कैमरा के माइक की तुलना में बेहतर ऑडियो क्वालिटी देता है।

तो दोस्तों, ये थी हमारी नए यूटूबर्स के लिए Beginners Guide जिसके आधार पर आप यूट्यूब पर शुरुआत कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। यूट्यूब आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है पैसे कमाने के लिए। तो अगर आप यूट्यूब पर आने के बारे में सोच रहे हैं और अपने कंटेंट्स को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर जरूर आना चाहिए।

अगर आप नए youtuber हैं और आपको यूट्यूब के बारे में हर तरह की मदद चाहिए तो हमनें यूट्यूब से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां अपनी वेबसाइट पहले से डाली हुई है, तो आप ज्यादा मदद के लिए हमारे Youtube सेक्शन या Category पर जाएं या यहाँ Click करें – Youtube Guides In Hindi

उम्मीद करते हैं आपको youtube के बारे में हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और इससे आपको यूट्यूब पर शुरुआत करने के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा, जिसकी आपको जरूरत थी। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो इसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दें और इसको Share Buttons पर क्लिक करके आगे शेयर जरूर करें। यूट्यूब ओर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Guruji के साथ। धन्यवाद..!

Rohit Maan
Hollo Readers, I'm Rohit Maan And I'm founder CEO Of This Website. I'm A Professional Blogger, Digital Marketing Specialist, And Web Developer. I'm From Churu, Rajasthan